आप हमें आवाज़ दें, हम आपकी आवाज़ बनेंगें,उठें जागें और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द करें। "" कुफ़्र की हकुमत चल सकती है लेकिन ज़ुल्म की नहीं "" ।। बिना चिंगारी के आग नहीं लग सकती ।।
सोमवार, जनवरी 30, 2023
पाँच प्रखंडों पर एक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी :- मो0 सऊद आलम
परिहार (सीतामढ़ी) । 25 परिहार पंचायत समिति के सदस्य श्री मोहम्मद सऊद आलम ने प्रधान सचिव खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार पटना को पत्र लिखकर कहा है कि परिहार प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 5 (पाँच) प्रखंडों के अतिरिक्त प्रभार में है जिस कारण उपभोक्ताओं के समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है। परिहार प्रखंड के परसा पंचायत के एक डीलर द्वारा 4 माह का अनाज कालाबाजारी कर दिया गया वही परिहार उत्तरी के एक डीलर के द्वारा माह दिसंबर 2022 में गेहूं के बदले चावल वितरण कर गेहूं का कालाबाजारी कर दिया गया है प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी परिहार को सूचना देने पर भी स्थल निरीक्षण नहीं किया गया और ना ही कोई कार्रवाई की गई । डीलरों को एसएफसी गोदाम से अनाज तौल कर नहीं दिया जाता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
नवनियुक्त प्रशिक्षु डी०पी०ओ० ( MDM) सीतामढी आयुष कुमार पर कमीशन खोरी , विद्यालय निरिक्षण करने के उपरांत पैसा उगाही का आरोप MD...
-
सीतामढ़ी । ग्राम कुम्मा निवासी ज़फर नेहाल ने एक परिवाद पत्र शपथ पत्र के साथ दिनांक - 26 /07/2024 को ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को दिया गया था ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें