परिहार (सीतामढ़ी)।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक परिहार प्रखण्ड के परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड नम्बर 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही दिए जाने के विरोध में परिहार प्रखण्ड के वरिष्ठ नेता, समाज सेवी अध्यक्ष परिहार व्यापार मण्डल जनाब मोहम्मद सऊद आलम 07 नवम्बर से प्रखण्ड मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन अनशन करेंगें अनशन की लिखित सूचना अंचल अधिकारी परिहार को दे दी गई है।श्री आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार को खुले पत्र के माध्यम से परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि से एक साज़िश के तहत वंचित रखे जाने से अवगत कराया था और उस की प्रति अंचल अधिकारी परिहार को भी दी थी उन्होंने खुले पत्र के माध्यम से चेतावनी दी थी कि अगर 04 नवम्बर तक परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड 05 और 15 के पीड़ितों के खातों में राहत राशि नही भेजी जाती है तो 07 नवम्बर से अनशन किया जाएगा ।मगर इस चेतावनी को अंचल अधिकारी परिहार ने गंभीरता से नही लिया और आज तक राहत राशि पीड़ितों के खाते में नही भेजी गई है।मालूम हो कि बाढ़ में इस पंचायत का सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला यही दो वार्ड था वार्ड 15 में तो बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए एन डी आर एफ की टीम को भी लगाया गया था और विडम्बना ऐसी है कि यही वार्ड के बाढ़ पीड़ित परिवार राहत राशि से वंचित हैं।श्री आलम ने खुले पत्र में लिखा था कि ग्राम पंचायत के मुखिया के अनुसूचित जाति विरोधी और उपेक्षा पूर्ण नीति साथ ही अंचल अधिकारी परिहार के लापरवाही के कारण ही दो वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि नही मिल पाया है अंकनिये है कि परिहार उत्तरी 15 वार्डों का पंचायत है और अंचल अधिकारी परिहार ने सिर्फ 13 वार्ड के बाढ़ पीड़ितों की सूची ,राहत राशि बैंक खाते में हस्तांतरण के लिये बैंक को भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें