शिकायत दर्ज करवाने के पश्चात भी छतिग्रस्त"एकडण्डी इंदरवा "पथ की मरम्मती नहीं

परिहार(सीतामढ़ी)।प्रखण्ड परिहार ज़िला सीतामढ़ी पंचयत परिहार उत्तरी का एकडण्डी इंदरवा पथ काफी दिनों से छतिग्रस्त है ।

सड़क का किनारा टूट चुका है सड़क पर गड्डे बने हुए हैं जिस में नाले और घरों के पाईप का पानी आकर जमा हो जाता है सड़क पर गड्डे और जल जमाव के कारण आवागमन में काफ़ी परेशानी होती है।सड़क मरम्मती के लिए विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर और विभागीय पदाधिकारी को ईमेल से शिकायत पत्र दिया गया परन्तु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिस से अवामों में सरकार के प्रति नाराज़गी बढ़ती जा रही है। मालूम हो कि उक्त पथ ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ