मोहम्मद सऊद आलम पंचायत समिति सदस्य परिहार हेड क्वार्टर ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी सीतामढ़ी को एक आवेदन देकर बताया है कि मेरे पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 25 में बी० पी० आर० ओ० द्वारा मनमाने ढंग से योजना का कार्यान्वयन कराया जाता है। प्रखंड मुख्यालय जो मेरे क्षेत्र में है पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय का मरम्मत क्षेत्र के बाहर के लोगों से कराया गया और आज तक शिलापट्ट नहीं लगाया गया इस काम के बारे में जब बीपीआरओ परिहार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है और जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है।
श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिहार में पंचायत समिति के नाम पर सड़क ढलाई कार्य कराया जा रहा है जैसा के पता चला है दो (2 ) साल पहले योजना पंचायत समिति की बैठक में लाया गया था और उसी योजना पर अब ढलाई कार्य कराया जा रहा है इस संबंध में पूछने पर बीपीआरओ ने कहा कि मेरे जानकारी मे अभी तक नहीं है पता करते हैं किस माध्यम से कराया जा रहा है।
परिहार प्रखंड में अग्रिम या 2 साल पुराने कार्य के लिए प्राक्कलन बनवाया जाता है और अग्रिम कार्य कराया जाता है, मेरे क्षेत्र में बग़ैर मेरे अनुशंसा के कार्य का क्रियान्वयन और मुझे जानकारी नहीं दी जाती है।
मोहम्मद सऊद आलम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सीतामढ़ी को शिकायती पत्र दे कर जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें