एकडण्डी में सड़क जर्जर, मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति ।।
स्थानीय लोगों का पैदल चलना भी मुहाल, पीसीसी ढलाई की माँग ।।
एकडण्डी मुसहरी टोल से लेकर नईम चाय दुकान तक की सड़क की हालत इतनी ख़राब हो चुकी है कि राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जर्जर सड़क की मरम्मत की माँग की गई, लेकिन ठेकेदार द्वारा गड्ढों में भूषनी ईंट के टुकड़े डाल दिए गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।स्थानीय निवासियों ने बताया कि बरसात में यह मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों व वाहनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि एकडण्डी मुसहरी टोल से नईम चाय दुकान तक पीसीसी ढलाई करवाकर सड़क को दुरुस्त कराया जाए, जिससे आम जनजीवन को राहत मिल सके।
0 टिप्पणियाँ