जिले में भूमि विवाद निष्पादन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक विमर्श सभा कक्ष में जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार को को सीओ एवं थानाध्यक्ष भूमि विवादों का सकारात्मक समाधान करें। सभी अनुमंडल में पाक्षिक रूप से एसडीपीओ और एसडीओ के द्वारा निष्पादित मामलों की समीक्षा की जाए।उन्होंने कहा कि भूमि विवाद निष्पादन को लेकर अंचल स्तर पर आयोजित शनिवार की बैठक में भूमि विवाद से संबंधित मामलों का गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निष्पादन किया जाए। उन्होंने कहा की आवश्यकता पड़ने पर थाना एवं अंचल द्वारा संयुक्त दल का गठन कर विवादित स्थल का स्थलीय जांच कर वस्तुस्थिति का पता लगाकर ही मामलों का सकारात्मक समाधान किया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि निष्पादन के लिए समय सीमा का निर्धारण कर निर्धारित समय सीमा के अंदर ही मामलों का निष्पादन किया जाए। डीएम ने कहा कि भूमि विवाद का निष्पादन सरकार के प्राथमिकता सूची में शामिल है।उन्होंने कहा कि इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है।अतः इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए विवादों के समाधान की दिशा में प्रभावी कार्य करें।उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मामलों पर विशेष फोकस रखें। साथ ही यदि विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की जाती है तो ऐसे तत्वों को विशेष कर भूमि माफियाओं को चिन्हित करते हुए विधि समस्त निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, डीपीआरओ,सभी अनुमंडल अधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी डीसीएलआर सभी अंचल अधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
आप हमें आवाज़ दें, हम आपकी आवाज़ बनेंगें,उठें जागें और ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलन्द करें। "" कुफ़्र की हकुमत चल सकती है लेकिन ज़ुल्म की नहीं "" ।। बिना चिंगारी के आग नहीं लग सकती ।।
ज़िला सीतामढ़ी#समीक्षात्मक बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ज़िला सीतामढ़ी#समीक्षात्मक बैठक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
-
नवनियुक्त प्रशिक्षु डी०पी०ओ० ( MDM) सीतामढी आयुष कुमार पर कमीशन खोरी , विद्यालय निरिक्षण करने के उपरांत पैसा उगाही का आरोप MD...
-
सीतामढ़ी । ग्राम कुम्मा निवासी ज़फर नेहाल ने एक परिवाद पत्र शपथ पत्र के साथ दिनांक - 26 /07/2024 को ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को दिया गया था ...