शनिवार, दिसंबर 31, 2022

बी० पी० आर० ओ० परिहार पर मनमाने ढंग से योजना के क्रियान्वयन का आरोप ,जाँच कर कार्रवाई की माँग

मोहम्मद सऊद आलम पंचायत समिति सदस्य परिहार हेड क्वार्टर ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी  सीतामढ़ी को एक आवेदन देकर बताया है कि मेरे पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 25 में बी० पी० आर० ओ० द्वारा मनमाने ढंग से योजना का कार्यान्वयन कराया जाता है। प्रखंड मुख्यालय जो मेरे क्षेत्र में है पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय का मरम्मत क्षेत्र के बाहर के लोगों से कराया गया और आज तक शिलापट्ट नहीं लगाया गया इस काम के बारे में जब बीपीआरओ परिहार से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है और जबरदस्ती कार्य कराया जा रहा है।
       श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय परिहार में पंचायत समिति के नाम पर सड़क ढलाई कार्य कराया जा रहा है जैसा के पता चला है दो (2 ) साल पहले योजना पंचायत समिति की बैठक में लाया गया था और उसी योजना पर अब ढलाई कार्य कराया जा रहा है इस संबंध में पूछने पर बीपीआरओ ने कहा कि मेरे जानकारी मे अभी तक नहीं है पता करते हैं किस माध्यम से कराया जा रहा है।
     परिहार प्रखंड में अग्रिम या 2 साल पुराने कार्य के लिए प्राक्कलन बनवाया जाता है और अग्रिम कार्य कराया जाता है, मेरे क्षेत्र में बग़ैर मेरे अनुशंसा के कार्य का क्रियान्वयन और मुझे जानकारी नहीं दी जाती है।
     मोहम्मद सऊद आलम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी सीतामढ़ी को शिकायती पत्र दे कर जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है  ।
   

बुधवार, दिसंबर 07, 2022

पूर्ण कार्य का भुगतान नहीं करने का प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार पर आरोप ,कार्रवाई का किया अनुरोध

मो ० सउद आलम पंचायत समिति सदस्य 25 परिहार उत्तरी ने प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी परिहार को पत्र लिखकर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या- 25 में कराए गए पूर्ण कार्य योजना का भुगतान करने की माँग की है ।  उन्होंने अपने पत्र में लिखा है मेरे अनुशंसा पर क्षेत्र के " महादलित टोल एकडण्डी वार्ड नं 07 में पी सी सी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य " कराया गया है जो तीन माह पूर्व ही पूर्ण हो चुका है परन्तु भुगतान आपके द्वारा लम्बित रखा गया है जबकि उक्त कार्य के संवेदक द्वारा भुगतान हेतु योजना से सम्बन्धित मापी - पुस्त , अभिश्राव आपके कार्यालय में समर्पित कर भुगतान का अनुरोध भी किया जा चुका है लेकिन अब तक मज़दूरों का मज़दूरी और सामग्री आपूर्तिकर्ता का राशि भुगतान नहीं किया गया है जिससे मजदूरों एवं सामग्री आपूर्तिकर्ता में काफी रोष है ।उन्होंने आगे अपने पत्र में कहा है भुगतान लंबित होने के अभाव में अगर मज़दूरों और सामग्री आपूर्तिकर्ता के द्वारा योजना के संवेदक या मेरे साथ किसी तरह की अप्रिय घटना घटित होती है तो सारी जवाबदेही आपकी की होगी पत्र की  प्रति लिपि  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार / जिला पंचायत राज पदाधिकारी सीतामढ़ी / समाहर्ता  सीतामढ़ी / माननीय मंत्री पंचायती राज बिहार सरकार पटना को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू  भी प्रेषितकर भुगतान करवाने का अनुरोध किया गया है।

शुक्रवार, नवंबर 18, 2022

जिस आदेश पर आपत्ति नहीं , चार सप्ताह में उसका पालन करें : कोर्ट

जिस आदेश पर आपत्ति नहीं , चार सप्ताह में उसका पालन करें : कोर्ट 
पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव , डीजीपी सहित लगभग सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित हुए । मुख्य सचिव ने सूचीबद्ध अवमानना मामले पर सरकार का पक्ष रखा । इसके बाद कोर्ट ने सरकारी अधिकारियों को वैसे सभी मामलों के आदेश का अनुपालन चार सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है , जिस पर विभाग को कोई आपत्ति नहीं है । न ही हाईकोर्ट के आदेश को किसी कोर्ट में चुनौती दी गई है । ■ पटना हाईकोर्ट में मौजूद रहे मुख्य सचिव , डीजीपी सहित कई विभागों के प्रमुख ■ हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने 156 अवमानना मामलों पर सुनवाई की न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह तथा न्यायमूर्ति सुनील दत्त मिश्रा की खंडपीठ ने करीब 156 अवमानना मामले पर एक साथ सुनवाई की । अदालती आदेश के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव डीजी , वित्त , पथ निर्माण , राजस्व एवं भूमि सुधार , गृह , नगर विकास एवं आवास , शिक्षा , पशुपालन एवं मत्स्य पालन , स्वास्थ्य , कृषि , ग्रामीण विकास , वन एवं पर्यावरण , सामान्य प्रशासन , लोक स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भवन निर्माण विभागों के अपर मुख्य सचिव , प्रधान सचिव व सचिव उपस्थित हुए ।

सोमवार, नवंबर 14, 2022

फ़ोटो वेरिफिकेशन में अनुपस्थित दिखा आवेदन को रिजेक्ट करने का आरोप

अनुचित तरीके से EWS सर्टिफिकेट निर्गत करने के लिए दिए गए आवेदन को अस्वीकृत कर दिए जाने का आरोप अंचलाधिकारी परिहार पर मो रागीब कमर ग्राम एकडण्डी पोस्ट परिहार ज़िला सीतामढ़ी ने निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन पटना को शिकायत पत्र भेज कर लगाया है उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि serviceonline.bihar.gov.in के माध्यम से EWS certificate के लिए 15/10/2022 को application दिया था जिसका  आवेदन संख्या: EWSCO/2022/534797 है।सेवा देने की प्रस्तावित तिथि 11/11/2022 थी।दिनांक 10/11/2022 को मैसेज भेज सूचना दिया  की आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है और कारण बताया गया कि फ़ोटो वेरिफिकेशन में अनुपस्थित जबकि फ़ोटो वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने की मुझे कोई सूचना नहीं दी गई और मेरे आवेदन को अनुचित कारण बता अस्वीकृत कर दिया गया है।

शनिवार, नवंबर 05, 2022

ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रहने दिया जाए :- मो कमरे आलम

मो कमरे आलम ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मेल सन्देश भेज ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रखने का निदेश ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को देने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन  2022 राज्यव्यापी कार्यक्रम था। जिसमें मात्र एक महावीरी झंडा के कारण पूरे सीतामढ़ी में मूल्यांकन की तिथि को विस्तारित किया गया था। जिसमें प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने की संभावना थी ।  "ग्यारहवीं शरीफ" मुसलमानों का एक अहम त्यौहार है मगर इस अहम त्योहार का ख्याल न रखते हुए  जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा  दिनांक - 07.11.2022 को घोषित अवकाश को रद्द कर किया गया है , जो किसी भी दृष्टिकोण से मुनासिब नहीं है।
 

शुक्रवार, अक्तूबर 21, 2022

सहकारिता अधिनियमों को ताक पर रख निर्वाचन पदाधिकारी स0स0 परिहार ने आपत्ति एवं KCC ऋण डिफॉल्टर स0समितियों (वर्ग-1) के नामांकन पत्रों को किया स्वीकृत :- ठाकुर कुमुद रंजन

परिहार व्यापार मण्डल परिहार के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ठाकुर कुमुद रंजन उर्फ मुन्ना सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स0स0)
-सह- ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को लिखित शिकायत पत्र देकर निर्वाचन पदाधिकारी स0स0 परिहार सह अंचल अधिकारी परिहार पर सहकारिता अधिनियमों को ताक पर रख आपत्ति एवं KCC ऋण डिफॉल्टर स0समितियों (वर्ग-1) के नामांकन पत्रों को स्वीकृत करने का आरोप लगाया है उन्होंने DM सीतामढ़ी को दिये शिकायत पत्र में लिखा है कि संवीक्षा तिथि- 18/10/2022 को लिखित आपत्ति दर्ज करने एवं दी सीतामढ़ी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा परिहार के प्रबंधक द्वारा निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0)
-सह -अंचल अधिकारी परिहार को उनके लिखित माँग पर परिहार प्रखण्ड  के KCC अतिदेय ऋण बकाया व्यतिकर्मी(डिफॉल्टर) प्राथमिक सहयोग समितियों(पैक्सों) की सूची निर्गत करने के पश्चात भी  परिहार व्यापार मंडल स0स0लिमिटेड, प्रखण्ड- परिहार ज़िला सीतामढ़ी के अध्यक्ष एवं प्रबंध कारिणी सदस्यों के पद पर नॉमिनेशन करने वाले प्राथमिक स0स0 (वर्ग -1) के सदस्य उम्मीदवारों का नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी( स0स0)- सह- अंचल अधिकारी परिहार ज़िला- सीतामढ़ी के द्वारा रद्द नहीं किया गया है जो सहकारिता अधिनियम-1959 का खुला उलंघ्न है।
निर्वाचन पदाधिकारी(स0स0)परिहार के द्वारा  व्यतिकर्मी (डिफॉल्टर) पैक्सों के नामांकन को स्वीकृत कर ग़लत परंम्परा की शुरूआत की है।
निबंधक, सहकारी समितियां बिहार पटना के पत्रांक-4990/पटना,दिनांक-28.05.2019 में उल्लेखित है कि:-
सहकारी ऋण व्यवस्था में मुख्यतः दो तरह के ऋण सहकारी सगितियों एवं उनके सदस्यों को दिया जाता है , जिसके कारण समिति / सदस्य व्यतिक्रमी ( डिफॉल्टर ) हो जाते है : - ( 1 ) अल्पकालीन कृषि ऋण ( 2 ) कैश क्रेडिट ऋण 1. अल्पकालीन कृषि ऋण वर्तमान में अल्पकालीन कृषि ऋण सहकारी बैंकों द्वारा सहकारी समितियों के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड के रूप में दिया जाता है । अल्पकालीन कृषि ऋण के मामले में जहाँ समिति के सदस्य व्यक्तिगत रूप से ऋणी होते हैं . यहीं संबंधित सहकारी समितियों भी अपने सदस्यों को बैंक द्वारा दिये गये ऋण के लिए सामूहिक रूप से ऋणी होती है । अतः अल्पकालीन कृषि ऋण के व्यतिक्रमी ( डिफॉल्टर ) होने की स्थिति में ऋणी सदस्य के साथ संबंधित सहकारी समिति भी व्यतिक्रमी ( डिफॉल्टर ) होती है । (4990 दिनांक 28 -05-2019 की छाया प्रति संलग्न)
2.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के पत्रांक- नि. प्रा . / विधि 1- 218/2009  519 पटना/ दिनांक- 18 मार्च 2010 स्पष्ट है कि  बिहार सहकारी सोसाइटी ( संशोधन ) अधिनियम , 2008 की धारा 44 ख च के 3 ( ख ) के अनुसार कोई  व्यक्ति अल्पकालीन साख संरचना अन्तर्गत सहकारी सोसाइटी के प्रबंध समिति में निर्वाचन का पात्र नहीं होगा यदि वह नामांकन भरने की तिथि को उसके द्वारा लिये गये किसी प्रकार के ऋण या सोसाइटी के किसी बकाये के संबंध में सोसाइटी अथवा किसी अन्य निबंधित सोसाइटी का व्यतिक्रमी हो । बिहार सहकारी सोसाइटी नियमावली , 1959 के नियम 23 ( 1 ) ( ख ) से ( च ) तक उन अयोग्यताओं का उल्लेख किया गया है जिनके आधार पर सदस्य किसी सहकारिता निकाय का चुनाव के मतदाता तो हो सकते हैं , किन्तु अध्यक्ष अथवा प्रबंध समिति के सदस्य पद के उम्मीदवार नहीं बन सकते । उन्हीं अयोग्यताओं में एक अयोग्यता ( ख ) में निरूपेण उल्लिखित है ।
  यह नामांकन भरने की तिथि को उसके द्वारा लिये गये किसी प्रकार के ऋण के संबंध में उप विधियों में यथाविहित अवधि के लिए या किसी भी हालत में तीन माह से अधिक की अवधि के लिए सोसायटी का व्यतिक्रमी हो या किसी अन्य बकाये के संबंध में सोसायटी का व्यतिक्रमी भी हो या किसी अन्य रजिस्ट्रीकृत सोसायटी का व्यतिक्रमी हो ।
3.बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार पटना के पत्रांक- नि0प्रा0/विधि 1-218/2019 519 दिनांक 18 मार्च 2010के कंडिका 5(1) में स्पष्ट उल्लेख है कि मतदाता सूचियां तैयार करते समय डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक/स्टेट को ऑपरेटिव बैंक एवं सम्बन्धित सोसाइटी का अभिलेखों के आधार पर बकाया ऋण प्रदर्शित कर देने का प्रावधान है परन्तु उक्त प्रावधान का अनुपालन भी नहीं किया गया है ।
(पत्रांक -519 18मार्च 2010 की छाया प्रति संलग्न) 

डिफॉल्टर KCC ऋण सहयोग समितियां निम्नलिखित हैं जो परिहार व्यापार मण्डल स0स0लिमिटेड परिहार के वर्ग-1 के सदस्य हैं जिस के डेलीगेट/प्रतिनिधि नेअपना नामांकन पत्र अध्यक्ष/सदस्य के पदो के लिए दाखिल किया है:-
 सदस्य सोसाइटी का नाम-डेलीगेट/प्रतिनिधि
1.बाया पैक्स-संजीत कुमार अध्यक्ष- अध्यक्ष पद उम्मीदवार -KCC ऋण(NPA)- 176000 रुपये
2.परसा पैक्स -मो0सरफराज़ सिद्दीकी अध्यक्ष- अध्यक्ष पद के लिए - KCC ऋण(NPA)- 71000 रुपये
3.खैरवा मलाही पैक्स-राम बाबू सिंह अध्यक्ष- सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 64475 रुपये
4.बबुरबन पैक्स-राम नाथ राय अध्यक्ष- सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 129624 रुपये
5.धनहा पैक्स- किशोरी साह अध्यक्ष -सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 363000 रुपये
6.बराही पैक्स- पंकज कुमार अध्यक्ष-सदस्य पद उम्मीदवार-KCC ऋण(NPA)- 36349 रुपये
7.जगदर पैक्स-नजमा खातुन अध्यक्ष -सदस्य पद उम्मीदवार- KCC ऋण(NPA)- 444604 रुपये


(दी सीतामढ़ी सेंट्रल कॉ ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड परिहार द्वारा जारी KCC(NPA) ऋण डिफॉल्टर पैक्सों की सूची संलग्न)
मेरे द्वारा दिए गए आपत्ति आवेदन पत्र पर भी कोई मौखिक निर्णय/पारित आदेश की जानकारी भी नहीं  दी गई है और न दी जा रही है जबकि मैंने आपत्ति पर पारित आदेश की प्रति उपलब्ध करवाने हेतु पाँच रुपये की राशि भी निर्वाचन पदाधिकारी(स0स0) परिहार को जमा कर दिया है लेकिन अभी तक आपत्ति पर पारित आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं करवाया गया है।
आगे उन्होंने ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से समुचित कार्रवाई कर व्यापार मंडल स0स0 लिमिटेड परिहार ज़िला सीतामढ़ी के अध्यक्ष/कार्यकारिणी सदस्यों के पदों हेतु ,उक्त डिफॉल्टर पैक्सों (प्रथम वर्ग) सदस्यों व्यपार मण्डल परिहार, के नामांकन पत्रों को अस्वीकृत करने का आदेश पारित करने का अनुरोध करते हुए समुचित कार्रवाई की माँग किया है।

बुधवार, अक्तूबर 19, 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिहार के पुराने भवनों को सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़ राशि का ग़बन किया गया है:- मो सऊद आलम

मो ० सउद आलम पंचायत समिति सदस्य . 25 परिहार उत्तरी प्रखण्ड- परिहार , जिला- सीतामढ़ी ने सिविल सर्जन सीतामढ़ी को पत्र लिख सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिहार के पुराने भवनों को सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़, भवनों से प्राप्त ईंट इत्यादि सामग्रियों को बेच उस से प्राप्त राशि का ग़बन कर लेने का आरोप प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिहार पर लगाया है और नियम संगत कार्रवाई की माँग की है।  उन्होंने पत्र में लिखा है कि ये आर्थिक अपराध का मामला है।
पुराने भवनों का अवशेष
यहाँ अंकनिय है कि पुराने भवनों को तोड़ने से पहले सक्षम विभागीय पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त की गई थीं या नहीं ?
पुराने भवनों से प्राप्त सामग्रियों के नीलामी हेतु पदाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त की गई या नहीं ?
नीलामी की क्या आम सूचना निकाली गई या नहीं ?

सोमवार, अक्तूबर 17, 2022

परिहार व्यापार मण्डल सहयोग समिति ज़िला सीतामढ़ी के प्रकाशित अन्तिम मतदाता सूची प्रथम वर्ग के अयोग्यता यदि कोई हो कॉलम में अतिदेय बकाया का अंकन नहीं

परिहार व्यापार मण्डल सहयोग समिति ज़िला सीतामढ़ी के  मतदाता सूची प्रथम वर्ग के अयोग्यता यदि कोई हो कॉलम में अतिदेय बकाया  दर्ज किए ही परिहार व्यापार मण्डल सहयोग समिति ज़िला सीतामढ़ी का मतदाता सूची प्रकाशित किया गया हैजो प्रभारी प्रबन्धक सह प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी परिहार की एक सोची समझी साजिश है और चुनाव लड़ने में प्रथम श्रेणी के डेलीगेट/प्रतिनिधि को लाभ पहुंचाने हेतु किया गया कृत है।

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार बिहार पटना के पत्रांक- नि0प्रा0/विधि 1-218/2019 519 दिनांक 18 मार्च 2010के कंडिका 5(1) में स्पष्ट उल्लेख है कि मतदाता सूचियां करते समय डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक/स्टेट को ऑपरेटिव बैंक एवं सम्बन्धित सोसाइटी का अभिलेखों के आधार पर बकाया ऋण प्रदर्शित कर देने का प्रावधान है परन्तु उक्त प्रावधान का खुला उलंघन किया गया है सिर्फ प्रथम श्रेणी के उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने के लिए।
नोट:- परिहार प्रखण्ड के 27 सहयोग समितियों में से 26 समिति वस्तुतः नामांकन दाखिल करते समय डिफॉल्टर है।फिर भी The sitamarhi central को ऑपरेटिव बैंक शाखा परिहार sitamrhi के शाखा प्रबंधक द्वारा  सहयोग समितिओं के अध्यक्ष को चुनाव में उम्मीदवार बनने/लाभ पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है जबकि  समितियों का निर्गत किया जाना चाहिए था।

गुरुवार, अक्तूबर 13, 2022

प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय परिहार में एंटी रैबिज वैक्सीन उपलब्ध नहीं

प्रखण्ड पशु चिकित्सालय परिहार में एंटी रैबिज वैक्सीन उपलब्ध नहीं


प्रखण्ड पशु चिकित्सालय परिहार ज़िला सीतामढ़ी में एंटी रैबिज वैक्सीन(सुई )उपलब्ध नहीं है । दिनांक 11/10/2022 को पशु पालक अपनी कुत्ता कटी बकड़ी के इलाज के लिए बकड़ी को लेकर पशु चिकित्सालय परिहार गया था जहाँ कहा गया कि कुत्ता काटने का vaccine hospital में नहीं है बाहर से लाना पड़ेगा ।

समाज सेवी मो कमरे आलम ने एनिमल एंड फिशरीज के प्रधान सचिव को ईमेल भेज  परिहार पशु चिकित्सालय में कुत्ता काटने का वेक्सीन  उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।

प्रखण्ड पशु चिकित्सालय परिहार में एंटी रैबिज वैक्सीन उपलब्ध नहीं

प्रखण्ड पशु चिकित्सालय परिहार में एंटी रैबिज वैक्सीन उपलब्ध नहीं


प्रखण्ड पशु चिकित्सालय परिहार ज़िला सीतामढ़ी में एंटी रैबिज वैक्सीन(सुई )उपलब्ध नहीं है । दिनांक 11/10/2022 को पशु पालक अपनी कुत्ता कटी बकड़ी के इलाज के लिए बकड़ी को लेकर पशु चिकित्सालय परिहार गया था जहाँ कहा गया कि कुत्ता काटने का vaccine hospital में नहीं है बाहर से लाना पड़ेगा और बकड़ी का कोई प्राथमिक उपचार नहीं किया गया।

समाज सेवी मो कमरे आलम ने एनिमल एंड फिशरीज के प्रधान सचिव को ईमेल भेज लिखा है परिहार पशु चिकित्सालय में कुत्ता काटने का वेक्सीन उपलब्ध नहीं किया जाता है। वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाए, अगर उपलब्ध होते भी नहीं दिया जाता है और बाहर से खरीदवाया जाता है तो कार्रवाई की जाए ।

शनिवार, अक्तूबर 08, 2022

کھڑک سنگھ کے کھڑکنے سے کھڑکتی ہیں کھڑکیاں


آپ نے یہ منقولہ تو بچپن سے سنا ہوگا مگر اس کے پیچھے کی داستان کا نہیں پتا ہوگا ۔
کھڑک سنگھ پٹیالہ کے مہاراجہ کے ماموں تھے، پٹیالہ کے سب سے بااثر بڑے جاگیردار اور گاؤں کے پنچایتی سرپنچ بھی تھے،
ایک دن معمو لات سے تنگ آکر بھانجے کے پاس پہنچے اور کہا کہ شہر کے سیشن جج کی کرسی خالی ہے مجھے جج لگوا دے،
(ان دنوں کسی بھی سیشن جج کے آڈر انگریز وائسراۓ کرتے تھے)
بھانجے سے چھٹی لکھوا کر کھڑک سنگھ وائسرائے کے پاس جاپہنچے، وائسرائے نے خط پڑھا
وائسرائے۔ نام؟
کھڑک سنگھ'
وائسرائے۔ تعلیم؟
کھڑک سنگھ۔ "تسی مینو جج لانا ہے یا سکول ماسٹر؟"
وائسرائے ہنستے ہوئے 'سردار جی میرا مطلب قانون کی کوئی تعلیم بھی حاصل کی ہے یا نہیں اچھے برے کی پہچان کیسے کرو گے'؟
کھڑک سنگھ نے موچھوں کو تاؤ دیا اور بولے " بس اتنی سی بات بھلا اتنے سے کام کے لیے گدھوں کی طرح کتابوں کا بوجھ کیوں اٹھاؤں میں سالوں سے پنچائت کے فیصلے کرتا آرہا ہوں ایک نظر میں بھلے چنگے کی تمیز کرلیتا ہوں"
وائسرائے نے سوچا کہ بھلا کون مہاراجہ سے الجھے جس نے سفارش کی ہے وہ جانے اور اس کا ماموں، عرضی پر دستخط کردیے اور  کھڑک سنگھ جسٹس کا فرمان جاری کردیا۔
اب کھڑک سنگھ پٹیالہ لوٹے اور اگلے دن بطور جسٹس کمرہ عدالت میں پہنچے اتفاق سے پہلا کیس قتل کا تھا،،
کٹہرے میں ایک طرف چار ملزم اور دوسری جانب ایک روتی خاتون تھی ۔
جسٹس صاحب نے کرسی پر براجمان ہونے سے پہلے فریقین کو غور سے دیکھ لیا اور معاملہ سمجھ گئے ۔
۔
ایک پولیس افسر کچھ کاغذ لے کر آیا اور بولا 'مائی لاڈ یہ عورت کرانتی کور ہے اس کا الزام ہے کہ ان چار لوگوں نے اس کے شوہر کو قتل کیا ہے'
جسٹس کھڑک سنگھ نے عورت سے تفصیل پوچھی۔
عورت بولی- "سرکار دائیں جانب والے کے ہاتھ میں برچھا تھا اور برابر والے کے ہاتھ میں درانتی اور باقی دونوں کے ہاتھوں میں سوٹے تھے، یہ چاروں کماد کے کیھت سے نکلے اور کھسم(شوہر) کو مار مار کر جان سے مار دیا"
جسٹس کھڑک سنگھ نے چاروں کو غصہ سے دیکھا اور پوچھا 'کیوں بدمعاشو تم نے بندہ مار دیا'؟
دائیں طرف کھڑے بندے نے کہا 'نہ جی سرکار میرے ہاتھ میں تو کئی(بیلچا) تھی دوسرے نے کہا میرے ہاتھ میں بھی درانتی نہیں تھی ہم تو صرف بات کرنے گئے تھے اور ہمارا مقصد صرف سمجھانا تھا"
کھڑک سنگھ نے غصہ سے کہا جو بھی ہو بندہ تو مرگیا نا؟
پھر قلم پکڑ کر کچھ لکھنے لگے تو اچانک ایک کالا کوٹ پہنے شخص کھڑا ہوا اور بولا مائی لاڈ رکیے "یہ کیس بڑا پیچیدہ ہے یہ ایک زمین کا پھڈا(تنازعہ) تھا اور جس زمین پر ہوا وہ زمین بھی ملزمان کی ہے بھلا مقتول وہاں کیوں گیا؟
جسٹس کھڑک سنگھ نے پولیس افسر سے پوچھا یہ کالے کوٹ والا کون ہے ؟
'جناب یہ ان چاروں کا وکیل ہے' پولیس والے نے جواب دیا۔
تو انہیں کا بندہ ہوا نا جو ان کی طرف سے بات کررہا ہے، پھر کھڑک سنگھ نے وکیل صفائی کو بھی ان چاروں کے ساتھ کھڑے ہونے کا کہا پھر ایک سطری فیصلہ لکھ کر دستخط کردیے ۔
فیصلے میں لکھا تھا ( ان چاروں قاتلوں اور ان کے وکیل کو کل صبح صادق پھانسی پر لٹکا دیا جاۓ)
پٹیالہ میں ہلچل مچ گئی ہر طرف لوگ کھڑک سنگھ کے نام سے تھر تھر کانپنے لگے کہ کھڑک سنگھ مجرموں کے ساتھ ان کے وکیلوں کو بھی پھانسی دیتا ہے، اچانک جرائم کی شرح صفر ہوگئی، کوئی وکیل کسی مجرم کا کیس نہ پکڑتا، جب تک کھڑک سنگھ پٹیالہ جج رہیں ریاست میں خوب امن رہا آس پاس پڑوس کی ریاست سے لوگ اپنے کیس کھڑک سنگھ کی عدالت میں لاتے اور فوری انصاف پاتے۔
اس واقعہ میں دور حاضر کے پڑھے لکھے ججوں کے لیے ایک گہرا سبق ہے کہ اگر انصاف فوری اور مجرموں کے ساتھ ان کے وکیلوں کو بھی سزا ملنے لگے تو ملک میں جرائم کی شرح صفر ہوجائے گی۔......

शनिवार, सितंबर 24, 2022

21 September 2022

All the counsels appearing for the respective parties are ad idem with the issue involved in the present petitions stands finally adjudicated by this Court while delivering the judgment passed in bunch of writ petitions with the lead case, C.W.J.C. No. 11447 2018 (Md. Ejaz Kausar Khan & Ors.  Vrs. State of Bihar & Ors.), decided on 27th July, 2022. Learned counsels for the petitioners submit that they have been after having worked for a considerable period, their services were dispensed with by issuing an order in a similar format filling-up the blank lines purportedly after issuing show

29. Those petitioners who are continuing in terms of the interim order passed by the Court in their cases, shall continue to perform their duties and be also entitled to received salary from the date it was stopped by the respondents. The salary shall be released within a period of two months. The petitioners would be also entitled to receive interest at the arrears of salary. rate of 6% of their 30. Those petitioners whose services were dispensed with shall be entitled to reinstatement with continuity in service and would be also entitled to payment of their salary as above. However, for the period they have not worked, they will be only given benefit of notional salary following principles of no work no pay. The petitioners would be now allowed to continue as regular teachers as per the scheme. The petitioners shall be granted the same status as granted to other volunteers of the Taleemi Markaz who have been taken over by the State Government.”

अनुमंडल स्तरीय आर टी पी एस काउन्टर पर लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपील दर्ज नहीं किया जाता, आवेदिका परेशान

सीतामढ़ी सदर अनुमंडल स्तरीय आर टी पी एस काउन्टर पर लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपील दर्ज नहीं किया जाता है जिस को लेकर परेशान आवेदिका श्रीमती उषा कुमारी पति गोविन्द मुखिया ग्राम-बारा ,पंचायत-कोइरिया पिपरा, अंचल-परिहार, थाना-परिहार ,प्रखण्ड-परिहार, अनुमंडल सीतामढ़ी सदर, ज़िला सीतामढ़ी सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के प्रधान सचिव को आवेदन भेज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आवेदन पत्र में आवेदिका ने लिखा है कि राशन कार्ड में संशोधन हेतु दिनांक- 30/07/2022 को RTPS COUNTER परिहार के माध्यम से आवेदन की थी जिसका आवेदन संख्या 070611041052201956 date 30/07/2022 है।
सेवा प्रदान करने की प्रस्तावित तिथि- 06/09/2022 थी परन्तु निर्धारित समयावधि के अंदर सेवा प्रदान नहीं होने पर पावती में अंकित प्रथम अपीलीय अधिकारी ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के समक्ष फस्ट अपील दर्ज कराने हेतु ज़िला समाहरणालय सीतामढ़ी स्थित RTPS काउन्टर पर दिनांक- 20/09/2022 को गई लेकिन प्रथम अपील दर्ज नहीं हो सका कारण एरर बतलाया जाता है।RTPS काउंटर पर मौजूद कर्मी ने बतलाया कि लोक सेवाओं का अधिकार के तहत इस सेवा के लिए नियमतः प्रथम अपीलीय अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होते हैं।(जबकि पावती में ज़िला पदाधिकारी अंकित है )
मैं प्रथम अपील दर्ज कराने अनुमंडल कार्यालय स्थित RTPS काउंटर पर गई वहाँ एक लाइन में जवाब दिया गया कि यहाँ इस सेवा का प्रथम अपील दर्ज नहीं किया जाता है आप सामान्य प्रशाखा(अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर) में आवेदन दें सामान्य प्रशाखा में आवेदन देने गई मगर वहाँ आवेदन नहीं लिया गया।मैं SDO सीतामढ़ी सदर के मोबाइल पर भी कई बार रिंग की परन्तु RECIEVE नहीं किया गया।आखिर थक हार कर प्रथम अपील दर्ज करने हेतु ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करा दी।
अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर के rtps काउंटर और सामान्य प्रशाखा में आवेदन नहीं लेने पर आवेदन को स्पीड पोस्ट EF483517771IN के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर को भेज दी हूँ।

                    

गुरुवार, सितंबर 22, 2022

اکیلے ہوتے جاؤ گے

( اکیلے ہوتے جاؤ گے.. )

کسی سے اونچا بولو گے..!!
کسی کو  نیچا سمجھو گے..!
کسی کے حق کو مارو گے..!
بھرم ناحق دکھاؤ گے...!!
تو لوگوں کو گنواؤ گے..!!
اکیلے ہوتے جاؤ گے...!!

ذرا سی دیر کو سوچو..!!
زباں کو روک کر دیکھو..!
تسلی سے سنو سب کی..!
تسلی سے کہو اپنی....!!
جو یونہی طیش کھاؤ گے..!
اکیلے ہوتے جاؤ گے...!!

عقل مندوں کا کہنا ہے..!!
یہ دنیا اک کھلونا ہے..!!
بساطِ بے ثباتی ہے...!!
تمناؤں کی گھاٹی ہے..!
جو خواہش کو بڑھاؤ گے..!
اکیلے ہوتے جاؤ گے...!!

یہ جتنے رشتے ناطے ہیں..!
اثاثہ ہی بناتے ہیں...!!
محبت آزماتے ہیں...!!
محبت بانٹ جاتے ہیں..!
جو اِن سے دور جاؤ گے..!
اکیلے ہوتے جاؤ گے....!!💙

बुधवार, सितंबर 21, 2022

Oral Order CWJC 16495/2018

The respondents are directed to file counter affidavit within four weeks. Rejoinder, if any, may be filed within two weeks thereafter. Status quo maintained, in the meantime. existing a s on today, shall be List after completion of the pleadings. 

शुक्रवार, सितंबर 16, 2022

मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित फिर भी हो रहा वेतन भुगतान

परिहार (सीतामढ़ी)| मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका क्रमशः श्रीमती विभा कुमारी और श्रीमती धर्मशिला कुमारी वर्ष 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित चल रही हैं फिर भी प्रधानाध्यापक/प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय/ज़िला कार्यक्रम स्थापना कार्यालय की मिलीभगत से बिना सूचना अनुपस्थित दोनों शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हो रहा है।
ज्ञात हो कि अगर कोई शिक्षक/शिक्षिका लगातार 90 दिनों तक विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहता/रहती है तो संस्था प्रधान को कार्रवाई हेतु नियोजन ईकाई को पत्र लिखे जाने का प्रावधान है परन्तु उक्त मामले में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है बल्कि हर साल सेवा पुस्तिका की सम्पुष्टि भी की जा रही है और UDISE भी बिना रिमार्क्स के शिक्षा विभाग को प्रधान द्वारा जमा किया जा रहा है।नाम नहीं छापने पर इस मामले को जानने वाले एक जानकर ने बतलाया कि दोनों शिक्षिकाओं के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने की जानकारी तत्कालीन व वर्तमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना) सीतामढ़ी को साक्ष्य के साथ दे कारवाई का अनुरोध किया गया था परन्तु मामले को दबा दिया गया। कारवाई हो तो भी कैसे ? जब संलिप्तता कार्रवाई करने वाले की स्वंय की हो। आज की तिथि में भी दोनों शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित हैं।
" विद्यालय प्रधान, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से अब तक शिक्षा विभाग को 2×42000×69  कुल 5796000(संतावन लाख छियानवे हज़ार)  का वेतन भुगतान करवा चुना लगाया जा चुका है और यह सिलसिला कब तक चलेगा कहा नहीं जा सकता। " ये हाल प्रखण्ड के मुख्यालय में स्थित मध्य विद्यालय परिहार का है जो प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के दीवार से संलग्न है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सम्पूर्ण प्रखण्ड में जो विद्यालय सुदूर इलाके में स्थित है उसका क्या हाल हो सकता है।

 इसी प्रकार BMC मकतब परिहार में एक शिक्षिका लग भग 7 से 8 वर्षों तक विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित थी उसका भी अन्यत्र विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति दिखा वेतन भुगतान करवा कर शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा चुका है।
मध्य विद्यालय एकडण्डी उर्दू में श्रीमती शिखा नाम की पदस्थापित शिक्षिका जो अपने पदस्थापना काल से ही अन्यत्र प्रतिनियुक्ति में ही रहती है |या ऑफिस मैनेज कर वेतन भुगतान पा रही है ? कहा नहीं जा सकता।


परिहार (सीतामढ़ी)| मध्य विद्यालय परिहार में पदस्थापित दो शिक्षिका क्रमशः श्रीमती विभा कुमारी और श्रीमती धर्मशिला कुमारी वर्ष 2017 से ही बिना सूचना अनुपस्थित चल रही हैं फिर भी प्रधानाध्यापक/प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय/ज़िला कार्यक्रम स्थापना कार्यालय की मिलीभगत से बिना सूचना अनुपस्थित दोनों शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान हो रहा है।
ज्ञात हो कि अगर कोई शिक्षक लगातार 90 दिनों तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहता/रहती है तो संस्था प्रधान को कार्रवाई हेतु नियोजन ईकाई को पत्र लिखे जाने का प्रावधान है परन्तु उक्त मामले में अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है बल्कि हर साल सेवा पुस्तिका की सम्पुष्टि भी की जा रही है और UDISE भी बिना रिमार्क्स के शिक्षा विभाग को प्रधान द्वारा जमा किया जा रहा है।नाम नहीं छापने पर इस मामले को जानने वाले एक जानकर ने बतलाया कि दोनों शिक्षिकाओं के बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित की जानकारी तत्कालीन व वर्तमान प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, सीतामढ़ी को साक्ष्य के साथ दे कारवाई का अनुरोध किया था परन्तु मामले को दबा दिया गया। कारवाई हो तो भी कैसे ? जब संलिप्तता कार्रवाई करने वाले की स्वंय की हो। आज की तिथि में भी दोनों शिक्षिका बिना सूचना अनुपस्थित हैं।
" विद्यालय प्रधान, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) की मिलीभगत से अब तक शिक्षा विभाग को 2×42000×69  कुल 5796000 का वेतन भुगतान करवा चुना लगाया जा चुका है और यह सिलसिला कब तक चलेगा कहा नहीं जा सकता। " ये हाल प्रखण्ड के मुख्यालय में स्थित मध्य विद्यालय परिहार का है जो प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के दीवार से संलग्न है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सम्पूर्ण प्रखण्ड में जो विद्यालय सुदूर इलाके में स्थित है उसका क्या हाल हो सकता है इसी प्रकार BMC मकतब परिहार में एक शिक्षिका लग भग 7 से 8 वर्षों तक विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित थी उसका भी अन्यत्र विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति दिखा वेतन भुगतान करवा कर शिक्षा विभाग को लाखों का चूना लगाया जा चुका है।


रविवार, सितंबर 04, 2022

प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर बैंक तक जल जमाव निकासी का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए

परिहार(सीतामढ़ी) ।माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना
उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से  दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।
पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना
उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से  दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।

बुधवार, अगस्त 31, 2022

दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर,ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर बदला गया

दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर,ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर बदला गया

परिहार  (सीतामढ़ी ):-दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर परिहार उत्तरी पंचायत के ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर आज 31/08/2022 को बदल दिया गया है।दैनिक चिंगारी परिहार में 30/08/202022 को दैनिक चिंगारी परिहार ने  " ग्राम एकडण्डी के जले ट्रांसफार्मर को अविलम्ब बदला जाए :- मो0 सऊद आलम "  शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था विद्युत विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है।            
मालूम हो कि 25 परिहार के पंचायत समिति सदस्य -सह- एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के संयोजक मो○ सउद आलम, महा सचिव मो○कमरे आलम, हम पार्टी के प्रखंड अल्पसंख्यक अध्य्क्ष मो0 मुन्ने सिद्दीकी एवं 25 परिहार के ज़िला पार्षद मो0 आलमगीर  ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, प्रधान सचिव, निदेशक सह प्रबंध निदेशक अध्यक्ष विद्युत विभाग बिहार पटना को ईमेल शिकायत कर अविलम्ब ग्राम एकडंडी में जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की थी अन्यथा अंशन की चेतावनी दे रखी थी।
त्वरित कार्यवाही कर जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने को लेकर उक्त सभी व्यक्तियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम एकडण्डी के विधुत उपभोक्ताओं ने इस संवाददाता को बताया कि यह तो तत्काल समस्या का समाधान है ग्राम एकडण्डी में चार वार्डों में मात्र एक ट्रांसफार्मर होने के कारण लोड अधिक पड़ता है इस लिए जब तक दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है यहाँ के उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर जलने की समस्याओं से जूझना पड़ता रहेगा।उपभोक्ताओं ने विधुत विभाग से माँग किया है कि अज्ञानी विधुत लाईन मैन लाल बाबू को परिहार क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए और सुयोग्य लाईन मैन को यहाँ पदस्थापित करने के साथ -साथ ग्राम एकडण्डी में दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए।

मंगलवार, अगस्त 30, 2022

ग्राम एकडण्डी के जले हुए ट्रांसफार्मर को अविलंब बदला जाए - मो0 सऊद आलम

जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग,अंशन की चेतावनी

परिहार  (सीतामढ़ी ):-परिहार उत्तरी पंचायत के ग्राम एकडंडी में लगा ट्रांसफार्मर 29/08/2022 को लग - भग 1:00 बजे के क़रीब जल जाने से पूरा गाँव कई रात होते ही अंधकार में डूब जाता है सिरसिया पाॅवर ग्रीड से लेकर कनिय अभियंता तक शिकायत दर्ज करा दी गई है मगर अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया है गर्मी के दिनों में  विद्युत नहीं होने से उपभोक्ताओं में काफी बेचैनी है। 25 परिहार उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य- सह- एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के संयोजक मो○सउद आलम, महा सचिव  मो○कमरे आलम ,हम पार्टी के प्रखण्ड अल्पसंख्यक अध्य्क्ष मुन्ने सिद्दीकी, 25 परिहार ज़िला पार्षद मो0 आलमगीर ने प्रेस ब्यान जारी कर अविलम्ब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग कार्यपालक अभियंता विद्युत सीतामढ़ी और प्रबंध निदेशक पटना से किया है अन्यथा आंदोलन करने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि ग्राम एकडण्डी में चार वार्डों में सिर्फ एक ट्रांसफार्मर होने की वजह से लोड अधिक पड़ता है और गर्मी के मौसम में अक्सर ट्रांसफार्मर जल जाता है उन्होंने कहा कि यहाँ दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की ज़रूरत है।
उपभोक्ताओं ने बाताया की परिहार क्षेत्र का लाईन मैन लालबाबू नामक व्यक्ति है जिसको विधुत के बारे में कोई ज्ञान नहीं है लो वोल्टेज की शिकायत या फ्यूज उड़ जाने की शिकायत पर इनके द्वारा खुद से ठीक नहीं किया जाता है बल्कि दूसर अनट्रेंड मिस्त्री से ठीक करवाया जाता है और इसी दौरान ग़लत तरीक़े से फ्यूज जोड़ने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाया करता है ।
उपभोक्ताओं द्वारा भी शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका शिकायत संख्या निम्न है :-
Dear Consumer, complaint for DT failure-area has been registered.Your complaint no for future correspondence is 001007104254 . The estimated time of resolution of the complaint is 02.09.2022 11:38Hrs. -NBPDCL

बुधवार, अगस्त 03, 2022

नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर वेतन बकाया भुगतान किया जाए :- नागेंद्र पासवान

नव प्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षित अंतर वेतन का बकाया भुगतान कराने को लेकर श्री नागेंद्र कुमार पासवान, संरक्षक।एससी/एसटी शिक्षक संघ सीतामढ़ी ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को ईमेल सन्देश भेजा है उन्होंने अपने ईमेल सन्देश में लिखा है कि जिन शिक्षाको ने 31मार्च 2019 के पूर्व प्रशिक्षण परीक्षा पास कर लिया है, विभागीय नियमानुसार परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से उन्हें प्रशिक्षित वेतन दिया जाना है।नव प्रशिक्षित सभी शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान मैं वेतन निर्धारण हो गया है। जिला में पुराने भुगतन हेतु राशि भी उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन कतिपय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर पे- बाकाया का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है, जिस कारण से शिक्षाकों को अर्थिक क्षति के साथ अन्य कई तरह की समस्याएं हो रही है।उन्होंने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से अपील कर व्यक्तिगत रुचि लेकर प्राथमिकता के आधार पर 1-4-2019 से अद्यतन अवधि तक के अंतर पे- का बकाया भुगतन कराने की माँग किया है।

शनिवार, जुलाई 23, 2022

बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन के माध्यम से दिए गए आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं, स्वंय घोषणा-पत्र के आधार पर EWS Certicate निर्गत करने का प्रावधान बे असर

कार्यालय परिहार ज़िला सीतामढ़ी बिहार अंतर्गत EWS सर्टिफिकेट स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर नहीं बनाया जाता है EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी से निर्गत शपथ पत्र की मांग की जाती है और इसी के आधार पर प्रमाण पत्र बनाया जाता है अन्यथा नहीं।जबकि सरकार ने स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर EWS सर्टिफिकेट बनाने का प्रावधान कर रखा है।
परिहार अंचल को स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर EWS प्रमाण पत्र निर्गत करने को निदेशित कर सरकार के निर्देश का अनुपालन करवाने के लिए मो कमरे आलम ने जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मेल किया गया है। परिहार अंचल कार्यालय द्वारा बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन के माध्यम से दिए गए आवेदन पर संज्ञान लिया ही नहीं जाता है।