दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर,ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर बदला गया
परिहार (सीतामढ़ी ):-दैनिक चिंगारी परिहार में प्रकाशित ख़बर का असर परिहार उत्तरी पंचायत के ग्राम एकडंडी में जला ट्रांसफार्मर आज 31/08/2022 को बदल दिया गया है।दैनिक चिंगारी परिहार में 30/08/202022 को दैनिक चिंगारी परिहार ने " ग्राम एकडण्डी के जले ट्रांसफार्मर को अविलम्ब बदला जाए :- मो0 सऊद आलम " शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था विद्युत विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है।
मालूम हो कि 25 परिहार के पंचायत समिति सदस्य -सह- एक्शन फाॅर जीरो टाॅलरेंस परिहार के संयोजक मो○ सउद आलम, महा सचिव मो○कमरे आलम, हम पार्टी के प्रखंड अल्पसंख्यक अध्य्क्ष मो0 मुन्ने सिद्दीकी एवं 25 परिहार के ज़िला पार्षद मो0 आलमगीर ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, प्रधान सचिव, निदेशक सह प्रबंध निदेशक अध्यक्ष विद्युत विभाग बिहार पटना को ईमेल शिकायत कर अविलम्ब ग्राम एकडंडी में जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की थी अन्यथा अंशन की चेतावनी दे रखी थी।
त्वरित कार्यवाही कर जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने को लेकर उक्त सभी व्यक्तियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम एकडण्डी के विधुत उपभोक्ताओं ने इस संवाददाता को बताया कि यह तो तत्काल समस्या का समाधान है ग्राम एकडण्डी में चार वार्डों में मात्र एक ट्रांसफार्मर होने के कारण लोड अधिक पड़ता है इस लिए जब तक दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है यहाँ के उपभोक्ताओं को ट्रांसफार्मर जलने की समस्याओं से जूझना पड़ता रहेगा।उपभोक्ताओं ने विधुत विभाग से माँग किया है कि अज्ञानी विधुत लाईन मैन लाल बाबू को परिहार क्षेत्र से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए और सुयोग्य लाईन मैन को यहाँ पदस्थापित करने के साथ -साथ ग्राम एकडण्डी में दो और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
0 टिप्पणियाँ