तालिमिमरकज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तालिमिमरकज़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, जनवरी 28, 2017

तालिमी मरकज़ और उत्थान केन्द्र के साथी ध्यान दें

माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार का आठवे चरण का निश्चय यात्रा आज से प्रारम्भ हो गया है। 28 जनवरी को नवादा जहांनाबाद और अरवल, 29 जनवरी को औरंगाबाद,और गया, 30 जनवरी को भोजपुर व बक्सर और 31 जनवरी को गोपालगंज सीवान व सारण में कार्यक्रम है।आप तमाम तालिमि मरकज़ और उत्थान केन्द्र के साथियों से कहना है कि जिला इकाई के माध्यम से अपने माँगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री बिहार को पूरी तैयारी के साथ समर्पित करें और समर्पित माँग पत्र की कॉपी प्रकाशनार्थ प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ज़रूर दें।

आपका

मोहम्मद कमरे आलम
परिहार सीतामढ़ी बिहार

रविवार, जनवरी 15, 2017

तालिमी मरकज़ संघ बेगूसराय जिला इकाई ने मुख्यमंत्री बिहार को सौंपा 12 सूत्री माँग पत्र

बिहार राज्य तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी संघ बेगूसराय जिला इकाई के ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को निश्चय यात्रा के दौरान 12 सूत्री मांगों से सम्बंधित माँग पत्र सौंपा।

तालिमी मरकज संघ की मुख्य माँगें :-

1. मानदेय नही  वेतनमान दिया जाए।
2.विभाग सभी नियुक्त टोला सेवक/शिक्षा स्वयं सेवी को शानाख्ति कार्ड जारी करे।
3.सभी सरकारी छुट्टी के अलावा आकस्मिक अवकास, चिकित्सा अवकाश, विशेषा अवकाश,मेटरनिटी लीव अधिघोषित किया जाए
4.भविष्यनिधि का लाभ लागू करने के साथ 10 लाख रुपये का जीवन बीमा करवाया जाए
5.प्रत्येक सेंटर पर TLM, TLE की राशि बच्चों और प्रशिक्षु महिला के लिए अलग-अलग उपलब्ध कराई जाए।
5.सेवा शर्त, नियमावली का निर्धारण किया जाए ।
6.सेवा पुस्तिका का निर्धारण किया जाए ।
7.मृत्यु उपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ दिया जाए/मृत हो चुके स्वयं सेवक और टोला सेवक के आश्रित को अविलंब चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए ।
8.जन शिक्षा निदेशालय द्वारा छोड़ दिए गए सभी पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेबी और टोला सेवक को अक्षर आॅचल योजना से जोड़ा जाए ।
9.बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में Pre-Primary Education प्रारंभ कर शिक्षा स्वयं सेवी और टोला सेवक को शिक्षक के रूप में समायोजित किया जाए ।
10.नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन की सुविधा के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित किया जाए ।
11.व्यक्तिगत ऋण स्वीकृति का आदेश बैंकों को जारी किया जाए ।
12.लम्बित मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाए ।

रविवार, जनवरी 08, 2017

मोहम्मद रेज़ा बाबु बने मधुबनी जिला तालिमि मरकज़ संघ अध्यक्ष

प्रदेश तालिमि मरकज़ संघ के आला अधिकारियों के मौजूदगी में हरलाखी के युवा मोहम्मद रेज़ा बाबु को इत्तेफ़ाके राय से मधुबनी जिला तालिमी मरकज़ संघ का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया मैं इनको अपनी जानिब से दिली मुबारक बाद देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि इनकी अगुआई में कमिटी मज़बूत से मज़बूत तर होगी और स्वयं सेवी के मसायल का हल बेहतर तरीके से होगा।


शुक्रवार, जनवरी 06, 2017

08 को होगी मधुबनी में तालिमि मरकज़ संघ की बैठक

बिहार राज्य तालिमी मरकज शिक्षा स्वंय सेवक संघ बिहार के जिला इकाई मधुबनी की अहम् बैठक 08/01/17 दिन - रविवार ,समय -सूबह 09 बजे ,स्थान -" होटल वाटिका " संतु नगर चभज्जा मोड़ के पास होगी।उस बैठक में मधुबनी जिला के सभी तालिमी मरकज शि०स्वयं सेवक अपनी उपस्थिति दर्ज करें। बैठक में प्रदेश कमिटी के आला अधिकारियों की भी भाग लेने की संभावना है। मधुबनी जिला इकाई के गठन के साथ साथ विशेष महत्वपूर्ण विषय पर विचार किया जायेगा

बैठक मे प्रदेश कमिटी के मुख्य अतिथि होंगे :
1- मो० अहमद रजा -प्रदेश अध्यक्ष - प०चंपारण -9931495786
2- मो० तारीक अनवर - प्रदेश सचीव - बेगूसराय - 9534364390
3- मो० सुलतान - प्रदेश उपा० - सासाराम -9431283322
4 - मो० मोहसिन अंसारी - प्रदेश उपा० -756493786
5- राजा मुराद -सुपौल - महा सचिव - 970970795
6- वकील अहमद - प्रदेश कोषाध्यक्ष - पं चंपारण - 8969861414
7 - नूजहत जहां - प्रदेश उपा० - सीतामढी -
8 - मो०  अकबर - प्रदेश संगठन पभारी -बेगुसराय - 9534551051 
09 - मो० शमशाद - भागलपुर - प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य - 8864099593
10- मो० नाजीर - प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य - समस्तीपुर -9709426482 .
11 मो० सगीर अंसारी- सीतामढी
12.मो० मारुफ - बेतिया