सोमवार, फ़रवरी 29, 2016

बजट में शिक्षा को प्राथमिकता

Dr. Ashok Choudhary

महागठबंधन सरकार के पहले बज़ट में शिक्षा को प्राथमिकता सरकार के सार्थक सोंच का उदाहरण ..

बिहार विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2016- 17 का बजट महागठबंधन सरकार के वित्तमंत्री ने पेश किया। जैसा कि हमने प्रदेश की जनता से वादा किया था, और जिस उद्देश्य की पूर्ति, राज्य के सर्वांगीण विकास का हमने प्रण लिया था बज़ट बिलकुल उसके अनुरूप है।

कुल बजटीय प्रावधान 1 लाख 44 हज़ार 696 करोड़ रूपये का है, जिसमें सबसे अधिक राशि शिक्षा विभाग को 21,897 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीँ सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग को 272 करोड़ 56 लाख की राशि का 2016 - 17 के बज़ट में प्रावधान किया गया।

महागठबंधन सरकार जन आकांक्षाओं को पूरा करने में पहले दिन से हीं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से जुटी है। चुनाव पूर्व जिन सात निश्चयों को हमने पूरा करने का वादा किया था। उस पर अक्षरसः अमल हो रहा है।

शिक्षा को उच्चस्तरीय गुणवत्ता प्रदान करना मेरी प्रतिबद्धता है। मैंने पद ग्रहण करते समय हीं अपना विचार स्पष्ट कर दिया था। शिक्षा मात्र एक विभाग नहीं वरन् भविष्य निर्माण का मार्ग है, इसी उद्देश्य से काम कर रहा हूँ। मेरी भावनाओं और प्रण को पूरा पूरा सम्मान देने के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी एवं वित्तमंत्री जी का अभिनंदन करता हूँ।

शिक्षकों का नियमित वेतन, सुचारू पठन- पाठन, उच्चस्तरीय शिक्षा का माहौल, बच्चों के प्रतिभा को उनके रूचि के अनुरूप निखारना, छात्रवृति, पोशाक, सायकिल मध्याह्न भोजन जैसी सरकारी योजनाओं को अक्षरसः लागू किया जायेगा। सरकार और शिक्षा विभाग बिहार को पुनः शिक्षा हब के रूप में स्थापित करेगी ये हमारा वादा है। एक बार फिर से देश विदेश में बिहार ज्ञान नागरी के रूप में पहचान कायम करेगा इसके प्रति हम पूरी तरह आशान्वित हैं।

पूरी तरह जनहित, विकास और हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए संतुलित बज़ट पेश करने के लिये। माननीय मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, मंत्रिमंडल के सभी मंत्रीगण और प्रदेश की जागरूक जनता को बधाई देता हूँ। यह बज़ट बिहार को समृद्ध और विकसित बनाने की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।

डॉ अशोक चौधरी
मंत्री (HRD & IT)
बिहार सरकार

शनिवार, फ़रवरी 27, 2016

प्रखणड मुख्यालय के पश्चिमी छोड़ पर बसा मुसहरी टोल बुनियादी सुविधाओं से वंचित

Edited by MD QAMRE ALAM
REPORT MD SAUD ALAM PRESIDENT VMSS PARIHAR
परिहार  (सीतामढ़ी ):प्रखणड मुख्यालयके पश्चिमी छोड़ पर 18वीं सदी से बसा मुसहरी टोल बुनियादी सुविधाओं से 21वीं सदी में भी वंचित है।एकडंडी अचंल परिहार में वर्ष 2004-05 में मुसहरी टोल में एक बैठका का निमार्ण जिला पार्षद मद से कराया गया था जिसका शिलान्यास पूर्व सासंद सीताराम यादव द्वारा किया गया था बैठका का निमार्ण छत स्तर तक कराया गया लेकिन छत का ढ़लाई आज तक नही हो सका साथ ही न ही खिड़की लगा और ना ही पलास्टर ही हुआ जिस कारण बैठका अब नष्ट होने के कगार पर आ गया है  ।
            मुसहरी टोल में एक भी शौचालय का निमार्ण नही कराया गया है । अनुसूचित जाति मोहल्ला एकडंडी में शिक्षा की कोई व्यवस्था नही है इस मोहल्ला में लगभग 1 सौ 50 मकान और 1000 हजार कि आबादी है यह मोहल्ला अब तक बिजली से वंचित हैं यह मोहल्ला लगभग सन् 1800 सौ के पूर्व से ही बसा हुआ है ।
      अभी तक एक ही व्यक्ति मैट्रिक तक की पढ़ाई पुरी कर सका इस मोहल्ला को अब तक अपना सड़क भी नसीब नही हुआ है मैं जिला एवं प्रखंड प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि इस अनुसूचित मुहल्लाह को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाय।                      

शुक्रवार, फ़रवरी 26, 2016

आवंटन से अधिक विक्रेताओं को उपावंटित कर अन्त्योदय खाद्यान्न का गबन

Edited by MD QAMRE ALAM
REPORT MD DULARE
परिहार प्रखंड में अन्त्योदय योजना का कुल आवंटन 824.04क्लिंटन गेहूँ ,व 1286.06क्लिंटन चावल है प्रखणड में अन्त्योदय योजना में कुल लाभुक 5399 हैं हर लाभुक को 14किलो गेहूँ व 21किलो चावल देने का प्रावधान है इस हिसाब से 755.86क्लिंटन गेहूँ व 1133.79क्लिंटन चावल का उठाव होना चाहिए लेकिन डीलरों के बीच 830.85क्लिंटन गेहूँ व 1248.48क्लिंटन चावल का उठाव कराया गया है । 68.18क्लिंटन गेहूँ व 152.27क्लिंटन चावल कहा गया  ?
            अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी परिहार "गड़बड़ी की जांच की जाएगी और दोषी कर्मी या अधिकारी  पर कार्यवाही हेतु वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा"।

पंचायत चुनाव 2016

Edited by MD QAMRE ALAM
सीतामढ़ी के सभी प्रखणड में मतदान की तिथि
24 अप्रैल - सुरसंड,चरौत
28 अप्रैल - बेलसंड,परसौनी
2 मई - रुन्नी सैदपुर
6 मई - रिगा,सुप्पी,बैरगिनिया
10 मई - सोनबरसा,मेजरगंज
14 मई - परिहार
18 मई - नानपुर,बोखरा
22 मई - पुपरी,बाजपट्टी
26 मई - बथनाहा
30 मई - डुमरा

खाद्य उपभोक्ता संरक्षण बिहार के महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर


HQ Contact Info

Food consumer and protection patna

Officers at Head-Quarter, Patna
SL Designation Name Place of posting Mobile No. Phone Fax
1 2 3 4 5
1. Secretary Shri Pankaj Kumar Head-Quarter 9473191484 2217799 2239760
2. Director Shri Mohan Prasad Head-Quarter 9430238477
3. Deputy Secretary Shri Ram Chandra Mallik Head-Quarter 9835003360 2239760
4. Deputy Secretary Shri Bidhu Bhushan Choudhary Head-Quarter 9955544047
5. Under Secretary Shri Praphull Kumar Arya Head-Quarter 9334152657
6. Officer on Special Duty Khurshid Alam Khan Head-Quarter 9470243951
7. Officer on Special Duty Smt Sangeeta Singh Head-Quarter 9430432350
8. Officer on Special Duty Smt Anjula Prasad Head-Quarter 9431078789
9. Officer on Special Duty Smt Pratibha Singh Head-Quarter 9955820733
10. Section Officer (Sec-1) Shri Birendra Kumar Prasad Head-Quarter 9473382743
11. Section Officer (Sec-2) Shri Surendra Sinha Head-Quarter 9334413753
12. Section Officer (Sec-3) Shri Nawal Kishore Singh Head-Quarter 9939432811
13. Section Officer (Sec-4) Shri Shailendra Narayan Mallick Head-Quarter 9931000941
14. Section Officer (Sec-5) Shri Nawal Kishore Singh Head-Quarter 9939432811
15. Section Officer (Sec-6) Shri Shailendra Narayan Mallick Head-Quarter 9931000941
16. Section Officer (Sec-7) Shri Harendra Kumar Shrivastava   Head-Quarter 9334103558
17. Section Officer (Sec-8) Shri Surendra Sinha Head-Quarter 9334413753
18. Section Officer (Sec-9) Shri Shailendra Narayan Mallick Head-Quarter 9931000941
19. Section Officer (Sec10)   Shri Satyendar Kumar Singh Head-Quarter 9431049466
20. Assistant Shri Arvind Kumar Head-Quarter 8544070218
21. Assistant Shri Shailendar Kumar Head-Quarter 9431078469
22. Assistant Shri Dinesh Kumar Singh Head-Quarter 9431664907
23. Assistant Shri Anand Kishore Jha Head-Quarter 9431083784
24. Assistant Shri Satyajit Pathak Head-Quarter 8987035948
25. Assistant Shri Ram Vilas Thakur Head-Quarter 9471489009
26. Assistant Shri Krishna Gopal Head-Quarter 9576802384
27. Assistant Shri Ajit Mishra Head-Quarter 9430907665
28. Assistant Shri Bhawesh Sardar Head-Quarter 8877257266
29. Assistant Shri Basant Rajak Head-Quarter 7631834358
30. Assistant Shri Shiv Kumar Prasad Head-Quarter 9334641965
31. Assistant Shri Amrendar Chaudhary Head-Quarter 9431491941
32. Assistant Shri Ram Uchit Prasad Head-Quarter 9939665951
33. Assistant Shri Sambhu Chaudhary Head-Quarter
34. Assistant Shri Arun Kumar Sinha Head-Quarter
35. Assistant Shri Ajay Kumar Mishra Head-Quarter 9470834688
36. Assistant Smt Munni Kumari Head-Quarter 2345426
37. Assistant Shri Shashi Shekhar Kumar Head-Quarter 9931592393
38. Assistant Shri Birendar Prasad Head-Quarter 9431259638
39. Marketing Officer Shri Achal Kapoor Head-Quarter 9430955885
40. Marketing Officer Shri Binod Kumar Pandey Head-Quarter 9430955951
41. Marketing Officer Shri Mithelesh Kumar Head-Quarter 9471243621
42. Marketing Officer Shri Shyam Kishore Head-Quarter 9430559518
43. Marketing Officer Shri Raj Kumar Head-Quarter 9934033713
44. Marketing Officer Shri Ashok Kumar Head-Quarter 9431033585

भारत के प्रथम

• भारत के प्रथम राष्ट्रपति => राजेन्द्र प्रसाद
• भारत के प्रथम प्रधानमंत्री => जवाहरलाल नेहरू
• भारत के प्रथम गवर्नर जनरल => माउन्टबैटन
• भारत के प्रथम फिल्ड मार्शल => के एम करिअप्पा
• भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री => श्रीमती इंदिरा गांधी
• भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश => हीरालाल जे० कानिया
• भारत की प्रथम महिला राज्यपाल => सरोजिनि नायडू
• भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री => राकेश शर्मा
• प्रथम विश्व सुन्दरी (मिस वर्ड) => कु. रीता फारिया
• प्रथम मिस यूनिवर्स => सुस्मिता सेन
• एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम महिला => कमलजीत सिंधु
• भारत के पहले सिक्ख प्रधनमंत्री => डॉ. मनमोहन सिंह
• भारत द्वारा बनाया गया पहला कृत्रिम उपग्रह => आर्यभट्ट
• भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री => सुचेता कृपलानी   ( उत्तर प्रदेश )
• दिल्ली के तख़्त पर बैठने वाली पहली महिला सुलतान => राजिया बेगम
• हिमालय पर चढ़ने वाली प्रथम महिला => बछेंद्री पाल
• प्रथम भारतीय महिला जिसने नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया => मदर टेरेसा
• भारतीय क्रांतिकारियों में सर्वप्रथम फांसी दी गयी => खुदीराम बोस
• भारत में आने वाला पहला चीनी यात्री कौन था => फाह्यान
• भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला => इंदिरा गाँधी
• भारत का पहला समाचार पत्र कौन सा था => बंगाल गजट
• भारत आने वाला पहला पुर्तगाली कौन था => वास्कोडिगामा
• अनतर्राष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे => डॉ. नागेन्द्र सिंह
• इंगलिश चैनल पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला => आरती शाह
• भारत के प्रथम वायसराय कौन थे => लॉर्ड कैनिंग
• भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी => विजयलक्ष्मी पंडित
• स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल => लार्ड लुई माउन्टबेटन
• स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल => चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

गुरुवार, फ़रवरी 25, 2016

अपने अंदर झांकना, सबसे मुश्किल काम

गाँव में एक किसान रहता था जो दूध से दही और मक्खन बनाकर बेचने का काम करता था..

एक दिन बीवी ने उसे मक्खन तैयार  करके दिया वो उसे बेचने के लिए अपने गाँव से शहर की तरफ रवाना हुवा..

वो मक्खन गोल पेढ़ो की शकल मे बने हुये थे और हर पेढ़े का वज़न एक kg था..

शहर मे किसान ने उस मक्खन को हमेशा की तरह एक दुकानदार में बेच दिया,और दुकानदार से चायपत्ती,चीनी,तेल और साबुन वगैरह खरीदकर वापस अपने गाँव को रवाना हो गया..

किसान के जाने के बाद -

.. .दुकानदार ने मक्खन को फ्रिज़र मे रखना शुरू किया.....उसे खयाल आया के क्यूँ ना एक पेढ़े का वज़न किया जाए, वज़न करने पर पेढ़ा सिर्फ 900 gm. का निकला, हैरत और निराशा से उसने सारे पेढ़े तोल डाले मगर किसान के लाए हुए सभी पेढ़े 900-900 gm.के ही निकले।

अगले हफ्ते फिर किसान हमेशा की तरह मक्खन लेकर जैसे ही दुकानदार की दहलीज़ पर चढ़ा..

दुकानदार ने किसान से चिल्लाते हुए कहा: दफा हो जा, किसी बेईमान और धोखेबाज़ शखस से कारोबार करना.. पर मुझसे नही।

900 gm.मक्खन को पूरा एक kg. कहकर बेचने वाले शख्स की वो शक्ल भी देखना गवारा नही करता..

किसान ने बड़ी ही आजिज़ी (विनम्रता) से दुकानदार से कहा "मेरे भाई मुझसे नाराज ना हो हम तो गरीब और बेचारे लोग है,

हमारी माल तोलने के लिए बाट (वज़न) खरीदने की हैसियत कहाँ" आपसे जो एक किलो चीनी लेकर जाता हूँ उसी को तराज़ू के एक पलड़े मे रखकर दूसरे पलड़े मे उतने ही वज़न का मक्खन तोलकर ले आता हूँ।

अपने अंदर झांकना,
सबसे मुश्किल काम है....

बुधवार, फ़रवरी 24, 2016

सीवान की बेटी बनी झारखंड सरकार में अधिकारी

Edited by MD QAMRE ALAM

🌈महिला सशक्तिकरण को मिला एक और मुकाम-

   ☀सीवान  की बेटी बनी झारखंड सरकार में अधिकारी
     ⚡रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव की बेटी है अफसाना
================

केन्द्रीय सरकार से लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत तक आजकल  एक चर्चा बहुत ही जोड़ो है  बेटी बचाओ बेटी बढाओं । इस अभियान का असर भी दिखाई देने लगा है ।
        लेकिन सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में एक गांव ऐसा भी है जो सरकार के द्वारा इस बेटी बचाओ- बेटी पढाओं अभियान  के शुरू करने के पहले से ही इस अभियान को केवल अपने यहां शुरू ही नहीं किया बल्कि इस अभियान का असर भी अब साफ दिखाई देने लगा है ।
         हम चर्चा कर रहे है सीवान जिले के पंजवार गांव की जहाँ आज कदम-कदम पर महिला सशक्तीकरण का असर झलक ही नहीं रहा है बल्कि पंजवार गांव आज पुरे क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण अभियान का नेतृत्व कर रहा है ।
         पंजवार गांव की बेटियां आज जहां पुरूष समाज के साथ कन्धें से कन्धा मिलकर चल रही है वहीं विभिन्न उच्च सरकारी पदों पर चयनित होकर महिला सशक्तीकर का एक अच्छा उदाहरण भी प्रस्तुत कर रही है ।
        हाल ही में पंजवार पुखरी मुहल्ला निवासी व पेशा से राजमिस्त्री रहें  स्वर्गीय ताज मोहम्मद की बेटी  अफसाना खानम ने झारखंड लोक सेवा आयोग(JPSC) की परीक्षा को पास कर के पंजवार के इस महिला सशक्तीकरण अभियान को एक नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया है ।
        अफसाना बचपन से ही पढनें में मेधावी छात्रा रही है, और पिता की गरीबी कभी उसके पढाई में बाधक नहीं बनीं यही नहीं पिछले दिनों जब उसकी शादी वैशाली जिले में हुई तो ससुराल पक्ष विशेषकर उसके पति जो पेशे चिकित्सक है ,डॉ. सरवर इकबाल ने भी अफसाना की लगन को देख कर उसके मनोबल को बढाने का कार्य किया जिसका परिणाम है कि आज सुदूर गांव की बेटी झारखंड सरकार के वित्त विभाग में एक प्रथम श्रेणी की अधिकारी के रूप में योगदान देने जा रही है ।
        झारखंड लोक सेवा आयोग  (JPSC)की परीक्षा पास करने के बाद संवाददाता से बात करते हुए अफसाना ने बताया की बचपन में आर्थिक अभाव व सामाजिक परिवेश के कारण जब मन पढाई से विमुख हो रहा था तो गांव के समाज सेवी घनश्याम शुक्ल व संजय सिंह ने हौसला बढाया और मुझे आगे पढने के लिए प्रेरित  किया अगर शुरुआती दौर में इन लौगो का सहयोग व मार्गदर्शन नहीं मिला होता तो शायद मै आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाती ।अफसाना ने बताया की शादी के बाद जब ससुराल पक्ष को पता लगा कि मै आगे पढना चाहती हूँ साथ ही PSC की तैयारी भी करना चाहती हूं तो ससुराल पक्ष विशेषकर मेरे पति ने मेरे मनोबल को  ही नहीं बढाया बल्कि कदम-कदम पर मेरा साथ भी  दिया और आज मुझे खुशी हैं कि मै JPSC की परीक्षा पास कर के शुक्ल सर, संजय जी व अपने पति डॉ. सरवर इकबाल के विश्वास पर खङा उतरी हूँ ।
         एक प्रश्न के जबाब में अफसाना कहां कि अाज  महौल अनुकुल है और सभी लड़कियों को केवल उच्च शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज जीवन के हर क्षेत्रों में आगे बढ कर आना होगा और इसके लिए बचपन में ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर के तैयारी करनी होगी ।
      अफसाना का मानना है कि जब हम लक्ष्य तय कर के आगे बढे गे तभी कोई घनश्याम शुक्ल,संजय सिंह व डॉ. इकबाल जैसे लोग हमारी सहयोग करने के लिए आगे आएगे ।
================
☀अफसाना खानम की शैक्षणिक सफर पर एक नजर-
⚡1994 में कस्तूरबा गांधी प्रोजेक्ट विद्यालय पंजवार से दशवी उतिर्ण

⚡1996 में सीवान से 10+2 उतिर्ण

⚡2001 में जयप्रकाश विश्वविद्दालय से स्नातक

⚡2006 में नेट की परीक्षा उतिर्ण

⚡2014 में PHD

⚡2116 में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की पांचवी बैच में राज्य वित्तीय सेवा के लिए चयनित ।

रविवार, फ़रवरी 21, 2016

गड्ढे से शव बरामद

रिपोर्ट 
मोहम्मद दुलारे
-----------------
परिहार( सीतामढ़ी ) :   थाना क्षेत्र के रामभेलाही गाँव मे शनिवार को खेलने गये चार वर्षीय बालक विशाल कुमार की रविवार को गड्ढे से शव को निकाला गया है। खोज -बीन के क्रम मे शंका के आधार पर मलाह से  गड्ढे में जाल फेकवाया गया जहाँ से शव बरामद हुआ है ।परिजन को शंका  है कि विशाल की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंका गया है। पुलिस सच्चाई क्या है तहकीकात कर रहीं है।
------------------------------------------------------------

रविवार, फ़रवरी 14, 2016

करेन्ट लगने से राज मिस्तरी घायल, स्थिति चिंता जनक

करेन्ट लगने से राज मिस्त्री घायल, स्थिति चिंता जनक
---------------------------------------
मो○कमरे आलम
परिहार  (सीतामढ़ी ):प्रखणड अंतर्गत चाॅद टोला डेम्हुआ निवासी मोहम्मद हबीबुर रहमान पिता अब्दुल गफूर शनिवार को एकडंडी में मोहम्मद वसीम अंसारी के नवनिर्मित मकान के   छट ढलाई के दौरान बिजली के 11000 करेन्ट के लपेटे में आकर बुरी तरह घायल हो गया इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार ले गये जहाँ से चिकित्सक ने सही उपचार के लिए सदर हाॅस्पिटल सीतामढ़ी रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी सदर स्वास्थ्य केंद्र ने हालत चिंता जनक देख पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया है।मालूम हो कि राज मिस्त्री अत्यंत गरीब है परिवार में कमाने वाला उसके सिवाय कोई नहीं है ।घायल 6पुत्री का पिता है 3पुत्री की शादी हो चुकी है।करेन्ट के लपेटे में आने की मुख्य वजह बिजली का तार छट से एक हाथ की ही उचाई पर है अगर विधुत विभाग इस ओर ध्यान दे तो ऐसी होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है ।बिजली विभाग को घायल की आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकि उचित इलाज हो सके।
            एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी के महा सचिव मोहम्मद कमरे आलम ने घायल की आर्थिक मदद की मांग विद्युत विभाग से की है।

मंगलवार, फ़रवरी 09, 2016

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना )के आदेश का अनुपालन नही

परिहार (सीतामढ़ी )-:प्रखणड विकास पदाधिकारी परिहार के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सीतामढ़ी के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है ।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी ने ज्ञापांक 227 दिनांक 22/01/2016 के माध्यम से जिला के सभी प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का आदेश सभी नियोजन इकाई को दिया था मगर इस का अनुपालन नहीं हो रहा है।

शनिवार, फ़रवरी 06, 2016

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान
===============
================
परिहार (सीतामढ़ी )प्रखणड के एकडंडी सड़क पर न कम चाय दुकान के निकट निरंतर बह रहे नाले के पानी के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण जहा पैदल चलने वाले राहगीरों और साइकिल सवारो को परेशानी हो रही है वही मोटरसाइकिल सवार भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । लोग भयभीत हैं कि जलजमाव के कारण कोई महामारी न फ़ैल जाये।
मजे की बात यह है कि इसी राह से प्रतिदिन मुखिया, उप प्रमुख गुजरते हैं पर इस ओर ध्यान देना  मुनासिब नही समझते हैं ।

================

टीचर्स अब करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, विभाग ने शुरू किया है अभियान

टीचर्स अब करेंगे पियक्कड़ों की पहचान, विभाग ने शुरू किया है अभियान

शिक्षा विभाग ने मद्यपान निषेध अभियान की शुरुआत की है।
पटना. गांवों में अब शिक्षक शराबियों की पहचान करेंगे। उन्हें शराब से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। अगर कोई नशेड़ी शराब के बिना नहीं रह सकता, सुबह उठकर उसे शराब की तलब होती है या अगर उसने अपने परिवार या नौकरी शराब के कारण खोई है, तो उसे बीमार माना जाएगा। ऐसे लोगों को डिएडिक्शन सेंटर पहुंचाया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने शुरू किया है अभियान
अधिवेशन भवन में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित डीईओ, डीपीओ साक्षरता और जीविका के जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सभी विभागों को मिलकर शराबखोरी के नकारात्मक पहलू को समाज के समक्ष पेश करना होगा। शिक्षा विभाग ने मद्यपान निषेध अभियान की शुरुआत की है। इससे घर-घर तक पहुंचा जा सकता है।
हर गांव तक संदेश पहुंचाने का लक्ष्य
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवार ने कहा कि हर गांव तक बच्चों व शिक्षक के माध्यम से शराबबंदी के संदेश को पहुंचाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री के शराबबंदी के निर्णय को पूरी तरह से लागू कराने के लिए हर प्रकार का प्रयास विभाग की ओर से किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के सचिव आरके महाजन ने कहा कि हर जिले में डीएडिक्शन सेंटर खोले जाएंगे। वहां चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। अभी वे शराब पीने वालों को उचित सलाह देंगे।
इसके अलावा हर सदर अस्पताल स्तर पर 50 बेड वाले शराबबंदी अस्पताल की व्यवस्था होगी। अगर शराब छोड़ने के कारण किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो इलाज की सुविधा होगी। इसके अलावा एनजीओ के चयन की भी प्रक्रिया चल रही है। उनके माध्यम से भी लोगों को शराब छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीपीओ ने गाया गाना- शराब पीयल छोड़ द...
बैठक में कई डीईओ व डीपीओ ने शराबबंदी के लिए अपने विचार दिए। एक डीपीओ ने गाना सुनाया- शराब पीयल छोड़ द, दूध पिय ताजा। गीत सुनकर मुख्य सचिव ने कहा कि इसे गांवों में बजवाइए। कई डीईओ व डीपीओ ने अल्कोहलिक लोगों को कार्य से जोड़ने व उन्हें मुख्य धारा में लाने से संबंधित सुझाव दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी उनके बीच कराए जए.

-------------------------------------

मंगलवार, फ़रवरी 02, 2016

जनाब मो○ज्याउद्दीन ख़ान को सीतामढ़ी जिला जनता दल (यू) अध्यक्ष बनने पर दिल की अमीक़ गहराईओ से दिली मुबारक बाद पेश करता हूँ । मो○कमरे आलम महा सचिव एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार ,प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी बिहार ------------------------------------

जनाब मो○ज्याउद्दीन ख़ान को सीतामढ़ी जिला जनता दल (यू) अध्यक्ष बनने पर दिल की अमीक़ गहराईओ से दिली मुबारक बाद पेश करता हूँ ।
मो○कमरे आलम महा सचिव एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार ,प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी बिहार
------------------------------------

Sitamarhi to Runnisaidpur ka safar

सोमवार, फ़रवरी 01, 2016

मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली बिहार में दर्ज शिकायतों कर कारवाई नहीं :-मो○कमरे आलम

हाल मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली का शिकायत पर कोई कारवाई नहीं होती ।
------------------------

माननीय मुख्यमंत्री जी मेरे निम्न आईडी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
(1)99999-0208150104
(2)99999-1701150101
(3)99999-2701150104
2701150104
(4)99999-2801150102
(5)99999-0702150112
(6)99999-0702150112
(7)99999-1802150102
(8)99999-1902150105
(9)99999-1608150114
(10)99999-1009150133
-------------------------

विषय :-पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक को मुख्यमंञी अक्षर आंचल योजना से वंचित रखने के सम्बंध में ।
महाशय,
मैं वैकल्पिक एवं नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, बिहार शिक्षा परियोजना सीतामढ़ी के अन्तर्गत तालिमी मरकज़ केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एकडणडी उर्दू कन्या परिहार जिला सीतामढी केन्द्र सख्या 21/परिहार में फरवरी 2010 से शिक्षा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत था 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना के अधीन कर मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से जोड़ दिया गया ।
सीतामढी जिला मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने फरवरी 2010 से कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवक को जुलाई 2013 मे दो दिवसीय प्रशिक्षण दे कर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना से जोड़ दिए मगर मेरे केन्द्र को (परिहार प्रखणड के सभी केन्द्रों को) बिना किसी कारणों के अवैध राशि नही देने की वजह से छोड़ दिया ।मै कई आवेदन सम्बंधित पदाधिकारियों को दे चुका हूँ मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मेरे केन्द्र को मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से नही जोड़े जाने की वजह से मेरे समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
अतः कार्रवाई करने की कृपा करें ।

नोट:- अमर जीत सिन्हा प्रधान सचिव के पञांक -13/सा2-18/2012 2670 बिहार सरकार, शिक्षा विभाग पटना ।दिनांक 03/12/12 के मुताबिक पूर्व के उत्थान केंद्र के टोला सेवक एंव तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना में वी○टी○ (शिक्षा स्वयंसेवक ) के रूप में रखना है परन्तु तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी असगर अली ने परिहार प्रखणड के तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना से नही जोड़ा ।

विश्वास भाजन
मो कमरे आलम
एकडणडी परिहार सीतामढी
पिन 843324
मो 9199320345

गुरुवार, जनवरी 28, 2016

जिला सहकारिता पदाधिकारी सीतामढ़ी पर रिश्वत लेने का आरोप

जिला सहकारिता पदाधिकारी सीतामढ़ी पर रिश्वत लेने का आरोप
---------------------------------
मो○कमरे आलम

परिहार  (सीतामढ़ी):प्रखणड व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड परिहार के अध्यक्ष मोहम्मद सउद आलम ने अंचल अधिकारी परिहार के माध्यम से जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को आवेदन देकर जिला सहकारिता पदाधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है आलम ने लिखा हैकि वर्ष 2014-15में डी○सी○ओ सीतामढ़ी ने किसानों के धान का मूल्य भुगतान के एडवांस पर दस्तखत करने के लिए मु○75000/ रु रिशवत ले लिये
2-तत्कालीन सी० ओ○ अजय कुमार enforcement  देने मे मु○ 10000/ रुपया रिश्वत ले लिया पुनः  1500 क्वीनटल धान का enforcement- मेमो न○ 69, 70,71, कौंसिल  कर दिये और कागजात भी गायब कर दिये
3पी○सी○सी○ कार्य पालक सहायक मो० सुब्हानी को 100 रु क्वीनटल रिश्वत नही दिया तो केन्द से धान वापस  कर दिया जिससे 300 क्वीनटल धान सड़ गया
4- दिनांक 12-3-2015 को एसएफसी को 270 कवीनटल सी एम आर चावल दिया 2-11-2015 को 1लाख 52 हजार रकम ही भुगतान किया गया जिससे बैंक की राशि का सूद बढ़ता गया ।          
                   आलम ने उच्च स्तरीय जाॅच कर न्याय की गुहार लगायी है।