परिहार प्रखण्ड ज़िला सीतामढ़ी अंतर्गत प्रखण्ड मुख्यालय में स्थापित PWS में बरती गई अनियमितता की जाँच कर कार्रवाई की जाए
ज़िला सीतामढ़ी अंतर्गत प्रखण्ड परिहार में पेयजल आपूर्ति योजनान्तर्गत करोड़ों की लागत से जल मीनार का निर्माण कर पाईप लाईन बिछाया गया था मगर जल मीनार निर्माण एवं पाईप लाईन बिछाने में बड़े पैमाने में बरती गई अनियमितता के कारण आम जनों को एक ग्लास शुद्ध पेय जल भी पीने को नहीं मिल पा रहा है। जैसे - तैसे पाईप लाईन बिछा सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया । अनुरक्षण की जो राशि प्राप्त होती है वह भी बिना किसी काम के ही निकाल ग़बन कर लिया जाता है। लोक शिकायत निवारण प्राधिकार सीतामढ़ी में दायर परिवाद के आलोक में "" लोक प्राधिकार कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सीतामढ़ी के द्वारा ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी को प्रतिवेदित किया कि परिवादी मो० कमरे आलम, प्रखंड परिहार, पंचायत परिहार उत्तरी के द्वारा नल-जल का लाभ नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की गई है। संबंधित योजना कार्यरत है एवं उससे ससमय जलापूर्ति दी जा रही है।"" जबकि उक्त योजना का लाभ योजना के शुरूआती दौड़ से ही नहीं मिल पा रहा है और न ही स्वच्छ जल उपलब्ध करवाया जा रहा है और न तो कटे हुए पाईप लाईन की मरम्मती ही करवाई जा रही है।
जिससे जल का बहाव सड़कों, गलिओं में हो रहा है । अभियंता महोदय अनियमितता पर पर्दा डाल कॉन्ट्रैक्टर पर कार्रवाई करना नहीं चाहते।
0 टिप्पणियाँ