Report By Md Dulare
_____________________
परिहार(सीतामढ़ी):-नशा मुक्ति को सफल बनाने के उद्देश्य से सुबे मे मानव शृंखला बनाने का कार्यक्रम 21जनवरी को रखा गया है जो सफलता की ओर अब मात्र एक कदम दूर है ।इसमे इस सफलता को लेकर परिहार मे इन दिनो सरकारी से लेकर अर्द्ध सरकारी कर्मी भी कमर कस चुके हैं जिसको लेकर प्रखंड मे बैठक पर बैठक कर कार्य योजना को सफल बनाने की मुहिम तेज हो गई है उसी मुहिम मे आज परिहार हाई स्कूल के मैदान मे छात्र/छात्राओं ने मानव शृंखला का एक अभूत पूर्व दृश्य देखते ही बन रहा था लगभग आधे घंटे तक मैदान के शोभा के साथ सफलता को पूर्ण करने कि ओर इशारा कर रहा था उसके बाद यह कार्यक्रम हाई स्कूल प्रधानाध्यापक अता करीम कि देख रेख मे व सहायक शिक्षक गौतम कुमार के सहयोग से साईकिल रैली हाई स्कूल मैदान से मुख्य चौराहा होते हुए जब्दी चौक तक गया और पुनः वापस स्कूल आया ।इस कार्यक्रम मे लगभग पाँच हजार से ज्यादा स्कूल के बच्चे शामिल हुए।मौके पर जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो युसूफ, बीडीओ निरंजन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शिक्षक मारुफ आलम,मो इस्तेयाक, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ