बुधवार, जनवरी 18, 2017

कोर्ट के आदेश पर अवर निबंधन पदाधिकारी परिहार और तत्कालीन कार्यालय प्रधान लिपिक पर प्राथमिकी दर्ज

Reports By Md Dulare
परिहार(सीतामढ़ी):-न्यायालय के आदेश पर परिहार अवर निबंधन पदाधिकारी विनीत कुमार सिंह व कार्यालय के तत्कालीन प्रधान लिपिक आनंद मोहन दास पर स्थानीय थाने मे  प्राथमिकी दर्ज की गई है ।वादी नोनाही निवासी मुमताज अंसारी ने बताया कि दस्तावेज नं 3502 दिनांक 26 जुन 2014 को निबंधन शुल्क भुगतान कर जमीन निबंधन कराया था जो शांतिपूर्ण कब्जा होने के बावजूद स्थल जाँच के बहाने केवाला को रोक लिया 12जुन 14 को स्थल निरीक्षण रजिस्ट्रार ने किया ।केवाला मिल जाने के एक साल बाद वादी को रजिस्ट्रार के द्वारा बाजार मूल्य एंव क्रय कम होने का नोटिस आया ,नोटिस के बाद वादी सहायक निबंधन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर कैम्प सीतामढ़ी के पास दस्तावेज दिखाया पदाधिकारी ने केवाला को सही साबित किया उसके बाद रजिस्ट्रार अपने कार्यालय में बुलाया और रिश्वत की माँग की। असर्मथता जताया तब रजिस्ट्रार ने देख लेने कि धमकी दी ।फलस्वरूप रजिस्ट्रार ने 64660 रु मुद्रा शुल्क व निबंधन शुल्क 2520 रुपया का नोटिस किया गया तंग आकर कर पीड़ित न्यायालय के शरण में गया ।और न्यायालय के आदेश पर धारा-420 का मामला दर्ज किया गया है।

* क्या है परिहार अवर निबंधन पदाधिकारी विनीत कुमार सिंह का कहना * 
" निबंधन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मुमताज अंसारी का आरोप निराधार है ।जमीन रजिस्ट्री मे साक्ष्य को छुपाया गया है और आवासीय जमीन होने के बावजूद खेतीहर जमीन दिखाया गया है।उसके बाद मामला सहायक निबंधन  महानिरीक्षक तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार मुमताज अंसारी पर नीलामवाद सं 62/14 दर्ज है।"

ब्रेकिंग न्यूज़- *मानव श्रृंखला पर पटना हाइकोर्ट सख्त, सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब*

पटना उच्च न्यायालय ने शराबबंदी के पक्ष में 21 जनवरी को पूरे राज्य में बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर सरकार से जवाब तलब किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधीर सिंह की कोर्ट ने बुधवार को अधिवक्ता सुशील कुमार की जनहित याचिका पर सरकार से चौबीस घंटे के भीतर जवाब देने को कहा. इस मामले में पूरी रिपोर्ट के साथ गुरुवार को फिर सुनवाई होगी कोर्ट ने कहा कि आखिर किस कानून के तहत 21 जनवरी को सभी नेशनल हाइवे पर पांच घंटे आवागमन को बंद कर दिया गया है किस कानून के तहत स्कूली बच्चों को सड़क पर उतरने को कहा गया कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी भी की सुनवाई के दौरान कहा कि क्या सरकार बच्चों को शराब के बारे में जानकारी देना चाहती है

याचिकाकर्ता  ने कोर्ट से कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर सरकार ने तमाशा मचा रखा है. स्कूली बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल होने का आदेश दिया गया है सभी सरकारी कामकाज काे बंद कर मानव श्रृंखला में शामिल होने को कहा गया है पांच घंटे तक पूरा प्रदेश ठप रहेगा. इस दौरान किसी की मौत हो गयी या इलाज के लिए बाहर निकलना पड़ा तो इसके लिए  सरकार  ने क्या प्रबंध किया है कोर्ट ने इन बिंदुओं पर  सरकार से जवाब मांगा है इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी. गौरतलब है कि नशामुक्ति के पक्ष में सरकार 21 जनवरी को दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने जा रही है इसमें दो करोड़ लोग शामिल हाेंगे सेटेलाइट रिकार्डिंग के लिए इसरो और नासा से संपर्क किया जा रहा है

राज्य कर्मी का दर्जा पाने के लिए नियोजित शिक्षकों के संघ ने बनाया महा संघ

राज्य कर्मी का दर्जा और सामान काम के बदले सामान वेतनमान के लिए नियोजित शिक्षकों के संघों ने मिलकर महा संघ का गठन किया है।
             नियोजित शिक्षक महा संघ में राज्य प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ,टीईटी शिक्षक संघ,नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा, अनुकम्पा नियोजित शिक्षक संघ, प्रारंभिक शिक्षक संघ, उर्दू - बंगाल नियोजित शिक्षक संघ और बिहार उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ शामिल है।

मंगलवार, जनवरी 17, 2017

Daily chingari चिंगारी چنگاری: बिन बरसात भी परिहार उत्तरी के सड़कों पर पानी

Dailychingariचिंगारीچنگاری: बिन बरसात भी परिहार उत्तरी के सड़कों पर पानी

Daily chingari चिंगारी چنگاری: बिन बरसात भी परिहार उत्तरी के सड़कों पर पानी

Daily chingari चिंगारी چنگاری: बिन बरसात भी परिहार उत्तरी के सड़कों पर पानी

राज्य व्यापी मानव श्रृंखला को लेकर 18 जनवरी 17 को बीआरसी भवन परिहार में होगी बैठक

18 जनवरी 2017 को बी ० आर० सी० भवन में समय2,00 बजे नशा मुक्त मानव श्रृंखला बनाने हेतु प्रखण्ड परिहार के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सी० आर० सी सी, बी ० आर० पी एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी स समय भाग लेना सुनिश्चित करेंगे । किसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

भाषा और अभिव्यक्ति पर पाबंदी

महजीं
-----------
धीरे-धीरे भाषा और अभिव्यक्ति पर लगता जा रहा है अंकुश और लोगों को सेल्फी से फुर्सत नहीं है।

"नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज़ ही मेरी पहचान है, गर याद रहे तुम्हें "

अमेरिका विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में है। लेकिन वो किन बुनियादी ढांचों पर शक्तिशाली बना है राज़ किसी से छुपा नहीं। भाषा, समुदाय, धर्म, सभ्यता, संस्कृति, मनुष्यता, सभी में परिवर्तन किया, भिड़ाया, द्वन्द्व की स्थितियां उत्पन्न की अपने लाभ के लिए। अपना साम्राज्यवाद विस्तृत करने के लिए दमन किया, दूसरे देशों के संसाधनों को लूट रहा है, आज तक। अन्य देशों के लोग उसकी दमनकारी और आर्थिक नीतियों से खुश नहीं हैं, अमेरिका के ही लोग जो निम्न वर्ग से हैं ज़मीन से जुड़े हुए हैं वो भी उसकी थोपी हुई नीतियों से परेशान हैं। अमेरिका अपनी बनाई गई नीतियों को दूसरों पर सिर्फ थोपता आया है, कभी ख़ुद अम्ल नहीं किया उनपर, विरोध करने वालों को भी दबाता आया है, जो उसके ख़िलाफ़ बोलने की कोशिश करेगा उसकी ज़ुबान बंद कर दी गई, लेकिन क्या हुआ भाषा अभिव्यक्ति पर अंकुश लगाने का अंजाम? सबको मालूम है । गूंगा आदमी भी बिना ज़ुबान से इक़रार किये ख़ुदा पर ईमान लाता है, रखता है, अपनी अभिव्यक्ति को हाथ पैरों आँखों से ज़हिर करता है। और समझने वाले समझ भी जाते हैं । अमेरिका ने जब अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध लगाया तब भी यही हुआ था, लोगों ने हाथ पैरों जूतों से अभिव्यक्त करना शुरू कर दिया। अब भारत भी अगर भाषा अभिव्यक्ति की सीमाओं को सीमित करने की कोशिश कर रहा है, वर्तमान भारत की संघी सरकार भी अब इसी रास्ते पर चल निकली है।  असमानताओं के आधार पर, दमन शोषण के आधार पर शक्तिशाली बनने का सपना देख रहा है, निम्न, वर्ग, मध्यवर्ग, किसान ग़रीब मज़दूर महिलाएं अब चर्चा का विषय नहीं रही, और जो चर्चा ज़ारी रखना चाहते हैं, उनके मुँह बंद करने की कोशिश की जा रही हैं, धिरे - धिरे तरह - तरह के परोपेगेंडा के द्वारा अपनी नीतियों को थोपा जा रहा है, ऊपरी सतह पर कुछ और दिखाया जा रहा है, और अन्दरूनी मुआमले कुछ और तय किये जा रहे हैं।वर्तमान सरकार द्वारा पूंजीपतियों की भाषा को फरोग़ दिया रहा हैं और ग़रीब, मज़दूर, मज़लूम, तलबा की भाषा को दबाने की कोशिश की जा रही है । जनता अब इतनी बेवकूफ भी नहीं है, सोशल मीडिया एक अच्छा खासा आईना है। पोल खोलकर रख देता है सबके सामने। इतिहास गवाह है जब जब ज़ुंबा पर क़ुफ्ल (ताला ) लगाने की कोशिश की गई शैलाब आया इनक़लाब आया।

जूता" लैदर का हो, या, रेक्सीन, कपड़े, स्पोर्ट्स, लेडीज, जेन्टस, जब तक शौरूम में है, इसकी पेहचान, बाटा, ऐक्शन, ऐडीडाज है.. फुटपाथ पर है, तो ये, 100 का, 200,300,400,का है बाबू जी... और, जब पांव में है, तो, उच्च वर्ग, मध्यवर्ग, निम्नवर्ग है.. और, जब, मुँह पर पड़ता है न  भईया... तब, इसके कमाल, देखने लायक हैं... सीधा, अख़बार में, टीवी में, पहुंचता है... जूता मारना, और.. जूता खाना, बड़ा दम चाहिए, जूता खाने वाला भी, मामूली नहीं.. और, जूता, मारने वाला भी मामूली नहीं.. जैदी ने, मारा था, बुश के मुँह पर जूता... दस साल, ज़ेल काटकर आया बाहर.... कितना, निडर था वो आदमी, जिसने बुश के मुँह पर जूता मारा... विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति के ऊपर जूता मारा....  केजरीवाल जी भी जूते का स्वाद चख़ चूके हैं... और, आजकल तो, संसद की बहस भी, जूते, चप्पलों से चलती है... किसी ने लिखा था, निबंध, मुझे याद नहीं अब, साहित्यकार की रचना है , 'प्रेमचंद के फटे जूते'  जूता आदमी की, औकात भी जाहिर करता है.. जूते पर फिल्म बनी, शकालाका बूम बूम, जूते के माध्यम से, देश के हालात, गरीबी, बेरोजगारी , गैरबराबरी, आतंक का हिस्सा बनता आदमी, सबकुछ ब्यां किये हैं। कभी-कभार अभिव्यक्ति का माध्यम भी बनाना पड़ता है, जब ज़ोर - ओ - ज़ुल्म बढ़ जाता है।
सारे रास्ते बंद किये जाते हैं तो दूसरा चुन लिया जाता है । अभिव्यक्ति के लिए जब शब्दों के माध्यम बंद किये जाएंगे तब मज़बूरी में स्पर्श के माध्यम चुने जाएंगे। और ऐसी स्थितियों के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। क्योंकि लोगों में अब सब्र (संयम )  बर्दाश्त नहीं। ऐसी स्थिति को उत्पन्न होने से रोकने के लिए, बेहतर इसी में है कि सरकार को अपने विचारों, फैसलों, नीतियों में तर्मीम(बदलाव ) करे।

मेहजबीं