पंसस को मिली हत्या की धमकी
परिहार। प्रखंड मुख्यालय के पंसस मो सउद आलम को अज्ञात नंबर से गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है। धमकी भरे फोन कॉल से पंसस आलम दहशत में हैं। डरे सहमें पंसस ने थानाध्यक्ष को आवेदन दे मामले से अवगत कराते हुए कानूनी कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा की गुहार लगायी है। आलम ने आवेदन में
बताया है कि 12 दिसंबर की रात्रि अज्ञात मोबाइल नंबर 8926059003 से कॉल कर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आलम ने आशंका जतायी है कि मेरे साथ कोई घटना घटित हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ