तमाम मुस्लिम बाशिंदों से गुज़ारिश है कि हमारे देश में चारों ओर साजिशों का दौर चल पड़ा है, RSS एवं BJP हर रोज़ हिन्दू समाज को घर-घर जाकर मुसलमानों के खिलाफ जहर पिला रहे हैं।प्रतिदिन देश के किसी न किसी कोने में मुसलमानों पर किसी भी बहाने से जुल्म को अंजाम दिया जा रहा है । RSS के लोग मुसलमानों पर ज्यादती के मौके तलाश रहे हैं ।ऐसे में हमें भी चाहिए कि हम अपने अधिकारों को जाने जो कि हमें भारत के संविधान ने दिये हैं
क्योंकि इस मुल्क की एक-एक इंच जमीन पर हमारा भी बराबर का अधिकार है ।
अगर कोई भी व्यक्ति आपसे बुरा व्यवहार करता है या आपसे मुस्लिम होने की वजह से मारपीट या गाली गलौज करता है तो आप चुप न बैठें क्योंकि आपकी यही खामौशी इन देशद्रोहीयों के हौसलों को मजबूत करती है ।आप एक इज्जतदार नागरिक होने का फर्ज निभाए और ऐसे देश के दुश्मनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएँ।
1. आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॅा आफ बोर्ड यानी की AIMPLB एक ऐसी संस्था है जो कई सालों से मुसलमानों के अधिकारों के लिये काम कर रही है।
जब बैरिस्टर असदउद्दीन औवेसी लंदन से वकालत की तालीम लेकर भारत आए तो मुसलमानों के कमज़ोर हालात और उनके साथ हो रही नाइंसाफी को देखते हुए उन्होंने हिन्दुस्तान के कुछ मशहूर मुस्लिम वकीलों और समाज सेवकों को साथ लेकर इस संस्था का गठन किया।अगर किसी मुसलमान भाई को कोई भी परेशानी हो तो आप इस संस्था में कॅाल कर सकते हैं जहाँ से आपको पूरी फ्री कानून मदद मिलेगी एवं वकील भी मुहैया कराए जाएंगे।
AIMPLB ( Delhi )
Contact: 91-11-26322991
Fax: 91-11-26314784
Email: aimplboard@gmail.com
खिदमत ( Delhi )
अल्पसंख्यक हेल्पलाईन
1800112001 (toll free)
09002354354
. और भी कई मुस्लिम संस्थाएं हैं जिनपर सम्पर्क किया जा सकता है:
CAVE ( A. R. Agwan )
011-29946037
9911526380
MCED ( Gaffar sheikh)
0240-2321223/24
09422206541
Muslim Yuva Manch
(Wasim Irfani )
01477-220137
मुस्लिम वक्फ बोर्ड:
Andhra Pradesh
( M.J. Akbar )
09440810006
040-66106248
Assam
( Nakibur Jaman)
09864021968
0361-2235285
Bihar
( Syed Sharim Ali )
07739323777
0612-2230581
Gujarat
( A.I. Sayed )
09909908299
079-23235467
Madhya Pradesh
( Shokat Mohammed Khan)
09425004331
0755-2543175
Utter Pradesh
( Zafar Ahmed faruqui )
09455557777
0522-2239378
Delhi
( S. M. Ali )
09650131666
011-23274417
इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी मुस्लिम भाई के साथ नाइंसाफी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें