Edited by MD QAMRE ALAM
REPORT MD DULARE
परिहार प्रखंड में अन्त्योदय योजना का कुल आवंटन 824.04क्लिंटन गेहूँ ,व 1286.06क्लिंटन चावल है प्रखणड में अन्त्योदय योजना में कुल लाभुक 5399 हैं हर लाभुक को 14किलो गेहूँ व 21किलो चावल देने का प्रावधान है इस हिसाब से 755.86क्लिंटन गेहूँ व 1133.79क्लिंटन चावल का उठाव होना चाहिए लेकिन डीलरों के बीच 830.85क्लिंटन गेहूँ व 1248.48क्लिंटन चावल का उठाव कराया गया है । 68.18क्लिंटन गेहूँ व 152.27क्लिंटन चावल कहा गया ?
अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी परिहार "गड़बड़ी की जांच की जाएगी और दोषी कर्मी या अधिकारी पर कार्यवाही हेतु वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा"।
आप हमें आवाज़ दें, हम आपकी आवाज़ बनेंगें,उठें जागें और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द करें। "" कुफ़्र की हकुमत चल सकती है लेकिन ज़ुल्म की नहीं "" ।। बिना चिंगारी के आग नहीं लग सकती ।।
▼
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें