सोमवार, अप्रैल 04, 2016

गरीब लोगो के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

निकहत प्रवीण 
------------------
(3-4-2016)
बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार मे स्थित डिवाइन हॉस्पीटल की ओर से फुलवारी शरीफ खलीलपुरा के फैसल गार्डन कैंपस मे 3 अप्रैल 2016 को सुबह 8 से 1 बजे तक गरीब लोगो के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे डिवाइन हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार के अतिरिक्त डॉ निशीकान्त कुमार( संयुक्त प्रतिस्थापन सर्जन, पारस एच0 एम0 आर0 आई,पटना), डॉ नीरज भट्ट (सलाहकार सर्जन, पारस, एच0 एम0 आर0 आई,पटना), डॉ फरीद आलम (किडनी रोग विशेषज्ञ, पूर्व रजिस्ट्रार, आई0 जी0 आई0 एम0 एस, पटना), डॉ अरशद एस-हक (दंत चिकित्सक),श्रीमती मंजु सिन्हा (सामाजिक काउंसलर) जैसे अन्य कई डॉक्टरो ने भाग लिया। कार्यक्रम के संचालक मौ0 मोशिर आलम ने बताया कि इस शिविर मे लगभग 500 से भी ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया लोग पुरे उत्साह के साथ हमारी टिम पर भरोसा कर यहाँ तक आए ये हमारे लिए बड़ी बात है कुछ मूलभूत जांच के बाद सभी के बीच उनकी जरुरतो के मुताबीक आइरन, विटामीन,और एंटीबायोटिक दवाओं का वितरण किया गया ताकि उन्हे स्वस्थ रखने मे हम थोड़ा कामयाब हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें