युवा काॅर्नर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
युवा काॅर्नर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, जनवरी 01, 2017

विकसित बिहार के 7 निश्चय "आर्थिक हल ,युवाओं को बल"

विकसित बिहार के 7 निश्चय "आर्थिक हल ,युवाओं को बल" के अंतर्गत राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना चलाईं जा रहीं है  ।इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण  20 से 25 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000 रूपय प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता की सुविधा दो वर्षो के लिए दी जाती है।आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

उक्त योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक युवा को चाहिए अपना आधार कार्ड ,आवासीय प्रमाण - पत्र और बैंक खाता तैयार रखें ।

योजना की पुरी जानकारी टाॅल फ्री नम्बर 1800345444 अथवा  www.prdbihar.gov.in/www.planing.bih.nic.in

से हासिल कर सकते हैं ।