बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन के माध्यम से दिए गए आवेदन पर कोई संज्ञान नहीं, स्वंय घोषणा-पत्र के आधार पर EWS Certicate निर्गत करने का प्रावधान बे असर

कार्यालय परिहार ज़िला सीतामढ़ी बिहार अंतर्गत EWS सर्टिफिकेट स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर नहीं बनाया जाता है EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कार्यपालक दण्डाधिकारी से निर्गत शपथ पत्र की मांग की जाती है और इसी के आधार पर प्रमाण पत्र बनाया जाता है अन्यथा नहीं।जबकि सरकार ने स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर EWS सर्टिफिकेट बनाने का प्रावधान कर रखा है।
परिहार अंचल को स्वंय घोषणा पत्र के आधार पर EWS प्रमाण पत्र निर्गत करने को निदेशित कर सरकार के निर्देश का अनुपालन करवाने के लिए मो कमरे आलम ने जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मेल किया गया है। परिहार अंचल कार्यालय द्वारा बिहार सर्विस प्लस ऑनलाइन के माध्यम से दिए गए आवेदन पर संज्ञान लिया ही नहीं जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ