उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।
पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार सरकार पटना
उक्त ये तीनों चित्र जो देख रहे हैं सीतामढ़ी के परिहार प्रखण्ड मुख्यालय का है इसी मार्ग के किनारे SBI, SBI ATM, MS परिहार,प्रखण्ड संसाधन केंद्र , 10+02 SGH SCHOOL,प्रखण्ड व अंचल कार्यालय थाना और अन्य कार्यालय अवस्थित है लेकिन इस मार्ग को अपने दयनीय हालत में छोड़ दिया गया है।आने - जाने में दुश्वारी की वजह से छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं और नहीं जाते।
मार्ग के पूर्वी किनारे से सड़क के सतह से दो से लेकर ढ़ाई फ़ीट तक लग- भग 68 लाख की लागत से नाली निर्माण करवा दिया गया है जिससे अब पानी सड़क पर ही लगा रहता है और नहर का रूप धारण कर लिया है।पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाए साथ ही साथ मार्ग के सतह से ऊंचा नाली निर्माण कराने वाले तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।मालूम हो कि रुन्नीसैदपुर - भिस्वा पथ वर्ष 2013 में स्टेट हाई वे को हस्तांतरित किया जा चुका है और पथ का ये क्षेत्र भी स्टेट हाई वे के अंतर्गत आता है पथ की मरम्मती, आवागमन सुगम बनाने की ज़िम्मेदारी स्टेट हाई वे की है।
0 टिप्पणियाँ