जन शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जन शिक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, जून 23, 2017

जिला साक्षरता सीतामढ़ी में लाखों रुपये मानदेय राशि का फर्ज़ीवाड़ा कर ग़बन

जिला साक्षरता सीतामढ़ी में लाखों रुपये का फर्ज़ीवाड़ा
--------------
जिला साक्षरता सीतामढ़ी में फ़र्ज़ी 21(इक्कीस) तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी के बैंक खातों में मानदेय राशि हस्तांत्रित कर लाखों रुपये का फर्ज़ीवाड़ा कर ग़बन किया जा रहा है।
मालूम हो कि जिला सीतामढ़ी में जनवरी 2016 में 45 तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी को दो दिवसीय प्रशिक्षण देकर योगदान करवाया गया था और एक तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी के निर्णय के आलोक में 11जुलाई 2016 को योगदान करवाया गया था मगर अब तक इन शिक्षा स्वयं सेवकों को मानदेय राशि का भुगतान नहीं किया गया और वही 21 (इक्कीस) तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवकों को आनन फानन में 29 जुलाई 2016 को योगदान दिखा  कर उन के बैंक खातों में मानदेय राशि भेज कर सरकारी राशि का ग़बन किया जा रहा है।जबकि जानकारों का कहना है कि इन नव नियोजित शिक्षा स्वयं सेवियों के द्वारा संबंधित विद्यालयों में योगदान भी नहीं किया है।

शुक्रवार, जून 09, 2017

प्रखण्ड स्तरीय चक धूम-चक धूम कार्यशाला आयोजित

बिहार।सीतामढ़ी।परिहार प्रखण्ड अन्तर्गत प्रखण्ड स्तरीय चक धूम-चक धूम 2017 समर कैंप के सफल आयोजन के लिए प्रखण्ड संसाधन केंद्र परिहार के प्रशिक्षण कक्ष में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी परिहार राम सेवक राम की अध्यक्षता में  कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक अर्चना कुमारी साक्षर भारत, प्रखण्ड साधन सेवी कौशलेन्द्र कुमार कर्मेन्दु ,शमीम अंसारी, मारूफ आलम, सी आर सी सी इसराफिल अंसारी, बी एम सी मकतब के प्रधानाध्यापक शमीम अंसारी, सहायक फखरुल अंसारी, लेखा समन्वयक दुखा बैठा, टोला सेवक, तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी, पंचायत लोक शिक्षण केन्द्र के प्रेरक आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, जून 01, 2017

टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवी और प्रेरकों का मासिक बैठक आयोजित

सीतामढ़ी/परिहार टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवी और प्रेरकों का संयुक्त मासिक बैठक प्रखण्ड संसाधन केन्द्र परिहार के सभागार में प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए कुमारी ने प्रेरकों को मानदेय भुगतान से संबंधित विवरणी 8जून तक समर्पित करने की बात कही अन्यथा बकाया राशि विभाग से विमुक्त नही की जाएगी।ज़िला स्तरीय पत्र के आलोक में साक्षरता केन्द्रों और और बच्चों का ट्यूशन नियमित रूप से संचालित करने का निदेश दिया अनियमितता की स्थिति में कार्रवाई की बात की गई।निदेशक जन शिक्षा के पत्र के आलोक में ग्रीष्म अवकाश में बच्चों का ट्यूशन 8बजे से10बजे तक संचालित किया जाएगा और साक्षरता केंद्र का संचालन 1बजे से3बजे तक संचालित होगा।बैठक में के आर पी वीरेन्द्र यादव लेखा समन्वयक दुखा बैठा, शिक्षा स्वयं सेवी मोहम्मद कमरे आलम,मोहम्मद हामिद अंसारी टोला सेवक महेन्द्र बैठा प्रेरक विमलेश यादव, लक्ष्मण यादवआदि उपस्थित थे।

सोमवार, मई 29, 2017

योगदान के चौदह माह पश्चात भी तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी को मानदेय भुगतान नहीं, स्वयं सेवी के समक्ष भूख मरी उत्पन्न

सीतामढ़ी/ज़िला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी के निर्णयालोक निर्णय संख्या 40411-00383 व लोक प्राधिकार डी पी ओ साक्षरता सीतामढ़ी के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदादिकारी  साक्षरता सीतामढ़ी के पत्रांक 228 दिनांक 11.07.2016 के आदेशालोक में मोहम्मद कमरे आलम को महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना में तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवी के पद पर योगदान कर कार्य करने का आदेश प्राप्त हुआ। कमरे आलम आदेश का अनुपालन करते हुए समबंधित विद्यालय में दिनांक 11.07.2016 को योगदान कर नियमित रूप से कार्य करना प्रारम्भ कर दिया और कर रहे हैं मगर योगदान के चौदह महीने पश्चात भी मानदेय से वंचित हैं।
मोहम्मद कमरे आलम ने बताया कि मानदेय भुगतान हेतु ज़िला कार्यक्रम पदादिकारी साक्षरता को चार अभ्यावेदन विभिन्न तिथियों में दे चुका हूँ परन्तु अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, मानदेय राशि भुगतान के अभाव में मानसिक रूप से तनाव में रहता हूँ।

मंगलवार, मई 02, 2017

लोक शिक्षा केन्द्रों को गतिशील करने को लेकर बैठक का आयोजन

पंचायत लोक शिक्षा केंद्रों और अक्षर आँचल योजना केन्द्रों को गतिशील और क्रियात्मक रूप देने को लेकर लेकर प्रखण्ड संसाधन केन्द्र परिहार के सभा कक्ष में टोला सेवक, शिक्षा स्वयं सेवी और प्रेरकों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।जिला से आए मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सचिव साक्षर भारत मिशन सीतामढ़ी नागेंद्र पासवान ने विस्तार से चर्चा की।सम्बंधित कार्यरत टोला सेवक और शिक्षा स्वयं सेवी को दो दिन के अन्दर बीस-बीस महिलाओं की सूची जमा करने का निदेश दिया गया ताकि महिलाओं का साक्षरता केन्द्र शुरू करवाया जा सके।उन्होंने ने दस्तावेज़ीकरण पर खासा जोड़ दिया और कहा कि दस्तावेज़ीकरण किसी भी कार्यक्रम की सफलता की रीढ़ होती है।बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम समन्वयक अर्चना कुमारी, लेख समन्वयक दुखा बैठा, के आर पी वीरेन्द्र कुमार, शिक्षा स्वयं सेवी मोहम्मद कमरे आलम, टोला सेवक महेन्द्र बैठा आदि उपस्थित थे।

सोमवार, मार्च 06, 2017

सीतामढ़ी ज़िला के 46 तालिमी मरकज़ शिक्षा स्वयं सेवक मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण भूक मरी के कगार पर

सीतामढ़ी ज़िला के 46 तालिमी मरकज़ के शिक्षा स्वयं सेवी को एक साल से भी ज़्यादा अवधि से जिला साक्षरता द्वारा मानदेय राशि का भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण शिक्षा स्वयं सेवी भूकमर के कगार पर पहुँच गए हैं।मानदेय राशि भुगतान को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीतामढ़ी से लेकर माननीय मुख्यमंत्री बिहार तक गुहार लगाई गई है लेकिन मानदेय भुगतान की दिशा में कोई कार्रवाई होती हुई दिखाई नहीं पड़ रही है।
ज्ञात हो कि 21 फ़रवरी को ज़िला तालिमी मरकज़ एसोसिएशन सीतामढ़ी का सात सदस्यी शिष्टमंडल ज़िला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी से मिल कर मानदेय भुगतान करवाने की अपील की थी।

मालूम हो कि जिला में 29 जुलाई 2016 को योगदान करने वाले 15 शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय राशि भुगतान किया जा रहा है वहीं फरवरी 2016 और 11 जुलाई 2016 में योगदान करने वाले शिक्षा स्वयं सेवी को मानदेय राशि भुगतान से वंचित रखा जा रहा है।

शनिवार, दिसंबर 31, 2016

सीतामढ़ी जिला के 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित, राशि विमुक्त करने की माँग

सीतामढ़ी जिला में वर्ष 2016 जनवरी / जुलाई   से सेवा दे रहे तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी मानदेय से वंचित हैं ।30/12/2016 को निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार ने जिला सीतामढ़ी में कार्यरत टोला सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में सितम्बर 2016 से लेकर मार्च 2017 तक की राशि जिला को विमुक की गईं है मगर 2016 में नियोजित और कार्यरत 46 तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवी का मानदेय भुगतान राशि विमुक नही किया गया है जिससे शिक्षा स्वयं सेवी में ग़म व गुस्सा की लहर दौड़ गईं है।शिक्षा स्वयं सेवीओं ने 2016 में नियोजित और कार्यरत शिक्षा स्वयं सेवी के मानदेय भुगतान मद में अविलंब राशि विमुक करने की माँग निदेशक जन शिक्षा, जन शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार पटना से की है ।

शुक्रवार, दिसंबर 23, 2016

तालिमी मरकज़ के शिक्षा स्वयं सेवी को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाए - संघ

कटिहार। बिहार राज्य तालीमी मरकज शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय प्रांगण में जिलाध्यक्ष मो. मुख्तार आलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष मो. अबूजर, प्रदेश महासचिव मो. तारिक अनवर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो. शमशाद आलम भी मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अगर सरकार तालीमी मरकज शिक्षकों का समायोजन नहीं करते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। सरकार जो वादा किया था जिसमें शिक्षा स्वयं सेवकों, टोला सेवकों आदि का शिक्षक में समायोजन की बात थी, लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर रही है।

सोमवार, फ़रवरी 01, 2016

मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली बिहार में दर्ज शिकायतों कर कारवाई नहीं :-मो○कमरे आलम

हाल मुख्यमंत्री जन शिकायत निवारण प्रणाली का शिकायत पर कोई कारवाई नहीं होती ।
------------------------

माननीय मुख्यमंत्री जी मेरे निम्न आईडी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
(1)99999-0208150104
(2)99999-1701150101
(3)99999-2701150104
2701150104
(4)99999-2801150102
(5)99999-0702150112
(6)99999-0702150112
(7)99999-1802150102
(8)99999-1902150105
(9)99999-1608150114
(10)99999-1009150133
-------------------------

विषय :-पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक को मुख्यमंञी अक्षर आंचल योजना से वंचित रखने के सम्बंध में ।
महाशय,
मैं वैकल्पिक एवं नवाचारी शिक्षा कार्यक्रम, बिहार शिक्षा परियोजना सीतामढ़ी के अन्तर्गत तालिमी मरकज़ केन्द्र प्राथमिक विद्यालय एकडणडी उर्दू कन्या परिहार जिला सीतामढी केन्द्र सख्या 21/परिहार में फरवरी 2010 से शिक्षा स्वयंसेवक के रूप में कार्यरत था 10 दिसम्बर 2012 से सरकार के आदेशानुसार तालिमी मरकज़ का संचालन जन शिक्षा निदेशालय बिहार पटना के अधीन कर मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से जोड़ दिया गया ।
सीतामढी जिला मे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता ने फरवरी 2010 से कार्यरत शिक्षा स्वयंसेवक को जुलाई 2013 मे दो दिवसीय प्रशिक्षण दे कर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना से जोड़ दिए मगर मेरे केन्द्र को (परिहार प्रखणड के सभी केन्द्रों को) बिना किसी कारणों के अवैध राशि नही देने की वजह से छोड़ दिया ।मै कई आवेदन सम्बंधित पदाधिकारियों को दे चुका हूँ मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।मेरे केन्द्र को मुख्यमंत्री अक्षर आॅचल योजना से नही जोड़े जाने की वजह से मेरे समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
अतः कार्रवाई करने की कृपा करें ।

नोट:- अमर जीत सिन्हा प्रधान सचिव के पञांक -13/सा2-18/2012 2670 बिहार सरकार, शिक्षा विभाग पटना ।दिनांक 03/12/12 के मुताबिक पूर्व के उत्थान केंद्र के टोला सेवक एंव तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना में वी○टी○ (शिक्षा स्वयंसेवक ) के रूप में रखना है परन्तु तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सीतामढ़ी असगर अली ने परिहार प्रखणड के तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक को इस योजना से नही जोड़ा ।

विश्वास भाजन
मो कमरे आलम
एकडणडी परिहार सीतामढी
पिन 843324
मो 9199320345

गुरुवार, जनवरी 21, 2016

तालिमी मरकज

पूर्व तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक को मुख्यमंञी अक्षर आंचल योजना से अविलंब जोड़ा जाय ।