परिहार धामी टोल से शहरगामा सहजौली धरहरवा होते हुए कटिया बॉर्डर तक REO सड़क का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है।
पुनर्निर्माण कार्य में प्राक्कलन का अनुपालन ठेकेदार के द्वारा नहीं किया जा रहा है श्री राकेश कुमार सिंह पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष जनता दल यू प्रखण्ड परिहार ने बताया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं प्राक्कलन के अनुरूप नहीं किया जा रहा है।प्राक्कलन के अनुसार लेबलिंग करने के बाद 10 इंच मिक्सर जो डालना है उसे नहीं डाला जा रहा है और ढलाई पोषण में 5 इंच ही ढलाई किया जा रहा है कार्य स्थल पर प्राक्कलन प्रदर्शित नहीं किया गया है और न ही उपलब्ध कराया जा रहा है श्री सिंह ने डीएम सीतामढ़ी से माँग किया है कि हो रहे गुणवत्ताविहीन पुनर्निर्माण सड़क कार्य की अपने स्तर से जाँच करवा कर मुनासिब कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
0 टिप्पणियाँ