शुक्रवार, अक्तूबर 21, 2022

सहकारिता अधिनियमों को ताक पर रख निर्वाचन पदाधिकारी स0स0 परिहार ने आपत्ति एवं KCC ऋण डिफॉल्टर स0समितियों (वर्ग-1) के नामांकन पत्रों को किया स्वीकृत :- ठाकुर कुमुद रंजन

परिहार व्यापार मण्डल परिहार के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ठाकुर कुमुद रंजन उर्फ मुन्ना सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स0स0)
-सह- ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को लिखित शिकायत पत्र देकर निर्वाचन पदाधिकारी स0स0 परिहार सह अंचल अधिकारी परिहार पर सहकारिता अधिनियमों को ताक पर रख आपत्ति एवं KCC ऋण डिफॉल्टर स0समितियों (वर्ग-1) के नामांकन पत्रों को स्वीकृत करने का आरोप लगाया है उन्होंने DM सीतामढ़ी को दिये शिकायत पत्र में लिखा है कि संवीक्षा तिथि- 18/10/2022 को लिखित आपत्ति दर्ज करने एवं दी सीतामढ़ी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा परिहार के प्रबंधक द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0)
-सह -अंचल अधिकारी परिहार को उनके लिखित माँग पर परिहार प्रखण्ड  के KCC अतिदेय ऋण बकाया व्यतिकर्मी(डिफॉल्टर) प्राथमिक सहयोग समितियों(पैक्सों) की सूची निर्गत करने के पश्चात भी  परिहार व्यापार मंडल स0स0लिमिटेड, प्रखण्ड- परिहार ज़िला सीतामढ़ी के अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी सदस्यों के पद पर नॉमिनेशन करने वाले प्राथमिक स0स0 (वर्ग -1) के सदस्य उम्मीदवारों का नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी( स0स0)- सह- अंचल अधिकारी परिहार ज़िला- सीतामढ़ी के द्वारा रद्द नहीं किया गया है जो सहकारिता अधिनियम-1959 का खुला उलंघ्न है।
निर्वाचन पदाधिकारी(स0स0)परिहार के द्वारा  व्यतिकर्मी (डिफॉल्टर) पैक्सों के नामांकन को स्वीकृत कर ग़लत परंम्परा की शुरूआत की है।
निबंधक, सहकारी समितियां बिहार पटना के पत्रांक-4990/पटना,दिनांक-28.05.2019 में उल्लेखित है कि:-
सहकारी ऋण व्यवस्था में मुख्यतः दो तरह के ऋण सहकारी सगितियों एवं उनके सदस्यों को दिया जाता है , जिसके कारण समिति / सदस्य व्यतिक्रमी ( डिफॉल्टर ) हो जाते है : - ( 1 ) अल्पकालीन कृषि ऋण ( 2 ) कैश क्रेडिट ऋण 1. अल्पकालीन कृषि ऋण वर्तमान में अल्पकालीन कृषि ऋण सहकारी बैंकों द्वारा सहकारी समितियों के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में दिया जाता है । अल्पकालीन कृषि ऋण के मामले में जहाँ समिति के सदस्य व्यक्तिगत रूप से ऋणी होते हैं . यहीं संबंधित सहकारी समितियों भी अपने सदस्यों को बैंक द्वारा दिये गये ऋण के लिए सामूहिक रूप से ऋणी होती है । अतः अल्पकालीन कृषि ऋण के व्यतिक्रमी ( डिफॉल्टर ) होने की स्थिति में ऋणी सदस्य के साथ संबंधित सहकारी समिति भी व्यतिक्रमी ( डिफॉल्टर ) होती है । (4990 दिनांक 28 -05-2019 की छाया प्रति संलग्न)
2.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के पत्रांक- नि. प्रा . / विधि 1- 218/2009  519 पटना/ दिनांक- 18 मार्च 2010 स्पष्ट है कि  बिहार सहकारी सोसाइटी ( संशोधन ) अधिनियम , 2008 की धारा 44 ख च के 3 ( ख ) के अनुसार कोई  व्यक्ति अल्पकालीन साख संरचना अन्तर्गत सहकारी सोसाइटी के प्रबंध समिति में निर्वाचन का पात्र नहीं होगा यदि वह नामांकन भरने की तिथि को उसके द्वारा लिये गये किसी प्रकार के ऋण या सोसाइटी के किसी बकाये के संबंध में सोसाइटी अथवा किसी अन्य निबंधित सोसाइटी का व्यतिक्रमी हो । बिहार सहकारी सोसाइटी नियमावली , 1959 के नियम 23 ( 1 ) ( ख ) से ( च ) तक उन अयोग्यताओं का उल्लेख किया गया है जिनके आधार पर सदस्य किसी सहकारिता निकाय का चुनाव के मतदाता तो हो सकते हैं , किन्तु अध्यक्ष अथवा प्रबंध समिति के सदस्य पद के उम्मीदवार नहीं बन सकते । उन्हीं अयोग्यताओं में एक अयोग्यता ( ख ) में निरूपेण उल्लिखित है ।
  यह नामांकन भरने की तिथि को उसके द्वारा लिये गये किसी प्रकार के ऋण के संबंध में उप विधियों में यथाविहित अवधि के लिए या किसी भी हालत में तीन माह से अधिक की अवधि के लिए सोसायटी का व्यतिक्रमी हो या किसी अन्य बकाये के संबंध में सोसायटी का व्यतिक्रमी भी हो या किसी अन्य रजिस्ट्रीकृत सोसायटी का व्यतिक्रमी हो ।
3.बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार पटना के पत्रांक- नि0प्रा0/विधि 1-218/2019 519 दिनांक 18 मार्च 2010के कंडिका 5(1) में स्पष्ट उल्लेख है कि मतदाता सूचियां तैयार करते समय डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक/स्टेट को ऑपरेटिव बैंक एवं सम्बन्धित सोसाइटी का अभिलेखों के आधार पर बकाया ऋण प्रदर्शित कर देने का प्रावधान है परन्तु उक्त प्रावधान का अनुपालन भी नहीं किया गया है ।
(पत्रांक -519 18मार्च 2010 की छाया प्रति संलग्न) 

डिफॉल्टर KCC ऋण सहयोग समितियां निम्नलिखित हैं जो परिहार व्यापार मण्डल स0स0लिमिटेड परिहार के वर्ग-1 के सदस्य हैं जिस के डेलीगेट/प्रतिनिधि नेअपना नामांकन पत्र अध्यक्ष/सदस्य के पदो के लिए दाखिल किया है:-
 सदस्य सोसाइटी का नाम-डेलीगेट/प्रतिनिधि
1.बाया पैक्स-संजीत कुमार अध्यक्ष- अध्यक्ष पद उम्मीदवार -KCC ऋण(NPA)- 176000 रुपये
2.परसा पैक्स -मो0सरफराज़ सिद्दीकी अध्यक्ष- अध्यक्ष पद के लिए - KCC ऋण(NPA)- 71000 रुपये
3.खैरवा मलाही पैक्स-राम बाबू सिंह अध्यक्ष- सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 64475 रुपये
4.बबुरबन पैक्स-राम नाथ राय अध्यक्ष- सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 129624 रुपये
5.धनहा पैक्स- किशोरी साह अध्यक्ष -सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 363000 रुपये
6.बराही पैक्स- पंकज कुमार अध्यक्ष-सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 36349 रुपये
7.जगदर पैक्स-नजमा खातुन अध्यक्ष -सदस्य पद उम्मीदवार- KCC ऋण(NPA)- 444604 रुपये


(दी सीतामढ़ी सेंट्रल कॉ ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड परिहार द्वारा जारी KCC(NPA) ऋण डिफॉल्टर पैक्सों की सूची संलग्न)
मेरे द्वारा दिए गए आपत्ति आवेदन पत्र पर भी कोई मौखिक निर्णय/पारित आदेश की जानकारी भी नहीं  दी गई है और न दी जा रही है जबकि मैंने आपत्ति पर पारित आदेश की प्रति उपलब्ध करवाने हेतु पाँच रुपये की राशि भी निर्वाचन पदाधिकारी(स0स0) परिहार को जमा कर दिया है लेकिन अभी तक आपत्ति पर पारित आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
आगे उन्होंने ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से समुचित कार्रवाई कर व्यापार मंडल स0स0 लिमिटेड परिहार ज़िला सीतामढ़ी के अध्यक्ष/कार्यकारिणी सदस्यों के पदों हेतु ,उक्त डिफॉल्टर पैक्सों (प्रथम वर्ग) सदस्यों व्यपार मण्डल परिहार, के नामांकन पत्रों को अस्वीकृत करने का आदेश पारित करने का अनुरोध करते हुए समुचित कार्रवाई की माँग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें