#Information लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#Information लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, अक्तूबर 31, 2024

राशन कार्डधारियों के ई-के०वाई०सी० (e-KYC) के संबंध में सूचना

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

राशन कार्डधारियों के ई-के०वाई०सी० (e-KYC) के संबंध में सूचना

भारत सरकार से प्राप्त निदेश एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली में दायर वाद में प्राप्त आदेश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत राशन कार्डधारियों के सभी सदस्यों का ई-के०वाई०सी० (e-KYC) किया जाना है। ई-के०वाई०सी० (e-KYC) लाभुकों की पहचान की तकनीकी प्रक्रिया है, जिसमें लाभुकों के बायोमेट्रिक ऑकड़ों (हाथ की उंगलियों / आईरिस) के माध्यम से उनकी पहचान आधार में मौजूद ऑकड़ों से सत्यापित की जाती है।

सभी राशन कार्डधारी को सूचित किया जाता है कि आप राज्य अन्तर्गत किसी भी उचित मूल्य की दुकान / जन वितरण प्रणाली दुकान पर अधिष्ठापित ई-पॉस (e-PoS) यंत्र के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन (हाथ की उंगलियों / आईरिस) द्वारा निःशुल्क ई-के०वाई०सी० (e-KYC) करा सकते हैं।

साथ ही, राज्य के वैसे राशन कार्डधारी जो आजीविका / अन्य कारणों से राज्य से बाहर निवास कर रहें हैं, उन्हें सूचित किया जाता है कि राशन कार्डधारियों हेतु ई-के०वाई०सी० करने की सुविधाएं अब पूरे देश में उपलब्ध हैं और इसलिए अब लाभार्थियों को इस कार्य हेतु अपने मूल राज्य में लौटने की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में वे अपने निवास स्थान पर ही अपने निकटतम उचित मूल्य की दुकान / जन वितरण प्रणाली की दुकान पर निःशुल्क ई-के०वाई०सी० (e-KYC) कराने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

• दीपावली / छठ महापर्व के पावन अवसर पर बिहार राज्य में घर लौटने वाले सभी राशन कार्डधारी / प्रवासी श्रमिक कृपया ध्यान दें, अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकान पर निःशुल्क ई-के०वाई०सी० (e-KYC) अवश्य कराए ।

नोट :- ई-के०वाई०सी० (e-KYC) के संबंध में किसी भी शिकायत / सुझाव के लिए विभागीय टॉल फ्री सं0-1800-3456-194 या 14445 अथवा 1967 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार


Food and Consumer Protection Department

Information regarding e-KYC of ration card holders

In the light of the direction received from the Government of India and the order received in the case filed in the Hon'ble Supreme Court, New Delhi, e-KYC of all the members of the ration card holders is to be done under the National Food Security Act. e-KYC is a technical process of identification of beneficiaries, in which the identity of the beneficiaries is verified with the data present in Aadhaar through their biometric data (fingerprints / iris).

All ration card holders are informed that you can get free e-KYC done by biometric verification (fingerprints / iris) through e-PoS device installed at any fair price shop / public distribution system shop within the state.

 Also, those ration card holders of the state who are residing outside the state due to livelihood / other reasons are informed that the facilities for doing e-KYC for ration card holders are now available across the country and hence now the beneficiaries do not need to return to their native state for this work. At present, they can avail the facility of getting free e-KYC done at their nearest fair price shop / public distribution system shop at their place of residence.

• On the auspicious occasion of Deepawali / Chhath Mahaparva, all ration card holders / migrant workers returning home in the state of Bihar please note, they must get free e-KYC done at their nearest public distribution system shop.

Note: - For any complaint / suggestion regarding e-KYC, departmental toll free number - 1800-3456-194 or 14445 or 1967 can be contacted.

 Secretary Food and Consumer Protection Department, Bihar