बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

गुरुवार को मधुबनी के दो पंचायतों झिटकी , सिसौनी के ग्राम बालाराही , झिटकी , सिसौनी में बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन कार्यक्रम पर साक्षरता विभाग की कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद इजहार पंचायत सिसौनी, पूर्व मुखिया जगदेव सादा , के आर पी चन्द्रवीर मंडल , प्रेरक श्याम सुन्दर यादव , प्रधानाध्यापक भरत दास , अलोक रंजन दास , तालीमी मरकज मोहम्मद रेजा बाबू , टोला सेवक सुलोचना देवी , बिरजू सादा , बिजेंद्र सादा , विकास मित्र -मुन्नू दास ,  ग्राम वासी -रमेश कुमार , विपिन सादा इत्यादीे उपस्थित थे  !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ