ERC NCTE से मान्यता एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बद्धता प्राप्त राज्य के डी.एल.एड. कोर्स संचालित सभी गैर सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं डी.एल.एड. प्रशिक्षण
सत्र 2024-26 में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन से संबंधित सूचना
एतद् द्वारा समिति की विज्ञप्ति संख्या पीआर 236/2024, पी०आर० 339/2024 एवं पी०आर० 350/2024 को जाम में सभी संबंधित हितवरकों को यह सूचित किया जाता है कि राज्य के बी०एल०एड० प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 के पश्चात ऑनलाईन आवेदन के आधार पर प्रथमतः सरवारी संस्थानों में सीट आवंटन/नामांकन की कार्रवाई एवं तदुपरांत गैर सरकारी संस्थानों के लिए तीन चरणों में समिति द्वारा जारी चयन सूची के आधार पर नामांकन की कार्रवाई की गई है। समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 365/2024 के आलोक में गैर-सरकारी संस्थानों के द्वारा दिनांक 26.10.2024 तक तृतीय चरण में हुए सभी नामांकन कर Updation समिति के पोर्टल पर दिनांक 27.10.2024 तक किया गया है।
2. समिति द्वारा गैर-सरकारी संस्थानों में तीन चरणों में संस्थान आवंटन एवं संत्यानी द्वारा नामांकन की कार्रवाई के पश्चात गैर-सरकारी संस्थानों में अभी भी सीट रिक्त है। इसके अतिरिक्त प्रथम / द्वितीय चरण में चयनित कतिपय अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके द्वारा अपने आवंटित संस्थान में मात्र 3000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा की गई थी और जिन्होंने विज्ञप्ति यो माध्यम रो संसूचित समिति के निर्देशों के बावजूद अभी तक अपने नामांकित संस्थान में वहीं के प्रथम वर्ष के शुल्क की शेष राशि जमा नहीं किया है। स्पष्टतः ऐसे अभ्यर्थी अपने नामांकित संस्थान में अमयम के इच्छुक नहीं है, और जिन सीटों के विरूद्ध उनका नामांकन हुआ है, यह सीट रिक्त रह जाने की आशंका है। यह स्थिति वांछनीय नहीं है। अतएव जिन आवेदकों के द्वारा अपने नामांकित संस्थान में प्रथम वर्ष के निर्धारित शुल्क की शेष राशि अभी तक जमा नहीं किया गया है, वैसे आवेदकों को शुल्क की शेष राशि के भुगतान हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जता है कि वे दिनাক 02.11.2024 तक संरधान के प्रथम वर्ष के शुल्क की शेष राशि अनिवार्य रूप से जमा कर दें। दिनांक 02.11.2024 के पश्चात् संस्थान उन आवेदकों का आवंटन / नामांकन निरस्त किए जाने हेतु स्वतंत्र होगे, जो आवेदक शुल्क की शेष राशि जमा नहीं करेंगे। संस्थान द्वारा यह कार्य Updation हेतु निर्धारित तिथि अर्थात दिनांक 04.11.2024 तक ही किया जा सकता है। इसके लिए समिति द्वारा सभी प्रशिक्षण संस्थान को उनके लॉगिन पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।
3. पुन स्पष्ट किया जाता है कि प्रथम, द्वितीय एवं एवं तृतीय सरण के चयनित वैसे आवेदक जी 3000/ रु० की सुरक्षा राशि जमा कन्न अपने आवंटित संख्यान में नामांकन ले चुके हैं, वे दिनांक 02.11.2024 तक संस्थान के प्रथम वर्ष के निर्धारित शुल्क की शेष राशि जमा करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा यह माना जाएगा कि वे संस्थान में पान हेतु इमबुक नहीं है और उनका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा तथा उक्त सीट को रिका मान स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में अन्य मात्र आवेदक को आवंटित करते हुए Security राशि को जब्त कर लिया जाएगा।
4. अभ्यर्थी हित में अद्यतन गैर-सरकारी संस्थानों में नामांकन उपरान्त रिक्त रह गये सीटों पर स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की कार्रवाई की जानी है, जिसकी पात्रता प्रक्रिया एवं कार्यक्रम अग्रेतर कंडिकाओं में उल्लिखित है।
5. गैर-सरकारी संस्थानों में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु संस्थानवार निका सीटों का विवरण समिति के पोर्टल https://www.deledbihar.com पर अपलोस है। 6. गैर-सरकारी संस्थानों में स्पॉट नामांकन हेतु डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2024 में उत्तीर्ण एवं विज्ञप्ति
संख्या पी०आर० 236/2024 में वर्णित योग्यता / पात्रता भारण करने वाले निम्न श्रेणी के अभ्यर्थी पात्र होगें (क) ऐसे अनार्थी, विनो RCAF (Common Application Form) एवं शुल्क ऑनलाइन जमा किया गया चयन सरकारी अथवा गैर-सरकारी संस्थानों के लिए समिति स्तर से जारी किसी भी सूची में नहीं हुआ है, अथवा था किन्तु उनका
(ख) वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सरकारी गैरसरकारी संस्थानों की प्रथम चयन सूची/द्वितीय चयन सूची/तुतीय चयन सूची में आवंटित संस्थान में नामांकन नहीं लिया अथवा जिनान 3000/- रूपये की सुरक्षा राशि जमा कर नामांकन नामांकन लिया था. किन्तु संस्थान के प्रथम वर्ष की शेष राशि जमा नहीं किए जाने के कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
(ग) रामिति द्वारा सरकारी संस्थानों के लिए जारी की गई तीन चयन नीवर सरकारी संस्थानों के लिए जारी की गई तीन चवन सूची के आलोक में अथवा सरकारी संस्थानों की स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत किसी भी संस्थान में नामांकित कोई भी अभ्यर्थी गैर-सरकारी संस्थानों की स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया में भाग लेने हेतु पात्र नहीं है।
7. निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पत्रांक 127, दिनांक 12.01.2023 के आलोक में तृतीय चरण की समाप्ति के बाद विज्ञान विषय अथवा कला व वाणिज्य विषय में स्थान शेष रह जाने पर जिस विषय में अभ्यर्थी शेष है, उस विषय के अभ्यर्थी का नामांकन रिका स्थान के विरुद्ध लिया जा सकता है। तदनुसार जी०एल०एड० कोर्स संचालित सभी संस्थानों में स्वीकृत सीट के 50 प्रतिशत स्थान विज्ञान एवं 50 प्रतिशत स्थान-कला व वाणिज्य के अभ्यर्थियों के लिए बारक्षित रहने के प्रावधान को स्पॉट नामांकन (Spot Admission) भेत शिक्षित किया जाता है।
उपर्युका श्रेणी के पात्र अभ्यर्थियों के स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया निम्नवत् है इच्छुक अभार्थी सर्वप्रथम समिति के पोर्टल पर जाकर संस्थाना रिक्त सीटों की समया से अवगत हो लेंगे।
. वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व (Common Application form) एवं शुल्क ऑनलाईन जमा किया है वे समिति पोर्टल पर जाकर अपना बारकोड / Reference Number बालकर पीट नामांकन हेतु CAF अपना नाडकर लें।
. रात्पश्चात् अभ्यर्थी जिस संस्थान में नामांकन की इच्छुक हैं. यहाँ संगत अभिलेखों की स्वअभिप्रमाणित प्रायाप्रति के साथ संस्थान में अपना नामांकन आवेदन समर्पित करेंगे। नामांकन आमेचन के साथ अभ्यर्थी अपने सभी अकादमिक प्रमाण-पत्रों आक्षण कोटि/कला कोटि से संबंधित प्रमाण पत्र (पदि लागू हो तो) की स्वजभिप्रमाणित छायाप्रति के अलावे अपना स्कोर कार्य एवं CAF अवश्य संलग्न करेंगे।
संस्थान प्रधान के द्वारा उनके यहाँ प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों की पंजी संधारित की जाएगी, जिसमें आवेदन की प्रापित संख्या भी अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी। प्राप्ति संख्या कनिक आगामी तिथियों में क्रमिक रूप से बढ़ती जाएँगी, अर्थात् आवेदन प्राप्ति हेतु निर्धारित द्वितीय एवं आगामी तिथियों को प्राप्तिसंख्या 01 से शुरू न कर उस संख्या से शुरू की जाएगी, जी पूर्व की तिथि की अंतिम प्राप्ति संख्या के तुरंत बाय है। अभ्यर्थी से आवेदन पत्र प्राप्त होने पर पर संस्था संस्थान द्वारा ताण ही जसे आवेदन पत्र की प्रायाप्रति पर आवेदन की प्राप्ति
(Receiving) दी जाएगी। आवेदन की छायाप्रति पर Receiving के साथ-साथ आवेदन प्राप्ति संख्या भी अनिवार्य रूप से अकित करना सुनिश्चित किया जाएगा। संस्थान अभ्यर्थियों के CAF No. को अपने लॉग इन में प्रविष्ट कन यह संतुष्ट हो लेंगे कि एका आवेदक का नामांकन किसी भी संस्थान में नहीं हुआ है।
vii. आवेदन की प्रक्रिया समाप्ति के उपरांत संस्थान द्वारा स्कोर कार्ड में अंकित अभ्यर्थी के रैंक के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर संस्थान के सूचना पटल एवं अन्य स्थलों पर सुस्पष्ट रूप से प्रदर्शित (प्रकाशित) करते हुए आपति आमंत्रण किया जाएगा।
viii. तत्पश्चात् अभ्यर्थियों से प्राप्त आपति आपतियों का निराकरण करते हुए संस्थान द्वारा अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी जिसे सस्थान के सूचना पटल एवं अन्य स्थली पर सुस्पष्ट रूप से प्रदर्शित (प्रकाशित) किया जाएगा। संस्थान द्वारा उका मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के नामांकन की कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करते हुए उसे समिति
के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाएगा। 9. स्पॉट नामांकन की विभिन्न गतिविधियों की समय तालिका निम्नवत् है
कार्य
गैर-सरकारी संस्थानों के लिए समिति द्वारा जारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सूबी के चयनित पैसे आवेदक जो ३०००/१० की सुखा राशि जमा कर अपने आवंटित संभा चुके है. के द्वारा संस्थान के प्रथम वर्ष के निर्धारित शुल्क की शेष राशि जमा करने की तिथि
29.10.2024 से 00.11.2024 तक
2. सभी गैर-सरकारी प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रथम वर्ष के प्रशिक्षण शुल्क की पूरी राशि कंडिका में निर्धारित अवधि में जमा नहीं किया है. के नामांकन को निरस्त कर समिति के पोर्टल पर अद्यतन करने की तिथि
04.11.2024 तक
3. गैर-सरकारी संस्थान बार रिक्त सीटों का विवरण समिति के पोर्टल पर उपलब्ध रहना
0511.2024
4. अभ्यर्थी द्वारा संस्थान में आवेदन जमा करने की अवधि
12.11.2024 तक
मेधा क्रम में संस्थान द्वारा औपबंधिक सूची प्रकाशित करने की तिथि
13.11.2024
8. औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति प्राप्त करने की तिथि
16.11.2024
7. प्राप्त आपतियों के निराकरण की तिथि
18.11.2004
प्राप्त आपतियों के निराकरण के पश्चात अंतिम मेधा सूची प्रकाशित करने की तिथि
अंतिम मेधा सूची के आधार पर नामांकन की तिथि
21.11.2024 से 22.11.2024 तक
10. नामांकन की निर्धारित तिथि तक प्रसारित अंतिम मेधा सूची को अभ्यर्थी द्वाना नामांकन नहीं लेने
की स्थिति में रिका सीटों पर संस्थान में प्राप्त आवेदनों में से प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के अभ्यार्थी का नेथा क्रमानुसार नामांकन लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि
23.11.2004
11. नामांकन के पश्चात् समिति के पोर्टल पर अद्यतन (Updation) करने की तिथि
0 टिप्पणियाँ