रविवार, जनवरी 15, 2017

तालिमी मरकज़ संघ बेगूसराय जिला इकाई ने मुख्यमंत्री बिहार को सौंपा 12 सूत्री माँग पत्र

बिहार राज्य तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी संघ बेगूसराय जिला इकाई के ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को निश्चय यात्रा के दौरान 12 सूत्री मांगों से सम्बंधित माँग पत्र सौंपा।

तालिमी मरकज संघ की मुख्य माँगें :-

1. मानदेय नही  वेतनमान दिया जाए।
2.विभाग सभी नियुक्त टोला सेवक/शिक्षा स्वयं सेवी को शानाख्ति कार्ड जारी करे।
3.सभी सरकारी छुट्टी के अलावा आकस्मिक अवकास, चिकित्सा अवकाश, विशेषा अवकाश,मेटरनिटी लीव अधिघोषित किया जाए
4.भविष्यनिधि का लाभ लागू करने के साथ 10 लाख रुपये का जीवन बीमा करवाया जाए
5.प्रत्येक सेंटर पर TLM, TLE की राशि बच्चों और प्रशिक्षु महिला के लिए अलग-अलग उपलब्ध कराई जाए।
5.सेवा शर्त, नियमावली का निर्धारण किया जाए ।
6.सेवा पुस्तिका का निर्धारण किया जाए ।
7.मृत्यु उपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ दिया जाए/मृत हो चुके स्वयं सेवक और टोला सेवक के आश्रित को अविलंब चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए ।
8.जन शिक्षा निदेशालय द्वारा छोड़ दिए गए सभी पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेबी और टोला सेवक को अक्षर आॅचल योजना से जोड़ा जाए ।
9.बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में Pre-Primary Education प्रारंभ कर शिक्षा स्वयं सेवी और टोला सेवक को शिक्षक के रूप में समायोजित किया जाए ।
10.नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन की सुविधा के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित किया जाए ।
11.व्यक्तिगत ऋण स्वीकृति का आदेश बैंकों को जारी किया जाए ।
12.लम्बित मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें