अल हेलाल हॉस्पिटल का उद्धघाटन

घोषित कार्यक्रम के तहत अल-हेलाल हाॅस्पीटल का उद्घाटन दरभंगा शहर के मोहल्ला बीबी पाकर में मशहूर सर्जन डा0 अब्दुल वहाब एवं उन्की पत्नी श्रीमती जरीना खातुन के हाथों बटन दबाकर दिन के 11.30 बजे किया गया। उद्घाटन से पहले कुरआन की तिलावत की गई और कार्यक्रम का समापन्न मौलाना अबु अखतर कासमी की दुआ से हुआ। इस मौके पर डा0 अब्दुल वहाब ने बताया कि शहर में यह दूसरा हास्पीटल है जिसमें सभी आधुनिक सुविधायें उपलब्ध हैं। इलाज कराने वाले मरीजों को हर प्रकार से सुविधायें प्रदान की जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ऐसे हास्पीटल की आवश्यकता थी जिसको मैंने और मेरे लड़के डा0 ए0एन0 आरजु, बहु डा0 हिना आरजु की मदद से पुरा किया गया है। यहाँ गरीब मरीजों की भरपुर मदद की जायगी और कम पैसे में पूरा इलाज किया जायगा। डा0 अब्दुल वहाब ने यह भी बताया कि कल दिनांक-27 मार्च, 2017 को सुबह 10 बजे इस हाॅस्पीटल में मुफत इलाज के साथ साथ दवा दी जायगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे दौड़ में जहाँ महंगाई आसमान को छू रही है ऐसे में बहुत ही कम पैसे में आधुनिक सुविधाओं के साथ इलाज की सुविधा इस हास्पीटल में उपलब्ध कराई जायगी। यह दरभंगा शहर के लिए बड़ी बात है। उन्होंने यह भी कहा कि इस हास्पीटल में 24 घंटे इमरजेन्सी सुविधायें भी मरीजों के लिए रखी गई है। इस हास्पीटल में सभी तरह के डाक्टरों की टीम बनाई गई है ताकि किसी भी बीमारी के मरीजों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़े। डाक्टरों की टीम में सर्जन डा0 अब्दुल वहाब, डा0 ए0एन0 आरजु (कन्सलटेन्ट सर्जन), डा0 हिना आरजु (स्त्री रोज्ञ विशेषज्ञ), डा0 ए0एन0 आफाक (कन्सलटेन्ट सर्जन), डा0 मो0 तनवीर, डा0 सना यासमीन (एनेसथेसिया), डा0 मो0 नजीउल्लाह (मेडिसिन एवं कार्डिक), डा0 अंजार अहमद खान (पैथोलाॅजी), डा0 दिलशाद अनवर (आर्थो), डा0 आबिद हुसैन (डेन्टल) आदि की सेवा रखी गई है। इस उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित हुए जिसमें डा0 अजीरूलहक, अमानुल्लाह खान अल्लन, लड्डन खान, शाहिद अतहर, डा0 इनतखाब आलम, फैज अहमद, तमन्ना, एजाज अहमद, टिंकु, जमील, आजाद, मुन्ना खान, नफीसुलहक रिंकु, डा0 एम0जे0 आदिल, डा0 आरिफ शाहनवाज, डा0 इरशाद आलम, डा0 शमीम खुर्रम, डा0 श्रीमती सुशिला ठाकुर, डा0 अजहर सुलेमान, डा0 अकील सिद्दीकी, मौलाना मेहदी रजा रौशनुल कादरी आदि के नाम शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ