Aadhaar में दूसरी बार भी गलत हो गई जन्मतिथि और जेंडर तो बचता है सिर्फ ये तरीका
सावधानी बरतने के बाद भी कभी आवेदक की तरफ से तो कभी आधार बनवाने वाले सेंटर (Aadhaar Centre) की तरफ से कुछ गलतियां हो जाती हैं. लेकिन, भविष्य में इसका खामियाजा कार्डधारक को भुगतना पड़ता है. हालांकि, Aadhaar में हुईं गलतियों को ठीक भी किया जा सकता है. इसके लिए एक प्रक्रिया का पालन करना होता है, लेकिन आधार कार्ड में जन्मतिथि और जेंडर बदलवाने में काफी दिक्कत होती है.
एक बार मिलता है सुधार का मौका
जन्मतिथि और जेंडर लिखने में गलती होने पर एक बार सुधार का मौका मिलता है, लेकिन उसकी प्रक्रिया कठिन है. कई बार शिकायत आती हैं कि गलती सुधारने वाले ने फिर जेंडर या जन्मतिथि लिखने में गड़बड़ी कर दी. अब समस्या यह है कि जब आप दोबारा ऑनलाइन जेंडर या जन्मतिथि ठीक करने की कोशिश करेंगे तो वहां लिखा रहेगा कि आपने अपडेट लिमिट क्रॉस कर ली है, इसलिए आप अब सुधार नहीं कर सकते हैं. इससे आपके सामने बड़ी समस्या पैदा हो जाती है, लेकिन इसे ठीक कराने का एक तरीका है.
दूसरी बार सुधार के लिए ये है एकमात्र तरीका
अब आपके सामने एक ही रास्ता बचता है. यह बहुत आवश्यक होने पर अपवाद के लिए नियम बनाया गया है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा. वहां जन्मतिथि या जेंडर में परिवर्तन के लिए आवेदन करना होगा. आधार सेंटर में अगर आवेदन अस्वीकार किया जाता है तो आपको 1947 पर फोन करना होगा. आप help@uidai.gov.in पर भी लेटर लिख सकते हैं.
लेटर में ‘एक्सेप्शन अपडेट’ का जिक्र करना होगा. उसमें रिक्वेस्ट नंबर भी दर्ज करना होगा. इसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. अगर Aadhaar या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को लगेगा कि आवेदन वाजिब है तो उसमें सुधार किया जाएगा. अन्यथा इसे खारिज भी किया जा सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें