बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, नवंबर 11, 2017

मदरसा रहमानिया मेहसौल में एक रोजा इस्लाहे मुयासरह तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कॉन्फ्रैंस 15 नवम्बर को

मदरसा रहमानिया मेहसौल में एक रोजा तहफ़्फ़ुज़ कॉन्फ्रैंस 15 नवम्बर को
__________________________
सीतामढ़ी- मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी  में आगामी 15 नवम्बर को संध्या 6 बजे से इस्लाहे मोआसराह व् तहफ़्फ़ुज़ शरीयत कॉन्फ्रेंस होना है जिस को लेकर आज मदरसा रहमानिया में हाजी मो0 मोख्तार आलम साहब के सदारत में  बैठक  किया गया। जलसा की तैयारी जोर - शोर से जारी है।मदरसा के अध्यक्ष  मो0 अरमान अली ने बताया कि एक दिवसीय जिला स्तरीय जलसा में मुफ़्ती सनाउल होदा कासमी, मो0 वली रहमानी मो0 इज़हरुल हक़ मोजाहिरी, हकीम मो0 सबील क़ासमी, मौलाना मतलुबुर रहमान मक्यावी,अनवारुल्लाह फलक व शायर ताबिस रेहान,मो0 अकील गौहर , जफ़र हबीबी समेत अन्य मौलाना एवं शायर इस जलसा में शरीक होंगे। बैठक में सचिव मो0 जफ़र कमाल अल्वी, मो0 मोतिउर्रहमान, मो0 अब्दुल्लाह,हबीब राइन, रहमतुल्लाह रहमानी, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, मो0 अनवारुल हक़ , मो0 मुर्तुज़ा, मो0 नौशाद आलम, सलमान सागर, हाजी अब्दुल हादी, हाजी मो0 नईम, अकरम हुसैन,मो0 असलम, मो0 गुलाब , रेज़ा अहमद, जफ़र हासिम, फकरुल हसन , आरिफ हुसैन,अब्दुल रशीद , मो0 हाशिम कुरैशी,मौलाना अब्दुल वदूद, मो0 जहांगीर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

बुधवार, नवंबर 08, 2017

प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में राकेश कुमार सिंह को मिली प्रखण्ड स्थित कार्यालयों में व्याप्त विचौलिया लॉबी को समाप्त करने की ज़िम्मेदारी

05 नवम्बर को प्रखण्ड जनता दल यू की बैठक में प्रखण्ड स्थित विभिन्न विभागों में विचौलिया लॉबी हावी है विचौलियों की सूची तैयार कर अपेक्षित कार्रवाई के लिए ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी, पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी, निगरानी विभाग पटना और माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को पत्र प्रेषित करने की ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष ज़िला जनता दल यू किसान प्रकोष्ठ श्रीराकेश कुमार सिंह को प्रस्ताव पारित कर दी गई।

बुधवार, अक्तूबर 18, 2017

प्रशासनिक उदासीनता के कारण बाढ़ पीड़ित परिवार को नही मिला बाढ़ राहत राशि

प्रखण्ड जनता दल यू परिहार सीतामढ़ी के बैठक में कई अहम फैसला लिया गया और उसके क्रियान्वयन के लिए पारित प्रस्ताव की कॉपी पदाधिकारियों के भेजी गई है।बाढ़ आने के दो महीने बाद भी प्रखण्ड के सभी बाढ़ पीड़ित परिवार को बाढ़ राहत राशि प्रशासनिक उदासीनता के कारण नही मिलने पर चिंता प्रकट किया गया वही आर टी पी एस में दिए गए आवेदन खास कर दाखिल खारिज के मामले का समयावधि में निष्पादन नही किये जाने के मामले पर खेद व्यक्त किया।

*** ओला वृष्टि में किसानों की फर्जी सूची तैयार कर क्षति पूर्ति राशि का गबन ***

बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बाद भी नेपाल से शराब लाकर होम डिलीवरी को लेकर थाना प्रभारी से डेलीगेट के रूप में मिलने का प्रस्ताव पारित किया गया।जनता दल के वरिष्ठ नेता श्री राकेश कुमार सिंह ने प्रस्ताव दिया कि ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों के बीच राहत राशि वितरण में भेद भाव किया गया और उगाही आधारित भुगतान किया गया और फर्जी किसानों की सूची तैयार कर फर्जी वारा किया गया है जिसकी उच्च स्तरीय जाँच होनी चाहिए।  आरोप लगाया गया है बाढ़ पीड़ित परिवार की सूची माँगे जाने के बाद भी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है जिसको लेकर जिला जनता दल यू को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

शुक्रवार, जनवरी 13, 2017

नियोजित शिक्षकों को सप्तम वेतन आयोग का लाभ मिलेगा, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ ,परिहार की बैठक आयोजित

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सप्तम वेतन आयोग का लाभ नियोजित शिक्षकों को देने को लेकर बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड परिहार की बैठक का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज आलम की अध्यक्षता में हाई स्कूल परिहार के सभागार में आयोजित की गई।

                बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य इकाई का जो भी निर्णय होगा हम सभी उसका पालन मज़बूती से करेंगें फ़िलहाल 21 जनवरी 2017 को होने वाले मानव श्रृंखला के बहिष्कार करने का फैसला अडिग है।बैठक में लाल बाबु, संजय कुमार, ज़मीरुल हक़ के साथ सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।

---------------ब्रेकिंग न्यूज़---------------

अभी - अभी  मुख्यमंत्री  नितीश कुमार  ने बेगुसराय में निश्चय यात्रा के दौरान मंच से घोषणा  किया  है  कि नियोजित  शिक्षकों को  सातवें  वेतन  का लाभ दिया  जाएगा।

बुधवार, जनवरी 11, 2017

13 जनवरी 2017 समय 1.00 बजे दिन को हाई स्कूल परिहार के सभा कक्ष में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ परिहार इकाई कि होगी बैठक

मोहम्मद फ़िरोज़ आलम प्रखण्ड अध्यक्ष के सूचनानुसार 13 जनवरी 2017 समय 1.00 बजे दिन को हाई स्कूल परिहार के सभा कक्ष में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ परिहार इकाई के संघीय बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में एक बैठक आयोजित की गई है जिसमे सरकार द्वारा शिक्षको के खिलाफ लिए गए दोहरी नीति के विरोध में राज्य संघ एवं जिला इकाई द्वारा लिए गए निर्णयों पर विचार किया जायेगा।प्रखण्ड परिहार अंतर्गत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित हो कर अपनी राय ज़रूर दें।
               

प्रखण्ड स्तरीय मध् निषेध संचालन समिति की बैठक आयोजित

21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला निर्माण, जन जागृति को लेकर मध निषेध द्वितीय चरण की सफलता के लिए प्रखण्ड स्तरीय मध् निषेध संचालन समिति की बैठक का आयोजन प्रखण्ड मुख्यालय परिहार के सभा कक्ष में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार निरंजन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रामसेवक राम ने सभी सदस्यों को 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला में सम्मिलित होने के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा,साथ ही विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को दी बैठक में संचालन समिति के सदस्य प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक अर्चना कुमारी साक्षरता,प्रखण्ड लेखा समन्वयक दुखा बैठा, परिहार हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अता करीम, मध्य विद्यालय परिहार के प्रतिनिधि मोहम्मद रेयाज अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी परिहार, तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी मोहम्मद कमरे आलम, मोहम्मद हामिद रेज़ा अंसारी, टोला सेवक पूनम देवी, लल्लू, हरेंद्र जीविका दीदी श्रीमती संजू चौरसिया आदि उपस्थित हुए।

13 जनवरी 2017 को बी आर सी बथनाहा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की होगी बैठक

13 जनवरी 2017 को बी आर सी बथनाहा में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित की गई है जिसमे सरकार द्वारा शिक्षको के खिलाफ लिए गए दोहरी नीति के विरोध में राज्य संघ एवं जिला इकाई द्वारा लिए गए निर्णयों पर विचार किया जाएगा।