परसा गाँव में बने नाली को बन्द कर देने से सड़क पर पानी का बहाव

.

सीतामढ़ी ज़िला के प्रखण्ड परिहार परसा पंचायत के परसा गाँव में नाली को बन्द कर दिए जाने के कारण सड़क नाला में परिवर्तित हो गया है।कमाल तो ये है कि पंचायत चुनाव में मुखिया उम्मीदवार जो चुनाव हार चुके हैं उसी के द्वारा नाली को बन्द कर दिया गया है और ग्रामीण के इलावा दूसरे आने जाने वाले लोगों को परेशानी में डाल दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ