मंगलवार, नवंबर 29, 2016

शिक्षकों के राशि भुगतान को लेकर संघ ने कड़ी आपत्ति जताई

जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार के साथ क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को समस्याओं से अवगत कराया गया।जिले के सभीक्ष ग्रामीण बैंक मे शिक्षकों वेतन की राशि भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जिससे तमाम शिक्षकों मे आक्रोश व्याप्त है।जिलाध्यक्ष ने कड़े शब्दों मे क्षेत्रीय प्रबंधक को अविलंब इस संदर्भ मे ठोस पहल करने का मांग किया।जिस पर उन्होंने सकारात्मक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि हम भी आप सभी के लिए चिंतित है ।जल्द ही सभी बैंक को राशि उपलब्ध कराया जाएगा।मौके पर परिहार प्रखंड अध्यक्ष फिरोज आलम ,परिहार प्रखंड कोषाध्यक्ष बिजय जी एंव कन्हैया जी मौजूद थे।

मंगलवार, नवंबर 15, 2016

परिहार प्रखण्ड के पाँच पंचायतो के पंचायत शिक्षको को माह अगस्त 16 का वेतन भुगतान नही

परिहार प्रखण्ड के पाँच पंचायतो के पंचायत शिक्षको को माह अगस्त 16 का वेतन भुगतान नही मिलने से शिक्षक आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।मालूम हो कि अक्टूबर महीने में परिहार प्रखण्ड के पंचायत शिक्षको को दो महीने का अगस्त और सितंबर का वेतन भुगतान किया गया था मगर परिहार उत्तरी, लहुरिया,बाया ,धनहा, और परिहार दक्षिणी  के पंचायत शिक्षकों को सिर्फ एक महीने का ही वेतन भुगतान किया गया।राशि के अभाव में जान के लाले पड़ गए हैं
सोचनीय पहलू ये है कि आवंटन प्राप्ति के बाद भी राशि कम कैसे पड़ जाती है ?

गुरुवार, नवंबर 10, 2016

तालीमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी को नौ महीने से मानदेय भुगतान नही, भूखमरी के शिकार

सीतामढ़ी जिला में जनवरी 2016 से जुलाई 2016 तक में बहाल शिक्षा स्वयं सेवी का मान देय लंबित है, मानदेय लंबित होने से भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
निदेशक जन शिक्षा बिहार पटना से सहानुभूति पूर्वक ध्यान देते हुए लंबित मानदेय राशि विमुक्त करने का अनुरोध मो०कमरे आलम
परिहार, सीतामढ़ी, बिहार, ने ईमेल भेज कर किया है।