योजनाओं में अनियमितता सरकारी राशि के ग़बन में संलिप्त MGNREGA के दोषी कर्मियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाए :- मुन्ना सिंह

ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के पत्रांक- 218 दिनांक- 20.01.2025  के द्वारा  कार्यपालक पदाधिकारी(पंचायत समिति) – सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड परिहार, ज़िला सीतामढ़ी को प्रखण्ड परिहार के पंचायत स्तरीय योजनाओं में अनियमितता और ग़बन में दोषी पंचायती राज विभाग एवं MGNREGA के सभी दोषी कर्मियों को चिन्हित करते हुए ग़बन की गई राशि की वसूली की कार्रवाई एवं आरोप पत्र गठित कर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया गया था ।

 उक्त आदेश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी(पंचायत समिति)-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार ज़िला सीतामढ़ी द्वारा अनियमितता और ग़बन में शामिल पंचायती राज विभाग के दोषी कर्मियों और जनप्रतिनिधि को चिन्हित कर परिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज  करवाई गई है थी परन्तु MGNREGA के दोषी कर्मियों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है जबकि ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी ने अपने निर्गत पत्र में MGNREGA के दोषी कर्मियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार को दिया था। MGNREGA के दोषी कर्मियों को चिन्हित नहीं कर उन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी के आदेश की अवहेलना है।श्री ठाकुर कुमुद रंजन उर्फ मुन्ना सिंह ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी से अनुरोध किया है कि  प्रखण्ड परिहार अंतर्गत पंचायत स्तरीय योजनाओं के अनियमितता, ग़बन में संलिप्त MGNREGA के सभी दोषी कर्मियों को चिन्हित कर उनपर भी प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी(पंचायत समिति) -सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी परिहार को दिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ