सीतामढ़ी ज़िला के नेपाल सीमा से सटे अत्यंत पिछड़े प्रखण्ड परिहार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से स्थानीय लोगों में गहरी चिंता है। प्रखण्ड मुख्यालय से जिला सदर अस्पताल की दूरी लगभग 30 किलोमीटर होने के कारण प्रसव के दौरान कई बार गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की जान रास्ते में ही चली जाती है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुविधा के अभाव में ग़रीब परिवारों को महंगे निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे वे आर्थिक रूप से शोषित हो जाते हैं, वहीं इलाज में देरी के कारण कई मामलों में जान भी चली जाती है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से तत्काल CHC परिहार में सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र की महिलाओं और नवजातों की जान बचाई जा सके।
0 टिप्पणियाँ