करेन्ट लगने से राज मिस्त्री घायल, स्थिति चिंता जनक
---------------------------------------
मो○कमरे आलम
परिहार (सीतामढ़ी ):प्रखणड अंतर्गत चाॅद टोला डेम्हुआ निवासी मोहम्मद हबीबुर रहमान पिता अब्दुल गफूर शनिवार को एकडंडी में मोहम्मद वसीम अंसारी के नवनिर्मित मकान के छट ढलाई के दौरान बिजली के 11000 करेन्ट के लपेटे में आकर बुरी तरह घायल हो गया इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार ले गये जहाँ से चिकित्सक ने सही उपचार के लिए सदर हाॅस्पिटल सीतामढ़ी रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी सदर स्वास्थ्य केंद्र ने हालत चिंता जनक देख पीएमसीएच पटना के लिए रेफर कर दिया है।मालूम हो कि राज मिस्त्री अत्यंत गरीब है परिवार में कमाने वाला उसके सिवाय कोई नहीं है ।घायल 6पुत्री का पिता है 3पुत्री की शादी हो चुकी है।करेन्ट के लपेटे में आने की मुख्य वजह बिजली का तार छट से एक हाथ की ही उचाई पर है अगर विधुत विभाग इस ओर ध्यान दे तो ऐसी होने वाली घटनाओं से बचा जा सकता है ।बिजली विभाग को घायल की आर्थिक मदद करनी चाहिए ताकि उचित इलाज हो सके।
एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार सीतामढ़ी के महा सचिव मोहम्मद कमरे आलम ने घायल की आर्थिक मदद की मांग विद्युत विभाग से की है।
आप हमें आवाज़ दें, हम आपकी आवाज़ बनेंगें,उठें जागें और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द करें। "" कुफ़्र की हकुमत चल सकती है लेकिन ज़ुल्म की नहीं "" ।। बिना चिंगारी के आग नहीं लग सकती ।।
▼
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें