बुधवार, जनवरी 25, 2017

चकिया के शिक्षा स्वंय सेवी को नही मिला अप्रैल 2012से दिसंबर2013 तक का मानदेय

बिहार शिक्षा परियोजना और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता पूर्वी चंपारण के उदासीनता के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकबरा प्रखण्ड चकिया के तालिमि मरकज़ शिक्षा स्वंय सेवी मोहम्मद नाजीर हुसैन को अप्रैल 2012 से लेकर दिसम्बर 2013 तक का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है।

संजय चौधरी के मुताबिक भोजपुर जिला में 2012 - 2013 में चार महीने का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है।
      मालूम हो कि 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जनशिक्षा निदेशालय के अधीन किया जा रहा है। 09 दिसम्बर 2012 तक मानदेय का भुगतान बिहार शिक्षा परियोजना को करना  था आश्चर्य है कि बिहार शिक्षा परियोजनाओं द्वार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् पटना को को प्रतिवेदित कर दिया कि परियोजना स्तर से सभी तालिमि मरकज़ का मानदेय भुगतान 09 दिसम्बर 2012 तक कर दिया गया है मगर किया नही गया है। निदेशक स्तर से भी तमाम जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी निदेश प्राप्त है कि अगर किसी का भी मानदेय इस अवधि का लंबित है तो जाँच कर भुगतान किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें