खाद्यान्न लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खाद्यान्न लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, दिसंबर 29, 2016

मध्याह्न भोजन योजना के खाद्यान की काला बाजारी,एमडीएम प्रभारी के स्थानांतरण की माँग

एक्शन फ़ॉर जीरो टोलरेंस व महा सचिव जिला जदयू सीतामढ़ी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व अन्य लोगों ने संयुक्त आवेदन ग्रामीण विकास एवंम संसदीय कार्य मंत्री बिहार सरकार पटना को देकर एमडीएम प्रभारी परिहार नन्द किशोर पर एमडीएम के खाद्यान की काला बाजारी करने का आरोप लगा जाँच व स्थानांतरण की माँग की है।उन्होंने आवेदन में लिखा है कि एमडीएम प्रभारी नन्द किशोर गुप्ता आर्थिक रसूख का इस्तेमाल कर परिहार प्रखण्ड में अपनी पदास्थाना करवा लेते हैं क्योंकि परिहार प्रखण्ड के चालीस प्रतिशत इंटीरियर इलाकों में स्थित विद्यालयों में मध्याह्न भोजना का सुचारू रूप से संचालन नही किया जाता है, एमडीएम प्रभारी और प्रधानाध्यापक की मिली भगत से खाद्यान्न का उठाव कर आधा - आधा आपस में बाँट लिया जाता है, प्रखण्ड में ऐसे दस भवनहीन विद्यालय हैं जिसमें काग़ज़ी एमडीएम का संचालन होता है।
उन्होंने आगे लिखा है कि एमडीएम के खाद्यान्न को आसानी से कालाबाज़ारी करने के लिए सुरसंड से सटे गाँव नारफोड़ा में सुरक्षित भंडार केन्द्र बनाया गया है यहाँ से बचे खाद्यान्न को आसानी के साथ सुरसंड बाजार में कालाबाज़ारी कर दी जाती है। श्री सिंह ने एमडीएम प्रभारी को अति शिघ्र स्थानांतरित करने की माँग की है। एमडीएम प्रभारी से उनका अपना पक्ष जानने की कोशिश की मगर उन्होंने अपने सफाई में कुछ नहीं कहा।