साक्षरता मिशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साक्षरता मिशन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, नवंबर 15, 2017

नागेन्द्र कुमार पासवान मुख्य कार्यक्रम समन्वयक महामन्त्री भारतीय मजदूर संघ सह संयोजक अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ के नेतृत्व में 200 कार्यकर्त्ता दिल्ली रवाना

भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ द्वारा 17 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित आक्रोश रैली में भाग लेने हेतु नागेन्द्र कुमार पासवान मुख्य कार्यक्रम समन्वयक महामन्त्री भारतीय मजदूर संघ सह संयोजक अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ के नेतृत्व में 200 कार्यकर्त्ता दिल्ली रवाना

शुक्रवार, नवंबर 10, 2017

बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

गुरुवार को मधुबनी के दो पंचायतों झिटकी , सिसौनी के ग्राम बालाराही , झिटकी , सिसौनी में बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन कार्यक्रम पर साक्षरता विभाग की कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद इजहार पंचायत सिसौनी, पूर्व मुखिया जगदेव सादा , के आर पी चन्द्रवीर मंडल , प्रेरक श्याम सुन्दर यादव , प्रधानाध्यापक भरत दास , अलोक रंजन दास , तालीमी मरकज मोहम्मद रेजा बाबू , टोला सेवक सुलोचना देवी , बिरजू सादा , बिजेंद्र सादा , विकास मित्र -मुन्नू दास ,  ग्राम वासी -रमेश कुमार , विपिन सादा इत्यादीे उपस्थित थे  !

बुधवार, अक्तूबर 11, 2017

सीतामढ़ी ज़िला में गाँधी कथा वाचन व बापू आप के द्वार कार्यक्रम आयोजित

जिला प्रशसन द्वारा आयोजित गाँधी कथा वाचन एवम् गाँधी आपके द्वार कार्यक्रम  के उद्घघाटन समारोह का संचालन करते हुए मुख्य कार्यक्रम समन्वयक श्री नागेन्द्र कुमार पासवान साथ में एम् एल सी श्री राजकिशोर कुशवाह जिला परिषद् अध्यक्ष उमा देवी ,उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र साह ,जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवम् साक्षरता कर्मी

सोमवार, सितंबर 18, 2017

बुनियादी महा परीक्षा का मार्क्स फ़ाइल 22 सितम्बर तक ज़िला को उपलब्ध करावें - मुख्य कार्यक्रम समन्वयक

मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नागेन्द्र कुमार पासवान ने पत्र निर्गत कर 17 सितम्बर 2017 को सम्पन्न महापरीक्षा का हर हाल में 20 सितम्बर 2017 तक मूल्यांकन करा कर 22 सितम्बर 2017 तक अंतिम रूप से मार्क्स फाइल जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश ज़िला के सभी प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक साक्षर भारत को दिया है।

मंगलवार, जून 13, 2017

बी एम सी मकतब परिहार में दो दीनी चक धूक-चक धूक समर कैंप का आग़ाज़

जिला साक्षरता सीतामढ़ी के आदेशालोक में6 से14 आयु वर्ग के बच्चों और उनके माताओं के लिए दो दीनी चक धूम-चक धूम समर कैंप का आग़ाज़ प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम अंसारी, प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक अर्चना कुमारी के आर पी वीरेन्द्र यादव और बी आर पी मारूफ आलम ने चिराग़ रौशन कर किया मौके पर सी आर सी सी मोहम्मद इसराफिल अंसारी, प्रखण्ड लेखा समन्वयक दुखा बैठा मौजूद थे।समर कैंप 14 जून तक चलेगा।