प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार निरंजन कुमार और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार रामसेवक राम के कुशल नेतृत्व में परिहार प्रखण्ड में शराब बन्दी मानव श्रृंखला पूरी तरह कामयाब रहा।मानव श्रृंखला की कामयाबी के लिए दोनों पदाधिकारियों ने रात दिन एक कर रखा था बेहतर समन्वय के कारण यह अभियान सफल रहा। मानव श्रृंखला की सफलता का श्रेय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार को जाता है।प्रखण्ड स्थित सभी विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र छात्रओं, टोला सेवक, तालिमी मरकज़, विकास मित्र, आशा, जीविका, आँगन बाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया, प्रेरक और प्रखण्ड लोक शिक्षा समिति साक्षरता के कर्मियों ने अपने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी निभाया।
परिहार प्रखणड के 74 कि•मी•में मानव श्रृंखला का निर्माण कर सीतामढी में रिकार्ड स्थापित किया है परिहार के इस मानव श्रृंखला में सरकारी आंकड़ा के मुताबिक 162800 एक लाख बासठ हजार आठ सौ लोगों ने भाग लेकर मानव श्रृंखला के सहभागी बने।
0 टिप्पणियाँ