शुक्रवार, नवंबर 18, 2022

जिस आदेश पर आपत्ति नहीं , चार सप्ताह में उसका पालन करें : कोर्ट

जिस आदेश पर आपत्ति नहीं , चार सप्ताह में उसका पालन करें : कोर्ट 
पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव , डीजीपी सहित लगभग सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित हुए । मुख्य सचिव ने सूचीबद्ध अवमानना मामले पर सरकार का पक्ष रखा । इसके बाद कोर्ट ने सरकारी अधिकारियों को वैसे सभी मामलों के आदेश का अनुपालन चार सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है , जिस पर विभाग को कोई आपत्ति नहीं है । न ही हाईकोर्ट के आदेश को किसी कोर्ट में चुनौती दी गई है । ■ पटना हाईकोर्ट में मौजूद रहे मुख्य सचिव , डीजीपी सहित कई विभागों के प्रमुख ■ हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने 156 अवमानना मामलों पर सुनवाई की न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह तथा न्यायमूर्ति सुनील दत्त मिश्रा की खंडपीठ ने करीब 156 अवमानना मामले पर एक साथ सुनवाई की । अदालती आदेश के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव डीजी , वित्त , पथ निर्माण , राजस्व एवं भूमि सुधार , गृह , नगर विकास एवं आवास , शिक्षा , पशुपालन एवं मत्स्य पालन , स्वास्थ्य , कृषि , ग्रामीण विकास , वन एवं पर्यावरण , सामान्य प्रशासन , लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भवन निर्माण विभागों के अपर मुख्य सचिव , प्रधान सचिव व सचिव उपस्थित हुए ।

सोमवार, नवंबर 14, 2022

फ़ोटो वेरिफिकेशन में अनुपस्थित दिखा आवेदन को रिजेक्ट करने का आरोप

अनुचित तरीके से EWS सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए दिए गए आवेदन को अस्वीकृत कर दिए जाने का आरोप अंचलाधिकारी परिहार पर मो रागीब कमर ग्राम एकडण्डी पोस्ट परिहार ज़िला सीतामढ़ी ने निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन पटना को शिकायत पत्र भेज कर लगाया है उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि serviceonline.bihar.gov.in के माध्यम से EWS certificate के लिए 15/10/2022 को application दिया था जिसका  आवेदन संख्या: EWSCO/2022/534797 है।सेवा देने की प्रस्तावित तिथि 11/11/2022 थी।दिनांक 10/11/2022 को मैसेज भेज सूचना दिया  की आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है और कारण बताया गया कि फ़ोटो वेरिफिकेशन में अनुपस्थित जबकि फ़ोटो वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने की मुझे कोई सूचना नहीं दी गई और मेरे आवेदन को अनुचित कारण बता अस्वीकृत कर दिया गया है।

शनिवार, नवंबर 05, 2022

ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रहने दिया जाए :- मो कमरे आलम

मो कमरे आलम ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मेल सन्देश भेज ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रखने का निदेश ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को देने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन  2022 राज्यव्यापी कार्यक्रम था। जिसमें मात्र एक महावीरी झंडा के कारण पूरे सीतामढ़ी में मूल्यांकन की तिथि को विस्तारित किया गया था। जिसमें प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने की संभावना थी ।  "ग्यारहवीं शरीफ" मुसलमानों का एक अहम त्यौहार है मगर इस अहम त्योहार का ख्याल न रखते हुए  जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा  दिनांक - 07.11.2022 को घोषित अवकाश को रद्द कर किया गया है , जो किसी भी दृष्टिकोण से मुनासिब नहीं है।