थाली क्रय के विपत्र का भुगतान एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाना खेद जनक
विद्यालयों के द्वारा किये गये स्टील थाली के विपत्र का भुगतान एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश निदेशालय द्वारा निरंतर प्राप्त हुआ है, तथा समय-समय पर इस संबंध में जिला द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता रहा है। पूर्व में कार्यालय पत्रांक 881 दिनांक 19.10.2024 के द्वारा भुगतान नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक का प्रखंडवार बैठक जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढ़ी के द्वारा की गयी थी। एवं प्रखंड स्तर पर कार्यालय आदेश ज्ञापांक 897 दिनांक 24.10.2024 के द्वारा प्रधानाध्यापकों की बैठक प्रखंड स्तर पर कराते हुए थाली के विपत्र भुगतान एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु निदेश देने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया था। परन्तु Google Sheet के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि थाली के भुगतान एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र संग्रह में आशातीत प्रगति नहीं हुई है, जो अत्यंत खेदजनक है। अतः आप सभी को निदेश दिया जाता है कि थाली के विपत्रों का भुगतान 10 दिनों के अन्दर कराते हुए भुगतान के 5 दिनों के अंदर निर्धारित प्रपत्र में उपयोगिता प्रमाण-पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
यदि निर्धारित समय में उपरोक्त कार्य का निष्पादन नहीं होता है तो इसके लिए आप सभी व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेवार माने जाएंगे एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उक्त कार्य का निष्पादन में सहयोग नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों को चिन्हित कर कार्रवाई करे अथवा कार्रवाई की अनुशंसा के साथ प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराए।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी 12 मध्याहन भोजन योजना, सीतामढ़ी
0 टिप्पणियाँ