नियोजित शिक्षकों को सप्तम वेतन आयोग का लाभ मिलेगा, बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ ,परिहार की बैठक आयोजित

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सप्तम वेतन आयोग का लाभ नियोजित शिक्षकों को देने को लेकर बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखण्ड परिहार की बैठक का आयोजन प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज आलम की अध्यक्षता में हाई स्कूल परिहार के सभागार में आयोजित की गई।

                बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य इकाई का जो भी निर्णय होगा हम सभी उसका पालन मज़बूती से करेंगें फ़िलहाल 21 जनवरी 2017 को होने वाले मानव श्रृंखला के बहिष्कार करने का फैसला अडिग है।बैठक में लाल बाबु, संजय कुमार, ज़मीरुल हक़ के साथ सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।

---------------ब्रेकिंग न्यूज़---------------

अभी - अभी  मुख्यमंत्री  नितीश कुमार  ने बेगुसराय में निश्चय यात्रा के दौरान मंच से घोषणा  किया  है  कि नियोजित  शिक्षकों को  सातवें  वेतन  का लाभ दिया  जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ