अनियमितता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अनियमितता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, सितंबर 09, 2021

परिहार उत्तरी पंचायत में पंचायती राज विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव के रोक के आदेश के बावजूद 15 वें वित्त आयोग Tied अनुदान की राशि से खरीदा गया कूड़ादान

सीतामढ़ी। परिहार उत्तरी पंचायत में पंचायती राज विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव के रोक के आदेश के बावजूद 15 वें वित्त आयोग Tied अनुदान की राशि से खरीदा गया कूड़ादान जबकि  पंचायती राज विभाग बिहार पटना के अपर मुख्य सचिव का अतिमहत्वपूर्ण पत्रांक : 44 / 15 वें वि ० आ o - 12-03 / 2020 / 4525 / पं ० रा ०   पटना , दिनांक : 17/08/2071 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि  15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूड़ेदान ) का क्रय नहीं किया जाना है । 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि ग्रामीण विकास विभाग , बिहार , पटना के पत्रांक 290818 दिनांक 15.09.2020 के प्रसंगाधीन पत्र के माध्यम से 15 वें वित्त आयोग की अनुसंशा के तहत उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि का उपयोग " स्वच्छता एवं " खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व से संबंधित कार्यों पर किये जाने संबंधी दिशा - निर्देश जिलों को संसूचित किये गये हैं । समीक्षा के क्रम में यह पाया जा रहा है कि कुछ पंचायतों द्वारा उक्त अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूडेदान ) का क्रय किये जाने में अनियमितता बरती जा रही है । 
Details information Below:-
https://youtube.com/channel/UCXZNq0ghap91ZHpyI60oofw
2 . अतएव उक्त के आलोक में निदेशित किया जाता है कि 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के उपलब्ध कराये गये Tied अनुदान की राशि से डस्टबीन ( कूड़ेदान ) का क्रय नहीं किया जाये । यह पूर्णतः वर्जित रहेगा ।

40 Days of Non-Stop Energy & Weight Loss

For Details Information Link below :-
www.digistore24.com/redir/269221/mdqamrealam/

पत्र की प्रति सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी , बिहार , को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित की गई है और सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी , बिहार को यह भी निदेशित किया गया है कि वे अपने स्तर से इस पत्र की प्रति त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं ( सभी जिला परिषदों , पंचायत समितियों एवं ग्राम पचायतों ) के जनप्रतिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे 



शुक्रवार, अगस्त 06, 2021

प्रखंड विकास पदाधिकारी का मौखिक आदेश बे असर ,घटिया पक्का नाला निर्माण को रोकने के आदेश के बाद भी कार्य जारी

सीतामढ़ी (परिहार) ।परिहार उत्तरी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नं05 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत मुख्य सड़क के उत्तर किनारे से घटिया पक्का नाला निर्माण किया जा रहा है जिस की लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार से 05अगस्त 2021 को की गई थी प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार कार्य स्थल पर पहुँच घटिया निर्माण कार्य को देखा और निर्माण कार्य को तत्काल रोक देने का आदेश दिया और अपने साथ आए कनीय अभियंता को घटिया ईंट ,लोकल कार्य से कराए जा रहे बालू ,ईंट के टुकड़े का फोटो लेने का आदेश दिया।मगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार के रोक के मौखिक आदेश के बाद भी घटिया निर्माण कार्य निरन्तर जारी है जिस की जानकारी ग्रमीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी परिहार को दे दी है देखना है कि आगे क्या कार्रवाई होती है घटिया निर्माण कार्य पर अंकुश लगता है या नहीं ?
ज्ञात हो कि पक्का नाला का निर्माण मोहम्मद खुर्शीद आलम के घर से किया जाना था लेकिन मनमाने ढंग से मोहम्मद कल्लू के घर के नज़दीक से शुरू कर दिया गया है कार्य स्थल पर किसी प्रकार का सूचना पट नहीं लगाया गया है।घटिया निर्माण कर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर आर्थिक अपराध किया जा रहा है।
बताते चलें कि पूर्व में भी उक्त योजनान्तर्गत वार्ड नं 05 में पक्का गली- नाली निर्माण कार्य किया गया था जिस में प्राक्कलन का कोई अनुपालन नहीं किया गया था घटिया निर्माण कार्य की शिकायत भी सात निश्चय मोबाइल से कई बार ग्रमीणों ने की थी परंतु कोई कार्रवाई अब तक देखने को नहीं मिला है जैसे तैसे निर्माण की वजह से बरसात का पानी हल्की बारिश होने पर भी सड़क पर लगा रहता है निर्माण कार्य मुख्य सड़क से ले कर वली अहमद के घर तक किया जाना था लेकिन नहीं किया गया।

बुधवार, अगस्त 04, 2021

गुणवत्ता विहीन पक्का नाला निर्माण कार्य की शिकायत, कोई सुनने को तैयार नहीं

सीतामढ़ी प्रखंड परिहार  परिहार उत्तरी वार्ड नं 05 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाला निर्माण कार्य शुरू किया गया है सोलिंग में 3class briks का टुकड़ा इस्तेमाल किया जा रहा है और PCC का मिश्रण भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है


 इतना ही नहीं सोलिंग के नीचे और ऊपर लोकल बालू कार्य नहीं किया गया और नाला 3 क्लास ब्रिक्स से बनाया जा रहा है जोड़ाई का मिश्रण प्राक्कलन के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है ।ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग किया है कि कनीय अभियंता को प्राक्कलन के अनुसार एवं अपने पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण में निर्माण कार्य करवाने का आदेश दिया जाए। कनीय अभियंता जौहर अली का कहना है कि निर्माण कार्य की हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और न ही मैंने योजना दिया है। जब कि कार्य हो रहा है ।ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता एवं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की जानकारी कनीय अभियंता से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तक को दी है परन्तु कोई सुनने तक को तैयार नहीं है।ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर मुक़दमे में फँसाने की धमकियां निर्माण कर्ता द्वारा दिया जाता है ताकि गुणवत्ता विहीन कार्य की कोई शिकायत न करें और न ही विरोध।
कमाल तो ये है कि निर्माण कार्य कनीय अभियंता के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण और वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के निगरानी में होना है लेकिन कनीय अभियंता को पता ही नहीं है और वार्ड प्रबंधन समिति का सदस्य कौन है खुद सदस्य को भी पता नहीं है कि वह वार्ड प्रबंधन समिति का सदस्य है।

पक्का गली नाली निर्माण कार्य में अनियमितता ,सरकारी राशि का दुरुपयोग शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

ग्राम पंचायत परिहार उत्तरी प्रखंड परिहार ज़िला सीतामढ़ी के वार्ड नं 05 में सात निश्चय योजना  अन्तर्गत पक्का गली - नाली पक्कीकरण कार्य किया गया है जिस में कनीय अभियंता की मिली भगत से प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है ।सोलिंग में पुराने ईंट को उखाड़ कर पुनः उसी ईंट को लगाया गया है बाकी 3क्लास ईंट से सोलिंग की गई और ढलाई में लोकल बालू के साथ पीसीसी का मिश्रण भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं बनाया गया,नाला निर्माण में भी सरिया प्राक्कलन के अनुरूप नहीं दिया गया है।ढलाई की मोटाई भी प्राक्कलन के मुताबिक नहीं की गई है।कार्य स्थल पर योजना से संबंधित सूचना पट  भी प्रदर्शित नहीं किया गया है।घटिया निर्माण कार्य के कारण बरसात का पानी रोड पर ही लगा रहता है।घटिया निर्माण कार्य कर सरकारी राशि का गबन किया गया है जो आर्थिक अपराध के श्रेणी में आता है।राशि निकासी के पश्चात भी आधा अधूरा कार्य किया गया है।पक्का गली नाली का कार्य मुख्य सड़क से लेकर वली अहमद के घर तक किया जाना था परन्तु नहीं किया गया गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की कई बार शिकायत की गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई जब की प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार ने स्वंय स्थलीय जाँच किया था।  यही हाल सम्पूर्ण पंचायत का है।

रविवार, नवंबर 12, 2017

भिस्वा पशु बाज़ार में की जा रही राजस्व ग़बन की जाँच निगरानी से करवाई जाए - राकेश कुमार सिंह


परिहार(सीतामढ़ी)। उत्तर बिहार का मशहूर पशु बाज़ार भिस्वा इन दिनों कृत्रिम घाटे का शिकार हो गया है।इस पशु बाज़ार की नीलामी अस्सी लाख में हुआ करती थी परन्तु वित्तीय वर्ष 2017 - 2018 में स्थानीय पदाधिकारी और पूर्व में बोली में बाज़ार खरीदने वालों ने एक सोची समझी साज़िश के तहत डाक में हिस्सा नही लिया और प्लान के मुताबिक बाज़ार राजस्व वसूली के लिए अंचल कार्यालय परिहार के हवाले हो गया।अंचल कार्यालय परिहार के हवाले होते ही प्रत्येक बाज़ार लाखों की राजस्व देने वाला यह बाज़ार हज़ार और सैकड़ों की राशि पर आ गया है जबकि लाखों की राजस्व वसूली होती है लेकिन दर्ज कम कर सरकारी राजस्व का ग़बन कर लिया जाता है  राकेश कुमार सिंह ने सांसद सह राष्ट्रीय महा सचिव जनता दल यू श्री आर सी पी सिंह को आवेदन देकर निगरानी जाँच करवाने की माँग की है। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2014 -15 में भी यही स्थिति उत्पन्न कर राजस्व ग़बन किया गया था जिसको लेकर बेला थाना काण्ड संख्या -218/14 राजस्व वसूली ग़बन की प्राथमिकी दर्ज है जिसमें तत्कालीन अंचल अधिकारी परिहार, त्रिलोकी राउत, जय प्रकाश और संलिप्त विचौलिया नामजद अभियुक्त हैं।

शुक्रवार, नवंबर 10, 2017

परिहार उत्तरी पंचायत में लाखों रुपए के ग़बन की आशंका, जाँच की माँग

परिहार उत्तरी पंचायत में लाखों रुपए के ग़बन की आशंका, जाँच की माँग


परिहार(सीतामढ़ी)। प्रखण्ड के परिहार उत्तरी में लाखों रुपये के ग़बन की आशंका वक्त की गई है समाज सेवी जनाब मोहम्मद सऊद आलम ने महामहिम राज्यपाल बिहार सरकार को आवेदन देकर जाँच की माँग की है कार्रवाई के लिए 07 नवम्बर 2017 को अनशन भी किया गया था।उन्होंने अपने आवेदन सह ज्ञापन में लिखा है कि पंचायत के मुखिया और मुखिया पति पर अनुसूचित जाति प्रताड़ना अधिनियम के तहत न्याय संगत क़ानूनी कार्रवाई की जाए इन के द्वारा एक साज़िश के तहत राहत राशि से वंचित रखने की कोशिश की गई।
वर्ष 2011से 2017 तक पंचायत में कराए गए कार्यों की जाँच निगरानी से कराई जाए।
घटिया नाला निर्माण की जाँच अभियंताओं की टीम गठित कर की जाए और भुगतान पर रोक लगाया जाए क्योंकि नाला निर्माण में घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया गया है और प्राक्कलन का अनुपालन नही किया गया है और न ही कार्य स्थल पर कार्य का बोर्ड लगाया गया है।
मसहा में घटिया क़ब्रिस्तान घेराबन्दी की निगरानी जाँच हो और अपूर्ण घेराबन्दी को पूर्ण कराया जाए।

वर्ष 2011 से अब तक कबीर अंत्येष्टि के राशि की जाँच कराई जाए कफन की राशि भी मुखिया द्वारा गबन कर मृतक के आश्रित को वंचित रखा गया है।

वर्ष 2012 से अबतक परिहार उत्तरी पंचायत में 13वी,14वी चतुर्थ वित्त, BRGF,योजना अन्तर्गत आवंटित राशि की जाँच कराई जाए।पंचायत को उक्त मदों में क्रमशः 70 लाख,4.50 लाख,3.50 लाख, 14 लाख की राशि पंचायत को मिली मगर पंचायत में सिर्फ दो कार्य 700 फिट का पीसीसी सड़क निर्माण किया गया है और सम्पूर्ण राशि निकाल ग़बन कर ली गई है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1282457992126744&id=100010876661518

Hey! getting into crypto has never been so easy, sign up on CoinSwitch Kuber using my referral. Hurry, first 3 users will get Rs. 50 worth FREE BTC. Link expires in 24 hours https://coinswitch.co/in/refer?tag=stgB

गुरुवार, नवंबर 02, 2017

नाली निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल


परिहार(सीतामढ़ी)। प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत परिहार उत्तरी के ग्राम एकडण्डी में पंचायत के द्वारा नाली निर्माण किया गया है जिस में बड़े पैमाने पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है नाली निर्माण में प्राक्कलन का कोई अनुपालन नही किया गया है और न ही कार्य स्थल पर साईन बोर्ड लगाया गया है ताकि पता चले की कार्य किस मद से हो रहा है और उसकी प्राक्कलित राशि कितने की है कनीय अभियंता और सहायक अभियंता की मिली -भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग कर आर्थिक अपराध किया गया है ग्रामीणों ने जाँच की माँग ज़िला प्रशासन से कर आर्थिक अपराध और सरकारी राशि के दुरुपयोग पर रोक लगाने की गुहार की है।

सोमवार, अप्रैल 17, 2017

विद्यालय भवण निर्माण में अनियमितता

परिहार सीतामढ़ी परिहार गाँधी उच्च विद्यालय परिहार में कार्यालय कक्ष और भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस में प्राकलन का अनुपालन नही कर अनियमितता बरती जा रही है।जब भवन निर्माण में कार्य कर रहे मिस्त्री/मज़दूर से पूछा गया कि बालू और सीमेंट कितना मिलाते हो तो स्पष्ट कहा कि 1/7 के अनुपात में जुड़ाई का कार्य हो रहा है मगर देखने से ऐसा प्रतित नही होता है जुड़ाई का अनुपात कुछ और ही लगता है इतना ही नही जुड़ाई भी सही ढंग से नही किया जा रहा है।निर्माण स्थल पर साइन बोर्ड और प्राक्कलन का भी प्रदर्शन नही किया गया है।ये हाल तब है जब बिहार के माननीय मुख्यमंत्री ताजमहल की तरह भवण निर्माण की कामना रखते हैं 

गुरुवार, दिसंबर 29, 2016

मध्याह्न भोजन योजना के खाद्यान की काला बाजारी,एमडीएम प्रभारी के स्थानांतरण की माँग

एक्शन फ़ॉर जीरो टोलरेंस व महा सचिव जिला जदयू सीतामढ़ी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व अन्य लोगों ने संयुक्त आवेदन ग्रामीण विकास एवंम संसदीय कार्य मंत्री बिहार सरकार पटना को देकर एमडीएम प्रभारी परिहार नन्द किशोर पर एमडीएम के खाद्यान की काला बाजारी करने का आरोप लगा जाँच व स्थानांतरण की माँग की है।उन्होंने आवेदन में लिखा है कि एमडीएम प्रभारी नन्द किशोर गुप्ता आर्थिक रसूख का इस्तेमाल कर परिहार प्रखण्ड में अपनी पदास्थाना करवा लेते हैं क्योंकि परिहार प्रखण्ड के चालीस प्रतिशत इंटीरियर इलाकों में स्थित विद्यालयों में मध्याह्न भोजना का सुचारू रूप से संचालन नही किया जाता है, एमडीएम प्रभारी और प्रधानाध्यापक की मिली भगत से खाद्यान्न का उठाव कर आधा - आधा आपस में बाँट लिया जाता है, प्रखण्ड में ऐसे दस भवनहीन विद्यालय हैं जिसमें काग़ज़ी एमडीएम का संचालन होता है।
उन्होंने आगे लिखा है कि एमडीएम के खाद्यान्न को आसानी से कालाबाज़ारी करने के लिए सुरसंड से सटे गाँव नारफोड़ा में सुरक्षित भंडार केन्द्र बनाया गया है यहाँ से बचे खाद्यान्न को आसानी के साथ सुरसंड बाजार में कालाबाज़ारी कर दी जाती है। श्री सिंह ने एमडीएम प्रभारी को अति शिघ्र स्थानांतरित करने की माँग की है। एमडीएम प्रभारी से उनका अपना पक्ष जानने की कोशिश की मगर उन्होंने अपने सफाई में कुछ नहीं कहा।

गुरुवार, दिसंबर 15, 2016

बी डी ओ परिहार पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए -राकेश कुमार सिंह

एक्शन फ़ॉर जीरो टॉलरेंस के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने अखबारी बयान जारी कर बी डी ओ परिहार निरंजन कुमार पर विभागीय कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से की है उन्होंने कहा कि नरगां पैक्स चुनाव में बी डी ओ के स्तर से अनियमितता बरती गई थी जिस में जाँच पदाधिकारी ने दोषी पाया था।उक्त पैक्स चुनाव में बरती गई अनियमितता की शिकायत जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी से की गई थी जिला पदाधिकारी के आदेश पर तीन सदस्यी टीम ने जाँच किया था जिस का नेतृत्त्व ए डी एम हरि शंकर राम ने किया था और दो पदाधिकारियों बी सी ओ ,बी डी ओ परिहार निरंजन कुमार को दोषी पाया और दोनों पदाधिकारियों पर प्रपत्र' क'गठित कर विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गई थी जिस में बी सी ओ परिहार पर प्रपत्र क गठित कर कार्यवाही तो की जा रही है वहीँ पर बी डी ओ परिहार पर प्रपत्र क गठन की कार्रवाई लम्बित है।