सोमवार, फ़रवरी 01, 2016

मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली बिहार में दर्ज शिकायतों कर कारवाई नहीं :-मो○कमरे आलम

हाल मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली का शिकायत पर कोई कारवाई नहीं होती ।
------------------------

माननीय मुख्यमंत्री जी मेरे निम्न आईडी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
(1)99999-0208150104
(2)99999-1701150101
(3)99999-2701150104
2701150104
(4)99999-2801150102
(5)99999-0702150112
(6)99999-0702150112
(7)99999-1802150102
(8)99999-1902150105
(9)99999-1608150114
(10)99999-1009150133
-------------------------

विषय :-पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक को मुख्यमंञी अक्षर आंचल योजना से वंचित रखने के सम्बंध में ।
महाशय,
मैं वैकल्पिक एवं नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, बिहार शिक्षा परियोजना सीतामढ़ी के अन्तर्गत तालिमी मरकज़ केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एकडणडी उर्दू कन्या परिहार जिला सीतामढी केन्द्र सख्या 21/परिहार में फरवरी 2010 से शिक्षा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत था 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना के अधीन कर मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से जोड़ दिया गया ।
सीतामढी जिला मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने फरवरी 2010 से कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवक को जुलाई 2013 मे दो दिवसीय प्रशिक्षण दे कर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना से जोड़ दिए मगर मेरे केन्द्र को (परिहार प्रखणड के सभी केन्द्रों को) बिना किसी कारणों के अवैध राशि नही देने की वजह से छोड़ दिया ।मै कई आवेदन सम्बंधित पदाधिकारियों को दे चुका हूँ मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मेरे केन्द्र को मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से नही जोड़े जाने की वजह से मेरे समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
अतः कार्रवाई करने की कृपा करें ।

नोट:- अमर जीत सिन्हा प्रधान सचिव के पञांक -13/सा2-18/2012 2670 बिहार सरकार, शिक्षा विभाग पटना ।दिनांक 03/12/12 के मुताबिक पूर्व के उत्थान केंद्र के टोला सेवक एंव तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना में वी○टी○ (शिक्षा स्वयंसेवक ) के रूप में रखना है परन्तु तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी असगर अली ने परिहार प्रखणड के तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना से नही जोड़ा ।

विश्वास भाजन
मो कमरे आलम
एकडणडी परिहार सीतामढी
पिन 843324
मो 9199320345

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें