कोईरिया पिपरा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र परिहार सीतामढ़ी वर्षो से बदहाली का शिकार है एक नजर से देखने से ये उप स्वास्थ्य केंद्र है ऐसा लगता ही नही, जानवरों का खटाल लगता है ।उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र की बुनियाद आज से लगभग 35 साल पहले डाली गई थी स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन सुचारू रूप से होता था लेकिन अब कोई देखने और सुनने वाला नही है।इस उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एक एन एम पदस्थापित हैं जो कभी कभार नज़र आ जाती हैं।ग्रामीण राकेस कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि एन एम तभी नज़र आती हैं जब जब पल्स पोलियो अभियान या कोई विशेष अभियान हो।कमाल इस बात का है कि यहाँ के लोगों को ये भी पता नहीं है कि इस उप स्वास्थ्य केन्द में कौन चिकित्सक पदस्थापित या प्रतिनियुक्त हैं।मालूम हो कि उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास अपनी पाँच कट्ठा भूमि है अगर सरकार चाहे तो इस स्वास्थ्य केन्द्र को आदरभूत संरचना से सुसज्जित कर आम जनता को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान कर सकती है।
आप हमें आवाज़ दें, हम आपकी आवाज़ बनेंगें,उठें जागें और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द करें। "" कुफ़्र की हकुमत चल सकती है लेकिन ज़ुल्म की नहीं "" ।। बिना चिंगारी के आग नहीं लग सकती ।।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
नवनियुक्त प्रशिक्षु डी०पी०ओ० ( MDM) सीतामढी आयुष कुमार पर कमीशन खोरी , विद्यालय निरिक्षण करने के उपरांत पैसा उगाही का आरोप MD...
-
सीतामढ़ी । ग्राम कुम्मा निवासी ज़फर नेहाल ने एक परिवाद पत्र शपथ पत्र के साथ दिनांक - 26 /07/2024 को ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को दिया गया था ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें