एकडण्डी इंदरवा पथ की जर्जर हालत और विभाग की लापरवाही से लोग परेशान
एकडण्डी मुसहरी टोल से लेकर नईम चाय दुकान तक का मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता अब चलने लायक नहीं रह गया है। ग्रामीण कार्य विभाग से छतिग्रस्त सड़क को बोल्डर डाल रोलर चला कर ठीक करने की माँग की गई थी, लेकिन विभागीय कर्मियों ने भूषनी ईंट का टुकड़ा डाल काम पूरा करने का दावा कर दिया।इससे सड़क पहले से ज़्यादा ख़राब हो गई है जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है । स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभाग की ऐसी लापरवाही से बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने पुनः मांग की है कि सड़क की मरम्मत सही तकनीक से कराई जाए
0 टिप्पणियाँ