परिहार प्रखण्ड के पाँच पंचायतो के पंचायत शिक्षको को माह अगस्त 16 का वेतन भुगतान नही मिलने से शिक्षक आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।मालूम हो कि अक्टूबर महीने में परिहार प्रखण्ड के पंचायत शिक्षको को दो महीने का अगस्त और सितंबर का वेतन भुगतान किया गया था मगर परिहार उत्तरी, लहुरिया,बाया ,धनहा, और परिहार दक्षिणी के पंचायत शिक्षकों को सिर्फ एक महीने का ही वेतन भुगतान किया गया।राशि के अभाव में जान के लाले पड़ गए हैं
सोचनीय पहलू ये है कि आवंटन प्राप्ति के बाद भी राशि कम कैसे पड़ जाती है ?
आप हमें आवाज़ दें, हम आपकी आवाज़ बनेंगें,उठें जागें और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द करें। "" कुफ़्र की हकुमत चल सकती है लेकिन ज़ुल्म की नहीं "" ।। बिना चिंगारी के आग नहीं लग सकती ।।
मंगलवार, नवंबर 15, 2016
परिहार प्रखण्ड के पाँच पंचायतो के पंचायत शिक्षको को माह अगस्त 16 का वेतन भुगतान नही
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
नवनियुक्त प्रशिक्षु डी०पी०ओ० ( MDM) सीतामढी आयुष कुमार पर कमीशन खोरी , विद्यालय निरिक्षण करने के उपरांत पैसा उगाही का आरोप MD...
-
सीतामढ़ी । ग्राम कुम्मा निवासी ज़फर नेहाल ने एक परिवाद पत्र शपथ पत्र के साथ दिनांक - 26 /07/2024 को ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को दिया गया था ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें