माँग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
माँग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, नवंबर 05, 2022

ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रहने दिया जाए :- मो कमरे आलम

मो कमरे आलम ने ज़िला पदाधिकारी सीतामढ़ी को मेल सन्देश भेज ग्यारहवीं शरीफ़ की छुट्टी को पूर्वत रखने का निदेश ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी को देने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा है कि अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन  2022 राज्यव्यापी कार्यक्रम था। जिसमें मात्र एक महावीरी झंडा के कारण पूरे सीतामढ़ी में मूल्यांकन की तिथि को विस्तारित किया गया था। जिसमें प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने की संभावना थी ।  "ग्यारहवीं शरीफ" मुसलमानों का एक अहम त्यौहार है मगर इस अहम त्योहार का ख्याल न रखते हुए  जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी द्वारा  दिनांक - 07.11.2022 को घोषित अवकाश को रद्द कर किया गया है , जो किसी भी दृष्टिकोण से मुनासिब नहीं है।
 

शुक्रवार, फ़रवरी 23, 2018

बिहार में निवास करने वाले मुस्लिम समुदाय के शैख़, पठान/खान, सय्यद जातियों को ईबीसी श्रेणी में सम्मिलित किया जाये - मोहम्मद कमरे आलम


बिहार में निवास करने वाले मुस्लिम समुदाय के शैख़, पठान/खान, सय्यद जातियों को अतिपिछड़ा वर्ग की श्रेणी में सम्मिलित किया जाये ।
मोहम्मद कमरे आलम ज़िला अध्यक्ष भारतीय माइनॉरिटीज सुरक्षा महासंघ सीतामढ़ी ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार से ,बिहार में निवास करने वाले मुस्लिम समुदाय के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से सबसे अधिक कमज़ोर शैख़, पठान/खान और सय्यद जातियों को EBC श्रेणी में सम्मिलित किया जाय।
" सच्चर कमिटी ने भी ने अपने रिपोर्ट में मुसलमानों की स्थिति के बारे में स्पष्ट लिखा है कि मुसलमानों शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति दलितों से कई गुना बदतर है।"
बिहार में तो अनेक्चर 1 में सम्मिलित मुस्लिम जातियों से भी बदतर हालात शैख़ पठान/खान और सय्यद की हो चुकी है।
""न्याय के साथ विकास "" नीति कार्यक्रम के तहत न्याय करते हुए उक्त मुस्लिम समुदाय के जातियों के साथ न्याय किया जाय और EBC श्रेणी में सम्मिलित करने की माँग की है।


सोमवार, नवंबर 06, 2017

महादेवपट्टी गैस काण्ड में मरे मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ नही मिलना अन्याय है - शम्स शाहनवाज़

Reported by MD DULARE
________________________
परिहार(सीतामढ़ी):- सोमवार को महादेवपट्टी गाँव पहुँच सीतामढ़ी संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह युवा काग्रेंस नेता मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने पीड़ित परिवार से मिल कर हाल जाना व नीजी क्लिनिक मे ईलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। गैस लीकेज में मृत मुकेश पासवान के घर पहुँचें तो उनके परिजनों ने प्रशासन के प्रति नराजगी व्यक्त किया और कहा कि अभी तक गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद  कोई सरकारी सहायता  देने यहाँ तक कि पारिवारिक लाभ भी नही दिया गया ।जबकि विधवा मुनीया देवी पति के याद मे दहाड़ें मार - मार कर रोने लगी रोते रोते बताया कि रविवार को परिहार सीओ किशोर पासवान व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी मिलने आए थे लेकिन उनसे भी अब तक सहायता के नाम पर निराशा ही हाथ लगी है।
शम्स शाहनवाज ने सीओ को फोन लगाया लेकिन मीटिंग मे होने से उनसे बात नही हो पाई ।शम्स शाहनवाज ने प्रशासन से माँग किया है पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर पारिवारिक योजना का लाभ दिया जाय अन्यथा डीएम से मिल कर शिकायत किया जायेगा। मौके पर स्थानीय मुखिया अजय कुमार गौतम ,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष पति सह समाजिक कार्यकर्ता शेखर कुमार ,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मो यूसुफ, गुलाब सिद्दीकी, अनवारुल हक रीजवी,मकसूद  सहित अन्य मौजूद थे।

रविवार, जनवरी 15, 2017

तालिमी मरकज़ संघ बेगूसराय जिला इकाई ने मुख्यमंत्री बिहार को सौंपा 12 सूत्री माँग पत्र

बिहार राज्य तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी संघ बेगूसराय जिला इकाई के ने माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को निश्चय यात्रा के दौरान 12 सूत्री मांगों से सम्बंधित माँग पत्र सौंपा।

तालिमी मरकज संघ की मुख्य माँगें :-

1. मानदेय नही  वेतनमान दिया जाए।
2.विभाग सभी नियुक्त टोला सेवक/शिक्षा स्वयं सेवी को शानाख्ति कार्ड जारी करे।
3.सभी सरकारी छुट्टी के अलावा आकस्मिक अवकास, चिकित्सा अवकाश, विशेषा अवकाश,मेटरनिटी लीव अधिघोषित किया जाए
4.भविष्यनिधि का लाभ लागू करने के साथ 10 लाख रुपये का जीवन बीमा करवाया जाए
5.प्रत्येक सेंटर पर TLM, TLE की राशि बच्चों और प्रशिक्षु महिला के लिए अलग-अलग उपलब्ध कराई जाए।
5.सेवा शर्त, नियमावली का निर्धारण किया जाए ।
6.सेवा पुस्तिका का निर्धारण किया जाए ।
7.मृत्यु उपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ दिया जाए/मृत हो चुके स्वयं सेवक और टोला सेवक के आश्रित को अविलंब चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए ।
8.जन शिक्षा निदेशालय द्वारा छोड़ दिए गए सभी पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेबी और टोला सेवक को अक्षर आॅचल योजना से जोड़ा जाए ।
9.बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में Pre-Primary Education प्रारंभ कर शिक्षा स्वयं सेवी और टोला सेवक को शिक्षक के रूप में समायोजित किया जाए ।
10.नेशनल पेंशन स्कीम के तहत पेंशन की सुविधा के साथ स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित किया जाए ।
11.व्यक्तिगत ऋण स्वीकृति का आदेश बैंकों को जारी किया जाए ।
12.लम्बित मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाए ।

बुधवार, जनवरी 04, 2017

परिहार के सभी पंचायतों को ओडीएफ से आच्छादित किया जाए

परिहार ब्लॉक के 27 पंचायतों में से 13  पंचायतों को ओ डी एफ (open Dedication Free ) के लिए चयन किया गया है ।मोहम्मद सउद आलम ने समाहर्ता सीतामढी से परिहार के सभी पंचायतों को ओडीएफ से आच्छादित करने की माँग की है।क्योंकि परिहार प्रखंड काफी पिछड़ा हुआ है ।

शनिवार, दिसंबर 31, 2016

सीतामढ़ी जिला के 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित, राशि विमुक्त करने की माँग

सीतामढ़ी जिला में वर्ष 2016 जनवरी / जुलाई   से सेवा दे रहे तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित हैं ।30/12/2016 को निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार ने जिला सीतामढ़ी में कार्यरत टोला सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में सितम्बर 2016 से लेकर मार्च 2017 तक की राशि जिला को विमुक की गईं है मगर 2016 में नियोजित और कार्यरत 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय भुगतान राशि विमुक नही किया गया है जिससे शिक्षा स्वयं सेवी में ग़म व गुस्सा की लहर दौड़ गईं है।शिक्षा स्वयं सेवीओं ने 2016 में नियोजित और कार्यरत शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में अविलंब राशि विमुक करने की माँग निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार पटना से की है ।

गुरुवार, दिसंबर 29, 2016

नजीब की गुमशुदगी की सी बी आई जाँच हो

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ ने जे एन यू के छात्र नजीब अहमद के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सी बी आई जाँच की माँग की है।
छात्र संघ ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि स्थानीय पुलिस नजीब के परिजन को न्याय दिलाने के बजाय उन्हें परेशान कर रही है।ए एम यू छात्र संघ के अध्यक्ष फैज़ुल हसन की नुमाइंदगी में यूनिवर्सिटी के सैकड़ो छात्रों ने मंगलवार देर रात परिसर में प्रदर्शन किया।