समस्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समस्या लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, सितंबर 04, 2022

प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर बैंक तक जल जमाव निकासी का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए

परिहार(सीतामढ़ी) ।माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना
उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से  दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।
पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना
उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से  दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।

मंगलवार, नवंबर 14, 2017

बन्द एटीएम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार

परिहार (सीतामढ़ी)।ये है बन्द ए टी एम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया परिहार सीतामढ़ी स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ए टी एम का शटर लग-भग एक वर्षों से नही खुला है।परिहार बाज़ार का ये एकलौता ए टी एम है मगर हमेशा बन्द ही रहता है।ए टी एम गॉर्ड से स्थानीय लोगों ने पूछा कि एटीएम बन्द क्यों रहता है तो बतलाया कि अगर मैं एटीएम खोल देता हूँ तो बैंक के अकाउंटेंट, कैशियर माँ बहन तक की गाली दे देते हैं मैं क्या करूँ ? एटीएम नही खुलने और एटीएम में पैसा नहीं रहने से लोकल बैंक उपभोक्ता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बैंक के आला अधिकारियों को चाहिए कि इस जानिब ध्यान देते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

रविवार, अप्रैल 02, 2017

परसा गाँव में बने नाली को बन्द कर देने से सड़क पर पानी का बहाव

.

सीतामढ़ी ज़िला के प्रखण्ड परिहार परसा पंचायत के परसा गाँव में नाली को बन्द कर दिए जाने के कारण सड़क नाला में परिवर्तित हो गया है।कमाल तो ये है कि पंचायत चुनाव में मुखिया उम्मीदवार जो चुनाव हार चुके हैं उसी के द्वारा नाली को बन्द कर दिया गया है और ग्रामीण के इलावा दूसरे आने जाने वाले लोगों को परेशानी में डाल दिया गया है।

शनिवार, जनवरी 14, 2017

बिन बरसात भी परिहार उत्तरी के सड़कों पर पानी

ये तस्वीरें कहीं और की नही प्रखंड परिहार, परिहार उत्तरी पंचायत जिला सीतामढ़ी की है।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जो सोनापट्टी से जगदार की ओर जाती है एकडंडी गांव का है जो मुस्लिम बहुल गांव है।गाँव में सड़क के किनारे पक्का नाला नहीं होने के कारण सड़क किनारे बसे लोग सड़क पर ही पानी बहाने को मजबूर हैं ।मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क बनने से पहले सड़क किनारे पक्का नाला था जिनको सड़क निर्माण के दौरान अभिकर्ता द्वारा ध्वस्त कर दिया गया मगर फिर निर्माण नहीं करवाया गया ।प्रधानमंत्री सड़क योजना के प्राक्कलन में भी पक्का नाला निर्माण का प्रावधान था मगर किस कारण पक्का नाला निर्माण नहीं करवाया गया समझ से बाहर है।
2011 से ही इस पंचायत का मुखिया अल्पसंख्यक समुदाय से निर्वाचित हो रहे हैं मगर पंचायत में कहीं विकास नज़र नहीं आ रहा है पंचायतचुनाव से पूर्व जो समस्याएं थी वह अपनी जगह बरक़रार है अगर ये कहा जाए कि समस्या बढ़ गई है ग़लत नही होगा।

गुरुवार, जनवरी 12, 2017

एन एच 104 का छतिग्रस्त जर्जर पुल तस्वीर के आईने में

एन एच 104 का ये पुल जो जमरा से पूर्व और कुम्मा से पश्चिम है साल हा साल से अपने बेबसी पर रो रहा है कभी भी इन पुलों को चालू हालात में नही देखा।वाहनों को डायवर्सन से ही गुज़ारना पड़ता है विकास के इस दौर में इन पुलों की हालत कब सुदृढ़ होगी भविष्य के गर्भ में है।

बुधवार, जनवरी 04, 2017

लकड़ी और बकरी चोरी के इल्जाम में झारखंड के जेलोंमें बन्द आदिवासयों की लड़ाई लड़ेगा इंसाफ इंडिया

Mustaqim Siddiqui
----------------------------------
लकड़ी और बकरी चोरी के नाम पर झारखंड के जेलों में कई सालों से लगभग 5000 से अधिक आदिवासी बंद हैं , इस बीच दो बार केंद्र और राज्य में सरकारें बदली , झारखण्ड में दो बार आदिवासी मुख्यमंत्री भी बदले लेकीन जेलों में कई सालों से बंद लकड़ी और बकरी चोरी के नाम पर इस आदिवासियों को कोई मदद नही मिली , दूसरी तरफ देश की सम्पदा पर अवैध रूप से कब्जा किये लोगों को सरकारी मेहमान बनाया जाता है , बैंक से हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को नज़र अंदाज किया जाता है , हजारों करोड़ के घोटाला बाजों पर कोई एक्शन नही होता है लेकीन ज़र , ज़मीन और जंगल के मालिक को जंगल से लकड़ी काट करके अपना और अपने परिवार का भ्रण पोषण करने पर लकड़ी चोरी के आरोप में वर्षों से कैद की सजा काटनी पड़ रही है l

इंसाफ इन्डिया जल्द ही ऐसे आदिवासी पीड़ित को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के साथ न्याय दिलाने के लिये एक कमिटी का गठन करेगी l

मंगलवार, जनवरी 03, 2017

आज़ादी के 69 साल बाद भी देमा पंचायत का देमा गाँव बुनियादी सुविधाओं से वंचित ,गाँव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का पक्की करण नहीं

देमा पंचायत का देमा गाँव का पूर्वी मुहल्लाह आजादी के 69 साल बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।जहाँ नीतीश सरकार के द्वारा हर घर जल ,नल,हर गली में पक्की सड़कें और नालीकरण की बातें की जा रहीं हैं वहीं आज भी देमा गाँव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क"  पमड़ा से देमा  " मार्ग का पक्कीकरण नही हो पाया है।इस मार्ग में ईट सोलिंग ही दिखाई पड़ रही है और ईंट सोलिंग भी ऐसा कि अगर पैदल भी सम्भल कर नही चलें तो पैड़ का टूटना तय ।यही वो मार्ग है जो अनुसूचित जाति मुहल्लाह को जोड़ने के साथ साथ पंचायत भवन और ग्राम कचहरी को भी जोड़ता है।जहाँ हर तरफ विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जहाँ पहुँच पथ नही है वहाँ पहुँच पथ निर्माण की बातें की जा रही हैं वहीं देमा के इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत नहीं जोड़ा जाना सवाल पैदा करता है क्या इस मार्ग को इसलिए वंचित रखा गया क्योंकि ये मार्ग अल्पसंख्यक और अनुसूचित बस्ती को जोड़ता हैं ?

सोमवार, जनवरी 02, 2017

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का कारनामा जनधन के तहत खोल दिया शिक्षकों का खाता, वेतन निकासी में हो रही परेशानी

जिला सीतामढी अंतर्गत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की एकाध शाखाओं ने कुछ नियोजित शिक्षकों का बैंक खाता जनधन योजनान्तर्गत खोल देने का मामला प्रकाश में आया है।बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संध के जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने क्षेत्रीय प्रबंधक युबीजीबी सीतामढी को संयुक्त आवेदन देकर शिकायत दर्ज की है ।आवेदन में बतलाया गया है कि कुछ नियोजित शिक्षकों का खाता जनधन योजनान्तर्गत खोल दिया गया है जिससे शिक्षकों को वेतन निकासी में परेशानी हो रही है  इतना ही नही एटीएम भी लाॅक कर दिया गया है ।आवेदन में  शिक्षकों को हो रहे कई समस्याओं की जानिब क्षेत्रीय प्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया गया है ।

गुरुवार, दिसंबर 08, 2016

सामाजिक सुरक्षा पेन्शन भोगियों की परेशानियों को अतिशीघ्र हल किया जाए -मोहम्मद सऊद आलम

नोट बन्दी के कारण केंद्र सरकार व राज्य सरकार से वृद्धावस्था पेंशन/लक्ष्मी बाई पेंशन/इंद्रावस्था पेंशन भोगियों को राशि हासिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मालूम हो की उक्त कल्याणकारी योजनायों की राशि पेन्शन भोगियों के बैंक अकाउंट में भेज दिया गया है मगर पेंशन भोगियों को राशि मिल नही रहा है एक्शन फ़ॉर जीरो टॉलरेंस के संयोजक मोहम्मद सऊद आलम ने प्रेस वार्ता कर जिला प्रशासन से मांग किया है कि सभी बैंकर्स को आदेश दिया जाए कि विशेष व्यवस्था कर सबसे पहले पेंशन भोगियों को तिथि का निर्धारण कर पेंशन की राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए क्योंकि ये पेंशन पाने वाले लोग वृद्ध हैं या अबला महिलाएं।

गुरुवार, सितंबर 22, 2016

खबर का असर परिहार में अतिक्रमण मुक्त अभियान जारी

परिहार  (सीतामढी )।dailychingari ने दिनांक 19/09/2016 को "बस से कुचल कर 06 वर्षीयबच्चे की मौत " शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था जिसमें घटना के पीछे सड़कों का अतिक्रमण को मुख्य कारण माना था प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और परिहार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया है देखना अब यह है कि प्रशासन इसे कितनी तत्परता से लेती है।

ज्ञात हो कि सड़कों के अतिक्रमण और जर्जर सड़क के कारण पूर्व में भी हाईस्कूल के समीप ट्रक से कुचल कर इंदरवा निवासी एक नौजवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गईं थी अगर उस समय घटना को गंभीरता से ले लिया जाता तो घटना की पुनः पूर्णावृति नहीं होती और एक जान काल के गाल में जाने से बच जाता ।

गुरुवार, मार्च 03, 2016

किसान धान जलाने को मज़बुर

परिहार ब्लाॅक के किसानों के समक्ष धान जलाने की नौबत आ गई है। बिहार सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदारी का समय सीमा 31-03-2016 निर्धारित किया गया था, परिहार ब्लाॅक में बी ○सी ○ओ○ के अभाव में धान खरीदारी पर असर पड़ रहा है, परिहार ब्लाॅक में अब तक  धान की खरीदारी दो हजार  क्लिंटन भी नही हुई है किसान धान बिक्री नही होने कि वजह से काफी चिन्तित हैं बिहार सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री , आपूर्ति मंत्री एवं जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी से  व्यापार मडंल एवं पैक्सो को धान खरीदारी का आदेश दिए जाने की मांग मोहम्मद सउद आलम अध्यक्ष व्यापार मंडल परिहार ने की है।

शनिवार, फ़रवरी 27, 2016

प्रखणड मुख्यालय के पश्चिमी छोड़ पर बसा मुसहरी टोल बुनियादी सुविधाओं से वंचित

Edited by MD QAMRE ALAM
REPORT MD SAUD ALAM PRESIDENT VMSS PARIHAR
परिहार  (सीतामढ़ी ):प्रखणड मुख्यालयके पश्चिमी छोड़ पर 18वीं सदी से बसा मुसहरी टोल बुनियादी सुविधाओं से 21वीं सदी में भी वंचित है।एकडंडी अचंल परिहार में वर्ष 2004-05 में मुसहरी टोल में एक बैठका का निमार्ण जिला पार्षद मद से कराया गया था जिसका शिलान्यास पूर्व सासंद सीताराम यादव द्वारा किया गया था बैठका का निमार्ण छत स्तर तक कराया गया लेकिन छत का ढ़लाई आज तक नही हो सका साथ ही न ही खिड़की लगा और ना ही पलास्टर ही हुआ जिस कारण बैठका अब नष्ट होने के कगार पर आ गया है  ।
            मुसहरी टोल में एक भी शौचालय का निमार्ण नही कराया गया है । अनुसूचित जाति मोहल्ला एकडंडी में शिक्षा की कोई व्यवस्था नही है इस मोहल्ला में लगभग 1 सौ 50 मकान और 1000 हजार कि आबादी है यह मोहल्ला अब तक बिजली से वंचित हैं यह मोहल्ला लगभग सन् 1800 सौ के पूर्व से ही बसा हुआ है ।
      अभी तक एक ही व्यक्ति मैट्रिक तक की पढ़ाई पुरी कर सका इस मोहल्ला को अब तक अपना सड़क भी नसीब नही हुआ है मैं जिला एवं प्रखंड प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि इस अनुसूचित मुहल्लाह को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जाय।                      

शनिवार, फ़रवरी 06, 2016

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान

एकडंडी रोड में जलजमाव से आम लोग परेशान
===============
================
परिहार (सीतामढ़ी )प्रखणड के एकडंडी सड़क पर न कम चाय दुकान के निकट निरंतर बह रहे नाले के पानी के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है। जलजमाव के कारण जहा पैदल चलने वाले राहगीरों और साइकिल सवारो को परेशानी हो रही है वही मोटरसाइकिल सवार भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । लोग भयभीत हैं कि जलजमाव के कारण कोई महामारी न फ़ैल जाये।
मजे की बात यह है कि इसी राह से प्रतिदिन मुखिया, उप प्रमुख गुजरते हैं पर इस ओर ध्यान देना  मुनासिब नही समझते हैं ।

================