बुधवार, सितंबर 22, 2021

उप सचिव सह बजट पदाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में वेतनादि मद में आवश्यक राशि के अधियाचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया

उप सचिव - सह - बजट पदाधिकारी , शिक्षा विभाग , बिहार , पटन ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्था ० ) बिहार , पटना को वित्तीय वर्ष 2021-22 में वेतनादि मद में आवश्यक राशि के अधियाचना उपलब्ध कराने का आदेश दिया है उन्होंने पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजकीय प्राथमिक , मध्य , बुनियादी एवं कन्या मध्य विद्यालय विपत्र कोड - 21-2202011010001 के वेतनादि मद में प्रथम किस्त की राशि दिनांक -16.04.2021 तथा द्वितीय किस्त की राशि दिनांक -16.07.2021 को दी जा चुकी है । अतः शेष माह हेतु वेतनादि मद में आवश्यक राशि की अधियाचना दिनांक -22.09.2021 तक nodaledu.edashboard@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय , ताकि ससमय वेतनादि मद में समेकित रूप से आवंटन दिया जा सके

सोमवार, सितंबर 20, 2021

Aadhaar में दूसरी बार भी गलत हो गई जन्मतिथि और जेंडर तो बचता है सिर्फ ये तरीका

Aadhaar में दूसरी बार भी गलत हो गई जन्मतिथि और जेंडर तो बचता है सिर्फ ये तरीका

आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. इससे देश की कई योजनाएं और सुविधाएं (Aadhaar Benefits) जुड़ी हैं. वहीं, अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलती है तो आप इन योजनाओं व सुविधाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं. ऐसे में आधार कार्ड बनवाते समय सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. 
कार्डधारक को भुगतना पड़ता है खामियाजा
सावधानी बरतने के बाद भी कभी आवेदक की तरफ से तो कभी आधार बनवाने वाले सेंटर (Aadhaar Centre) की तरफ से कुछ गलतियां हो जाती हैं. लेकिन, भविष्य में इसका खामियाजा कार्डधारक को भुगतना पड़ता है. हालांकि, Aadhaar में हुईं गलतियों को ठीक भी किया जा सकता है. इसके लिए एक प्रक्रिया का पालन करना होता है, लेकिन आधार कार्ड में जन्मतिथि और जेंडर बदलवाने में काफी दिक्कत होती है. 

एक बार मिलता है सुधार का मौका
जन्मतिथि और जेंडर लिखने में गलती होने पर एक बार सुधार का मौका मिलता है, लेकिन उसकी प्रक्रिया कठिन है. कई बार शिकायत आती हैं कि गलती सुधारने वाले ने फिर जेंडर या जन्मतिथि लिखने में गड़बड़ी कर दी. अब समस्या यह है कि जब आप दोबारा ऑनलाइन जेंडर या जन्मतिथि ठीक करने की कोशिश करेंगे तो वहां लिखा रहेगा कि आपने अपडेट लिमिट क्रॉस कर ली है, इसलिए आप अब सुधार नहीं कर सकते हैं. इससे आपके सामने बड़ी समस्या पैदा हो जाती है, लेकिन इसे ठीक कराने का एक तरीका है. 


दूसरी बार सुधार के लिए ये है एकमात्र तरीका
अब आपके सामने एक ही रास्ता बचता है. यह बहुत आवश्यक होने पर अपवाद के लिए नियम बनाया गया है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा. वहां जन्मतिथि या जेंडर में परिवर्तन के लिए आवेदन करना होगा. आधार सेंटर में अगर आवेदन अस्वीकार किया जाता है तो आपको 1947 पर फोन करना होगा. आप help@uidai.gov.in पर भी लेटर लिख सकते हैं.


लेटर में ‘एक्सेप्शन अपडेट’ का जिक्र करना होगा. उसमें रिक्वेस्ट नंबर भी दर्ज करना होगा. इसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. अगर Aadhaar या भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) को लगेगा कि आवेदन वाजिब है तो उसमें सुधार किया जाएगा. अन्यथा इसे खारिज भी किया जा सकता है.

शनिवार, सितंबर 18, 2021

पेशा कर की राशि वैसे शिक्षकों ( जो शिक्षक पेशा कर कटौती के दायरे में आते हो ) के वेतन से कटौती करते हुए भुगतान हेतु Standing Advice तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध करायें

ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी , स्थापना , सीतामढ़ी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , जिला- सीतामढ़ी , सभी प्रधानाध्यापक / उच्च माध्यमिक / माध्यमिक / प्रो 0 उ 0 विद्यालय / उत्क्रमित उच्च विद्यालय , सीतामढ़ी ।ने प्रखंड / पंचायत / नगर शिक्षकों के माह सितंबर 2021 के वेतन भुगतान से पेशा कर की कटौती कर स्टैंडिंग एडवाइस भेजने का आदेश दिया है ।उन्होंने पत्र में उल्लेखित कर कहा है कि प्रखंड / पंचायत / नगर शिक्षकों के पेंशा कर की कटौती प्रत्येक वर्ष माह सितंबर के वेतन से की जाती रही है । जिसमें शिक्षक स्वयं चालान के माध्यम से पेशा कर जमा करते थे । वर्तमान में जिले में कोषागार बैंक के रूप में मात्र एक बैंक भारतीय स्टेट बैंक , मुख्य शाखा , डुमरा संचालित है ।
 उक्त परिपेक्ष्य में निदेश दिया जाता है कि माह सितंबर 2021 में वेतन भुगतान हेतु तैयार किए गए Standing Advice में एक कॉलम बढ़ाते हुए पेशा कर अंकित कर पेशा कर की राशि वैसे शिक्षकों ( जो शिक्षक पेशा कर कटौती के दायरे में आते हो ) के वेतन से कटौती करते हुए भुगतान हेतु Standing Advice तैयार कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए । ताकि पेशा कर मद में कटौती की गयी राशि एक मुश्त कोषागार के माध्यम से जमा की जा सके । 

*Facebook:-https://www.facebook.com/mdqamre.alam.503

*Facebook Page:-https://www.facebook.com/Thechingari/

*Facebook Page:-https://www.facebook.com/journalistmdqamrealam/

*Facebook Page:-https://www.facebook.com/chingariparihar/

गुरुवार, सितंबर 16, 2021

कोविड-19 टीकाकरण हेतु आयोजित मेगा कैम्प में प्रतिनियुक्त IT शिक्षक अपने प्रतिनियोजन स्थल पर मौजूद रहेंगे :- BDO परिहार

जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीतामढ़ी के पत्रांक-2036, दिनांक-16.09.2021 के आदेशालोक में सभी प्रतिनियुक्त आई0 टी0 जानकर शिक्षक को निदेश दिया जाता है कि दिनांक- 17.09.2021 को "कोविड-19 टीकाकरण हेतु आयोजित मेगा कैम्प में निर्धारित समय 7:00 बजे सुबह उपस्थित होकर अपने मोबाइल से डाटा एंट्री का कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। डाटा एंट्री करने हेतु आपको प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बरते जाने पर आपके विरुद्ध उचित कार्रवाई किया जायेगा। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे।*
    प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या :- 25 परिहार पंचायत समिति के सब से अहल उम्मीदवार जनाब मोहम्मद सऊद आलम साहब
    

मुस्तक़बिल का एक सपना हम आपको बता सकते हैं

बहुत कुछ सपने और उनके अर्थ या उद्देश्य के बारे में लिखा गया है।  पहले सपने देखने वाले जाग गए और उनके सपने का क्या मतलब था, इसके बारे में सोचने के बाद से मैनकाइंड हमारे सपनों पर मोहित हो गया।  प्राचीन काल से हमने अपने सपनों को देखा है कि हमारे भविष्य के बारे में क्या संकेत मिलते हैं।  हमारे द्वारा लिखे गए पहले लिखित सपने 4000 ईसा पूर्व के थे।  सपनों पर हमारे द्वारा लिखे गए प्रारंभिक लेखन मुख्य रूप से उनके धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व पर आधारित ग्रंथ हैं।
 अधिकांश लोग अपने जीवन का लगभग एक तिहाई समय सोएंगे।  हमारे सपने हमारे लिए एक वास्तविक हिस्सा हैं लेकिन बहुत बार वे अवहेलना करते हैं।  सपने हमें हमारे व्यक्तिगत जीवन की अंतर्दृष्टि और समझ दे सकते हैं।  वे हमें हमारे अतीत, वर्तमान और कभी-कभी हमारे भविष्य को समझने में मदद करेंगे।  बस हमें अपने सपनों पर ध्यान देना है और उन्हें जानना है।
 सपने भविष्य के लिए एक संदेश हो सकते हैं।

 हमारे पास विभिन्न प्रकार के सपने हैं।  अक्सर हमारे सपने हमारे सबसे अधिक दबाव वाले विचारों और / या व्यक्तिगत अनुभवों से कल्पना से मिलकर होते हैं।  कभी-कभी, हालांकि, हमारे सपने विशेष हो सकते हैं।  यदि हम उन्हें भी अनुमति देते हैं तो हमारे सपने हमारे साथ संवाद कर सकते हैं।  हम सभी को सुनने की जरूरत है।

 मेरा मानना ​​है कि दो मुख्य प्रकार के भविष्यवाणी सपने हैं।

 वे जो हमारे "गहन" स्व से हमारे पास आते हैं, जो कुछ चीजों के बारे में अधिक जानते हैं, जैसे कि हम एक सचेत स्तर पर हैं, और वे जो संभवतः "बाहर" स्रोत से आए हैं।

 यहाँ मेरे अपने सपने के अनुभवों से एक उदाहरण है:

 मैंने मौत का सपना देखा।  मैं सपने से याद कर सकता था कि एक हाथ बजरी में पड़ा था।  सबसे ध्यान देने योग्य बात हाथ पर अंगूठी थी।  यह मेरी अंगूठी थी।  मैंने बिना किसी शक के इसे पहचान लिया।  हालांकि यह एकमात्र ऐसी छवि थी जिसे मैं दुःस्वप्न से याद कर सकता था, मुझे पता था कि सपना एक मौत के बारे में था।  जब मैं उठा, तो मैं इसे दृढ़ता से महसूस कर सकता था।  मैं सपने की सभी घटनाओं को भूल गया था लेकिन भावनाएं अभी भी ज्वलंत थीं।

 अंगूठी एक आर्मी बूट कैंप की अंगूठी थी जो एक क्लास रिंग के समान थी।  सपना होने के बाद मैंने उसे फिर कभी नहीं पहना।  आखिरकार मैंने इसे अपने एक दोस्त को बेच दिया, जो उसी बूट कैंप में शामिल हुआ था।  कुछ साल बाद मुझे एक फोन आया।  मेरे दोस्त की हत्या कर दी गई थी।  वह हाथ में उस अंगूठी के साथ चट्टानों और गंदगी में पड़ा हुआ पाया गया था।

 क्या मेरे सपने ने मुझे इस घटना के लिए प्रेरित किया?  मुझे लगता है कि यह एक संभावना है।  सपना मुझसे संवाद करने की क्या कोशिश कर रही थी?  मैंने यह मान लिया था कि सपना मेरी मौत के बारे में था।  मैंने यह भी मान लिया था कि अंगूठी किसी तरह मेरी मौत का भागीदार थी।  मैंने अंगूठी पहनना बंद कर दिया, हालांकि यह चेतावनी दी गई मौत को रोक देगा।  शायद सपना मुझे सिर्फ यह बता रही थी कि मेरा दोस्त उसके हाथ से अंगूठी लेकर मर जाएगा।

 जब भी हमारे पास एक सपना होता है जिसे हम भविष्यवाणियां मानते हैं या "अर्थ" के रूप में देखते हैं, तो हमें सपने की व्याख्या करने के कठिन कार्य का सामना करना पड़ता है।  ड्रीम सिंबल का अक्सर सबसे निश्चित अर्थ होता है लेकिन ये अर्थ एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक व्यापक रूप से भिन्न हो सकते हैं।  यही कारण है कि हम ड्रीम सिंबल डिक्शनरी में दी गई परिभाषाओं पर बहुत अधिक भरोसा नहीं कर सकते।

 अपने स्वयं के सपनों के भीतर प्रतीकों के अर्थ को समझने के लिए हमें स्वयं की बेहतर और गहरी समझ में आना चाहिए।  हमें यह सीखना होगा कि इन प्रतीकों का हमारे लिए क्या मतलब है क्योंकि यही हमारा सपने देखने वाला दिमाग उन्हें देखता है।

 आपके सपने के भीतर कुछ भी एक प्रतीक हो सकता है।  एक सपने में एक प्रतीक का एक उदाहरण एक साँप है।  एक सांप के अलग-अलग लोगों के लिए कई अर्थ हो सकते हैं।  अन्य सभी स्वप्नों के प्रतीक के रूप में वे अपने जीवन में अलग-अलग समय में एक ही व्यक्ति के लिए एक अलग अर्थ रख सकते हैं।  आपको प्रतीक को उस संदर्भ में भी देखना होगा जो यह दिखाई दिया।  सपने में और कौन से चिन्ह मौजूद थे?

 अपने सपने के प्रतीकों का आपके लिए क्या मतलब है, इसकी बेहतर समझ हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने खुद के सपनों के प्रतीक शब्दकोश का विकास करें।  जितना हो सके एक सपने की पत्रिका का विस्तृत रखें।  जो कुछ घटित हुआ है, उसके बारे में केवल एक कहानी लिखकर न दें बल्कि अपनी भावनाओं और भावनाओं को भी रिकॉर्ड करें।  जैसा कि आप अपनी पत्रिका में लिखना जारी रखते हैं और अपनी पिछली प्रविष्टियों को फिर से पढ़ते हैं आप अपने सपनों और अपने जीवन के साथ समानताएं देखना शुरू कर देंगे।  धीरे-धीरे आप पहचान पाएंगे कि आपके सपनों में प्रतीक वास्तव में आपसे क्या कह रहे हैं।

सोमवार, सितंबर 13, 2021

डीएम-एसपी ने तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियो को लेकर बोखरा प्रखंड कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश

*डीएम-एसपी ने तीसरे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव की  तैयारियो को लेकर बोखरा प्रखंड कार्यालय में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई निर्देश।
"कई मतदान केंद्रों का भी लिया जायजा "
नानपुर में भी बैठक कर दिए कई निर्देश
नामांकन की तैयारी,मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं,विधिव्यवस्था, ईवीएम,आदर्श आचार संहिता अनुपालन आदि का किया विस्तृत समीक्षा।
आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर त्वरित करवाई का दिया निर्देश।

असामाजिक,उपद्रवी एवम अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखने का दिया निर्देश। 

धारा 107 के तहत अधिक से अधिक बाउंड डाउन करने का दिया निर्देश।* 
 मो अरमान अली               
सीतामढ़ी डीएम सुनील कुमार यादव एवम एसपी  हरकिशोर राय ने बोखड़ा प्रखंड कार्यालय के प्रखंड सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ  बैठक कर तीसरे चरण के पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियो का विस्तृत समीक्षा किया। नामांकन की तैयारी,मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं,विधिव्यवस्था, ईवीएम,आदर्श आचार संहिता अनुपालन आदि को लेकर अब तक अब तक किये गए कार्यो की जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश दिया कि हर हाल में ससमय सभी तैयारियां अनिवार्य रूप से कर ले। बूथ पर रैम्प की व्यवस्था, बिजली एवम पानी की व्यवस्था,मॉडल बूथों की संख्या आदि को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा के क्रम निर्देश दिया कि नामांकन के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाय। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सहायक निर्वाची अधिकारी के कार्यालय पर जाने वाले उम्मीदवारों की ओर से ऐसे अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा।
 उन्होंने कहा कि निर्वाचित अधिकारी द्वारा 100 मीटर की परिधि को स्पष्ट रूप से सीमांकन किया जाना चाहिए।नामनिर्देशन के दौरान सभी उम्मीदवारों, समर्थकों ,अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना अनिवार्य है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005  अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें इसके साथ ही साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य कानूनी प्रावधानों अंतर्गत भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उलंघन करने वालो पर त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार द्वारा किसी व्यक्ति की भूमि भवन अहाते या दीवार का उपयोग झंडा टांगने पोस्टर चिपकाने नारे लिखने आदि प्रचार कार्यों के लिए नहीं किया जाना चाहिए और अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं को भी ऐसा नहीं करने देना चाहिए। किसी मकान आदि के मालिक द्वारा जोर जबरदस्ती की सूचना देने पर त्वरित समुचित कार्यवाही सुनिश्चित किया जाना चाहिए। किसी भी सरकारी भवन दीवार पर अभ्यर्थी या उनके समर्थकों द्वारा किसी तरह का पोस्टर सूचना नहीं चिपकाया जाना चाहिए ।किसी भी तरह का नारा नहीं लिखा जाना चाहिए किसी भी तरह का बैनर अथवा झंडा नहीं लटकाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए नगद अथवा वस्तुओं का वितरण नहीं किया जाएगा और किसी भी अन्य प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाएगा। इस पर कड़ी नजर रखना सुनिश्चित करें। सभा करने की अनुमति संबंधित निर्वाचन अधिकारी द्वारा ही दिया जाएगा।
 जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे किसी धर्म संप्रदाय या जाति के लोगों की भावना को ठेस पहुंचे या उनमें विद्वेष या तनाव पैदा हो।उन्होंने कहा कि हर हाल मेंआदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। विधिव्यवस्था की समीक्षा के क्रम में कहा कि असामाजिक,उपद्रवी एवम अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी नजर रखे। लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखे। धारा 107 के तहत अधिक से अधिक बॉन्ड डाउन करना सुनिश्चित करे। आवश्यकता महसूस होने पर सीसीए के तहत  भी अधिक से अधिक प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होते ही सम्पूर्ण पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है ,जिसका पूरी सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाये। बैठक के उपरांत डीएम-एसपी ने कई मतदान केंद्रों निरीक्षण भी किया एवम उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।गौरतलब हो की सीतामढ़ी में द्वितीय चरण से लेकर ग्यारहवें चरण तक मे कुल दस चरणों मे चुनाव होना है। तीसरे चरण में  बोखरा एवम बथनाहा प्रखंड में होगा। जिसके तहत 15 सितंबर 2021 को  प्रपत्र 5 में सूचना का प्रसारण होगा। 16 सितम्बर से नाम निर्देशन की तिथि का प्रारंभ होगा। 22 सितंबर को नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि होगी। नाम संवीक्षा की अंतिम तिथि 25 सितंबर होगा।27 सितंबर को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि एवम प्रतीक आवंटन कि तिथि होगी।08 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार) को मतदान होगा एवम 10 एवम 11 अक्टूबर 2021को मतगणना होगी।  साथ ही जिला पदाधिकारी ने बोखरा प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय में सही पोषण देश रौशन माह के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन किया एवं सही पोषण देश रौशन की शपथ दिलाई।
 *जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वितीय चरण के तहत सीतामढ़ी के प्रथम चरण के पंचायत चुनाव 2021 को लेकर संयुक्त रुप से  नानपुर प्रखण्ड अंतर्गत चल रहे नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन नामांकन कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ने जितने भी बूथ हैं बूथों पर सभी व्यवस्था पानी, बिजली, दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप की व्यवस्था, शौचालय बूथ पर जाने की सड़क की स्थिति, वोटरों के लिए बैठने की छाया की व्यवस्था, महिलाओं के लिए पिंक बूथ की व्यवस्था की समीक्षा की। एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने पंचायत चुनाव 2021 को महापर्व की तरह मनाने को लेकर सभी वोटरों को मतदान में शामिल होने का अपील किया।* 
उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ,प्रखंड विकास पदाधिकारी बोखरा एवम नानपुर अंचल अधिकारी , थानाध्यक्ष के साथ ओएसडी प्रशांत कुमार उपस्थित थे।

गुरुवार, सितंबर 09, 2021

परिहार उत्तरी पंचायत में पंचायती राज विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव के रोक के आदेश के बावजूद 15 वें वित्त आयोग Tied अनुदान की राशि से खरीदा गया कूड़ादान

सीतामढ़ी। परिहार उत्तरी पंचायत में पंचायती राज विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव के रोक के आदेश के बावजूद 15 वें वित्त आयोग Tied अनुदान की राशि से खरीदा गया कूड़ादान जबकि  पंचायती राज विभाग बिहार पटना के अपर मुख्य सचिव का अतिमहत्वपूर्ण पत्रांक : 44 / 15 वें वि ० आ o - 12-03 / 2020 / 4525 / पं ० रा ०   पटना , दिनांक : 17/08/2071 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि  15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूड़ेदान ) का क्रय नहीं किया जाना है । 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्रामीण विकास विभाग , बिहार , पटना के पत्रांक 290818 दिनांक 15.09.2020 के प्रसंगाधीन पत्र के माध्यम से 15 वें वित्त आयोग की अनुसंशा के तहत उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि का उपयोग " स्वच्छता एवं " खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व से संबंधित कार्यों पर किये जाने संबंधी दिशा - निर्देश जिलों को संसूचित किये गये हैं । समीक्षा के क्रम में यह पाया जा रहा है कि कुछ पंचायतों द्वारा उक्त अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूडेदान ) का क्रय किये जाने में अनियमितता बरती जा रही है । 
Details information Below:-
https://youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw
2 . अतएव उक्त के आलोक में निदेशित किया जाता है कि 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूड़ेदान ) का क्रय नहीं किया जाये । यह पूर्णतः वर्जित रहेगा ।

40 Days of Non-Stop Energy & Weight Loss

For Details Information Link below :-
www.digistore24.com/redir/269221/mdqamrealam/

पत्र की प्रति सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी , बिहार , को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है और सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी , बिहार को यह भी निदेशित किया गया है कि वे अपने स्तर से इस पत्र की प्रति त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं ( सभी जिला परिषदों , पंचायत समितियों एवं ग्राम पचायतों ) के जनप्रतिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे 



मंगलवार, सितंबर 07, 2021

09 सितंबर 2021 को हर तालिका तीज व्रत के दिन होने वाली प्रशिक्षण तिथि में परिवर्तन का अनुरोध

40 Days of Non-Stop Energy & Weight Loss
For Details Information Link below :-
www.digistore24.com/redir/269221/mdqamrealam/
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सीतामढ़ी को ज्ञापन सौंप कर 09 सितंबर 2021 को हर तालिका तीज व्रत  के दिन होने वाली प्रशिक्षण के तिथि में परिवर्तन का अनुरोध किया है।जिला अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा है कि हरतालिका तीज व्रत लगभग सभी शिक्षिका करती है।उक्त पर्व में महिलाएं पानी भी ग्रहण नही करती है।उक्त तिथि में परिवर्तन नही किया गया तो शिक्षिक को काफी कठिनाई होगी।ज्ञात हो कि यह पर्व काफी नियम निष्ठा से किया जाता है।शिक्षा विभाग के अवकाश तालिका में उक्त पर्व को पहले से ही अवकाश भी घोषित है।।
Please Like & Subscribe My Channel Link Below :-
https://youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw


रविवार, सितंबर 05, 2021

BEO परिहार ने 6 और 7 सितंबर 2021 को कोविड - 19 का प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण कराने का किया अनुरोध

 प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका, रसोइया, बच्चे के अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक-06.09.2021 एवं 07.09.2021 को समय 7:00 बजे से 6:00बजे तक निम्नांकित केंद्र पर कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमे आप सभी अपना कोविड टीकाकरण का द्वितीय डोज  अधिकाधिक संख्या में लेना सुनिश्चित करेंगे। 
https://youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw
साथ ही आपके पोषक क्षेत्र अंतर्गत छूटे हुए लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। साथ ही फ़ोटो/शॉर्ट वीडियो बना कर ग्रुप में डालेंगे। उक्त कार्यक्रम को शतप्रतिशत अपने क्षेत्राधीन विद्यालय के पोषक क्षेत्र में कराने हेतु विद्यालय प्रधान  अपने स्तर से इसका अनुश्रवण करेंगे और यह सुनिश्चित कराएंगे की सभी शिक्षक उक्त कार्य को किया है और स्वयं भी द्वितीय डोज टीकाकरण कराए हैं।*

40 Days of Non-Stop Energy & Weight Loss

For Details Information Link below :-
www.digistore24.com/redir/269221/mdqamrealam/

*टीकाकरण केंद्र का नाम:-*

*1. PS परसंडी*
*2. स्वास्थ्य केंद्र बेला*
*3. स्वास्थ्य केंद्र सुतिहारा*
*4. MS अन्दौली उर्दू*
*5. पंचायत भवन बेतहा*
*6. MS परवाहा उर्दू*
*7. MS नोनाही हिंदी*
*8. समुदायिक भवन लापटाहा*
*9. MS नरंगा*
*10. MS लक्ष्मीपुर*
*11. MS बथुआरा उत्तर*
*12. MS धनहा*
*13. भेड़रहिया*
*14. MS परिहार*
*15. MS पिपरा सूरदास*
*16. MS परसा उर्दू*
*17. MS लहुरिया हिंदी*
*18. PS रैनपुर टोला*
*19. पुस्तकालय भवन धरहरवा*
 *20. उच्च विद्यालय परिहार*


परिहार :- कनीय अभियंता जौहर अली की संलिप्तता से परिहार उत्तरी के वार्ड नं 05 में बेख़ौफ़ ग़ैर मियारी नाली की तामीर जारी https://link.public.app/vVxZ

अपने क्षेत्र परिहार  की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://goo.gl/K25sy1 
      
          

शुक्रवार, सितंबर 03, 2021

सीआरसी से शिक्षकों की छुट्टी अब मूल विद्यालय में पढ़ाएंगे

सीआरसी से शिक्षकों की छुट्टी अब मूल विद्यालय में पढ़ाएंगे 

राज्य के वैसे शिक्षक जो संकुल में सभी संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक संसाधन केन्द्रों ( सीआरसी ) में समन्वयक ( सीआरसीसी ) को तत्काल प्रभाव से के रूप में कार्यरत थे , उनकी तैनाती समाप्त अपने मूल विद्यालय में अध्यापन कार्य कर दी गई है । तत्काल प्रभाव से उन्हें मूल संपादित करने के लिए विरमित किया पदस्थापना वाले स्कूलों में लौटकर बच्चों जाता है । सीआरसीसी की प्रतिनियुक्तिके को पढ़ाने के कार्य में जुट जाना होगा।ऐसे संदर्भ में किसी भी स्तर से निर्गत सभी शिक्षकों की संख्या करीब 5000 बतायी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जा रही है । सीआरसीसी के रूप में जायेंगे । अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पदस्थापित होने से ऐसे शिक्षक बच्चों को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला पढ़ाने के कार्य से बचेरहतेथेऔर इस रूप कार्यक्रम पदाधिकारी ( ईई , एसएसए ) में पदस्थापना को लेकर भी विभाग में तत्काल प्रभाव से इस आदेश का यहां - वहां से अनुशंसाएं पहुंचती रहती अनुपालन सुनिश्चित करेंगे । कहा कि 16 थी । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सितम्बर तक सभी सीआरसीसी का प्रभार संजय कुमार ने गुरुवार को जारी आदेश संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक , में कहा है कि 3 अगस्त को गठित उच्च विद्यालय प्रधान को हस्तांतरित कराते हुए स्तरीय कमेटी की अनुशंसा के आलोक अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं ।